हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले ? | How To Take Haldiram Prabhuji Distributorship ?

हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले | How To Take Haldiram Prabhuji Distributorship ?

Table of Content show

दोस्तों , अगर आप एक अच्छे नमकीन और मिठाई कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते है तो आपको बता दूँ की आपके लिए  हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। हल्दीराम प्रभुजी भरोसेमंद कंपनियों में से एक है जो की शुद्ध और स्वादिष्ट नमकीन और मिठाइयों का उत्पादन करती है।वर्त्तमान में हल्दीराम प्रभुजी अपने स्नैक्स आइटम के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप प्रदान कर रही है। इसलिए जो भी हल्दीराम प्रभुजी के साथ काम करना चाहते है और अच्छा मुनाफा कामना चाहते है, उनलोगो के लिए ये एक अच्छा मौका है की हल्दीराम प्रभुजी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेके वयापार शुरू करें। 

हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप

तो आज इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की आप हल्दीराम प्रभुजी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले सकते है ? इसको लेने के लिए आपके पास क्या-क्या दस्ताबेज होना चाहिये? आपके पास कितनी लागत होनी चाहिये और कितना मुनाफा होता है ? और इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने की क्राइटेरिया क्या हैं? दोस्तों हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप अभी के टाइम मैं सब लेना चाहते हैं पर उन्हे इसकी जानकारी नहीं होने के कारन नहीं ले पाते हैं । इसलिये ह्म्म आपको यहाँ पर पूरी जानकारी देंगे, जिससे आपको डिस्ट्रब्यूटरशिप लेने मैं कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

  • हल्दीराम प्रभुजी मुख्य रूप से अपनी गुणवत्ता , स्वाद और श्रेष्ठ पैकेजिंग के लिये परचलित है।
  • यह भारत की विश्वसनीय और पुरानी कंपनी भी है।
  • हल्दीराम प्रभुजी का प्रोडक्ट स्वच्छ रूप से बनाया जाता है ।

और पढ़े : अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले ?

और पढ़े : टाटा 1 mg फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

हल्दीराम प्रभुजी कंपनी डिटेल्स (Company Details of Haldiram Prabhuji) :

चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (CEO) :- Manish Agarwal
वेबसाइट :- https://www.prabhujihaldiram.com/
इन्दुस्ट्री :- फ़ूड |
टाइप :- प्रिवेटली हेल्ड |
फॉउण्डेड :- 1937
रेवेनुए :- ₹ 7130 करोड़
स्पेशलटीएस :- यह नमकीन उत्पाद जैसे चनाचूर, मिश्रण और दालमोठ से लेकर रसगुल्ले, गुलाब जामुन, आदि |

 

हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्यों लेना चाहिये | Why to Choose Haldiram Prabhuji Distributorship :

  • हल्दीराम प्रभुजी विश्वसनीय और पुरानी कंपनी भी है।
  • अभी के समय में बाजारों में हल्दीराम प्रभुजी के प्रोडक्ट्स के मांग बहुत ज्यादा है और यह एक भारतीय कंपनी भी है ।
  • इसके प्रोडक्ट्स  खाने में सभी लोगो को अच्छे भी लगते है और जल्दी ख़राब भी नहीं होते है।
  • हल्दीराम प्रभुजी के सारे प्रोडक्ट्स साफ सफाई को धियान में रखते हुए बनाया जगता है और इसके प्रोडक्ड विश्व के 80 से ज्यादा देशो में सेल होती है ।

हल्दीराम प्रभुजी प्रोडक्ट डिटेल्स | Haldiram Prabhuji Product Details :

हल्दीराम प्रभुजी के बहुत सारी प्रोडक्ट्स है, उनमे से कुछ प्रोडक्ट्स के नाम निचे दिये गये है |

हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप

  • नमकीन |
  • मिठाई |
  • बेकरी |
  • जूस |
  • अचार |
  • त्योहारों के लिया गिफ्ट पैक |

 

हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का क्राइटेरिया (Haldiram Prabhuji Distributorship Taking Criteria) :

  1. आवेदक का उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
  2. आवेदक की योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए |
  3. एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप बिजनेस के क्षेत्र में ज्ञान होना चाहिए।
  4. उनके पास उचित निवेश और उचित स्थान होना चाहिए।
  5. भारत का निवासी होना चाहिए।

हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप में लागत (Haldiram Prabhuji Distributorship Cost) :

यदि आप हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं तो आपको न्यूनतम 2.5 लाख – 3 लाख रुपये की आवश्यकता है और यह आपके क्षेत्र पर भी निर्भर करता है।

  • इसमें आपको कोई सुरक्षा जमा नहीं लगेगा।
  • शुरुआत में आपको लगभग 1.5 लाख का स्टॉक खरीदना होगा।
  • दुकान की लागत / गोदाम की लागत (किराया की लागत आपके स्थान पर निर्भर करती है) |
  • स्टाफ की लागत (न्यूनतम 1-2 होनी चाहिए) |
  • वाहन की लागत (यह किराए पर या खुद की भी हो सकती है) |

अधिक पढ़ें :- एसीसी सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ?

हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जगह की आवश्यकता (Space Requirement for Haldiram prabhuji Distributorship):

हलदरीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप शुरू करने के लिए आवश्यक स्थान लगभग 500-600 वर्ग फुट है। हालाँकि, यदि आप हल्दीराम प्रभुजी के उत्पाद के साथ अन्य FMCG उत्पादों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको अधिक स्थान की आवश्यकता हो सकती है।

  • शॉप :- 100 वर्ग फुट |
  • गोडाउन :- 500 वर्ग फुट |

आप अपनी दुकान और गोदाम दोनों को अलग या एक ही जगह पर रख सकते हैं। लेकिन यह सटीक जगह की आवश्यकता है। हलदरीराम आपको डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए न्यूनतम स्थान प्रदान करेगा।

आवश्यक दस्तावेज (Important Documents):

  • आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड |
  • एड्रेस प्रूफ : बिजली बिल / राशन कार्ड |
  • क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट |
  • फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर |
  • करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक |
  • दुकान समझौता और बिक्री विलेख |
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) |
  • किराया समझौता |
  • जीएसटी नंबर |
  • आउटलेट व्यापार लाइसेंस |
  • खाद्य लाइसेंस |

हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप मुनाफा (Haldiram prabhuji Distributorship Profits & Margin) :

आपका मुनाफा आपके कुल बिक्री पर निर्भर करता हैं । आप जितना ज्यादा बिक्री करेंगे उतना ही ज्यादा आपको मुनाफा होगा, और यदि आपका बिक्री कंपनी के दिए हुए टारगेट से ज्यादा होगी तब कपय आपको और भी ज्यादा मुनाफा देगी। वैसे तो शुरुआत में आपको कोई माहसिक टारगेट नहीं मिलेगा इसलिए आप शुरुवात में आसानी से अपना ग्राहक बना सकते है ।

हल्दीराम प्रभुजी कंपनी के तरफ से आपको लगभग 5% लाभ प्रदान किया जाएगा। और इस कंपनी में बहुत सारी योजनाएं हैं जिससे आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है, जो आपकी बिक्री पर निर्भर करती हैं। लेकिन यह योजना 5-6 महीने बाद शुरू होती है ।

आवेदन कैसे करें हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिया ? (How to Applying for the Haldiram Prabhuji Distributorship)?

हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें:

  • विजिट :- www.prabhujihaldiram.com/
  • ऊपर दिया गये लिंक पे क्लिक करे |

हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आएगा | उस फॉर्म में सभी आवश्यक डिटेल्स भरें।
  • फॉर्म को सबमिट करदे।
  • 2 दिनों के भीतर आपके पास ग्राहक कार्यकारी का कॉल आ जाऐगा।
  • अगर आपको कंपनी के तरफ से कोई कॉल नहीं आता है तब निचे दिया गये मेल या फ़ोन नंबर से संपर्क कर सकते है |

Phone:- 9875611206/9875611111

Email:- feedback@prabhujipurefood.com

हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का प्रक्रिया (Haldiram Prabhuji Distributorship Taking Process) :

  • सबसे पहले आपको अप्लाई करना होगा डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए फिर आपका प्रोफाइल चेक किया जाएगा | उसके बाद आपके पास मेल आएगा ।
  • उसके बाद वे लोग के तरफ से सर्वे किया जाएगा।
  • कुछ समय बाद , यदि आप तैयार होंगे तो प्रक्रिया के लिए आगे भेजा जाएगा ।
  • फिर आपके एरिया मैनेजर आपकी मदद करेंगे, आपका बिज़नेस बैठाने में और दस्ताबेज तैयार करने में।
  • वो लोग आपको ट्रेनिंग देंगे और सेल्स मैन आपके साथ काम करेगा।
  • यह प्रक्रिया में 5 दिन लग जाएगा ।
  • फिर 5-7 दिन में आप अपना हल्दीराम प्रभुजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप शुरू कर सकते है।

संपर्क करें:

Haldiram Bhujiawala Ltd. P-420, Kazi Nazrul Islam Avenue, VIP Main Road, Kolkata – 700 052
EMAIL US: feedback@prabhujipurefood.com

CALL US: 9875611206 / 9875611111

 

Leave a Comment