Exide Battery डीलरशिप कैसे ले ? | Exide Battery Dealership in hindi :
Exide Battery Dealership in Hindi : दोस्तों आजकल लोग नए व्यापार को शुरू करना चाहते है पर नए व्यापार को शुरू करने से पहले यह जरूर सोचना चाहिए की आज के समय में उस व्यापार का मार्किट बहुत डिमांड हो ताकि व्यापार में वृद्धि हो और ज्यादा से ज्यादा से मुनाफा कमा सके। तो मैं आपको बता दूँ की आज के समय में ऑटोमोबाइल बैटरी का व्यवसाय शुरू करना काफी सही रहेगा। क्यूंकि आज के समय में भारत जैसे देशो में ऑटोमोबाइल उद्योग काफी फलफूल रहा है । और सरकार भी (EV सेक्टर) इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा डी रही है ।
तो दोस्तों अगर आप भी किसी बैटरी ब्रांड की डीलरशिप लेके अपना व्यापार शुरू करना चाहते है, तो मैं आपको बता दूँ की Exide Battery Dealership लेकर व्यापार करना एक अच्छा विकल्प होगा । क्यूंकि Exide Battery की डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा है और इस कंपनी के साथ जुड़े हुए सही डीलर लोग इस व्यापार से अच्छा मुनाफा कमा रहे है । Exide Battery Dealership in Hindi
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे की कोई भी व्यक्ति Exide Battery dealership कैसे ले सकता है, कितना इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट मार्जिन होता है, किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है और डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करते है। ये सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।
और पढ़े : Amaron battery का डीलरशिप कैसे ले ? How to get Amaron dealership?
और पढ़े : जे के टायर का डीलरशिप कैसे ले ? How to get JK Lakshmi Tyre dealership?
Exide Battery कंपनी डिटेल्स | Exide Battery Dealership in Hindi :
Website | www.exideindustries.com |
Type | Public compay |
Founded | 1947 |
Headquarters | Kolkata, West Bengal |
Industry | Motor Vehicle Manufacturing |
Company size | 5000-10000+ Employees |
Specialties | Market leader in battery manufacturing in iIndia |
- Exide battery का मुख्यालय कोलकाता वेस्ट बंगाल में है, इस कंपनी की स्थापना 1947 में की गई थी।
- आज के समय में Exide Battery Limited कंपनी भारत में बड़ी बैटरी कम्पन्यियो में से एक है।
- यह कंपनी Automotive and Industrial lead-acid battery बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है, और पूरी दुनिया में यह चौथी सबसे बड़ी कंपनी है जोकि अभी अपना प्रोडक्ट 50 देशो में एक्सपोर्ट करती है।
Exide Battery डीलरशिप के लिए आवश्यकताएं | Exide Battery Dealership Requirements :
- Investment : जैसा की आप जानते है की कोई भी वयापार को शुरू करने में निवेश करना पड़ता ही है। इसलिए Exide बैटरी डीलरशिप वयापार करने के लिए एक अच्छा निवेश करना बहुत आवश्यक है ।
- Land Requirement : दोस्तों अगर आप Exide बैटरी डीलरशिप लेना चाहते है तो आपके पास एक उचित जगह होना चाहिए जिसमे आप ऑफिस और गोदाम बना सके ।
- Document Required : Exide बैटरी डीलरशिप लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज और लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी।
- Worker : इस वयापार में आपके पास शुरुवात में 2-3 कर्मचारी होना चाहिए।
- Vehicle : बैटरी की सप्लाई के लिए आपको गाडी की जरुरत पड़ेगी।
Exide Battery डीलरशिप के लिए आवश्यक जगह |Space Requirement for Exide Battery Dealership :
यदि आप Exide बैटरी डीलरशिप का व्यापार करना चाहते हैं तो आपके पास एक व्यावसायिक दूकान होनी चाहिये जिसकी जगह लगभग 500 से 800 वर्ग फुट होना चाहिए। और अगर आप बैटरी के साथ – साथ अपने दुकान में और भी कोई बैटरी एक्सेसरीज प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है तब आपको और भी बड़े क्षेत्र वाले दुकान की आवश्यकता होगी ।
- दुकान के लिए जगह : 200 से 300 वर्ग फुट ।
- गोडाउन के लिए जगह : 300 से 500 वर्ग फुट।
- कुल जगह : 500 से 800 वर्ग फुट ।
दोस्तों, आप अपना दुकान या गोदाम ऐसी जगह पर ले जहा बैटरी का डिमांड बहुत ज्यादा हो और आप यह भी सुनिश्चित कर ले की आपकी दुकान या गोदाम के आगे पर्याप्त स्थान हो जिससे की माल चढाने और उतरने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।
Exide Battery डीलरशिप के लिए कुल निवेश |Exide Battery Dealership Investment:
- दोस्तों अगर आप Exide बैटरी का डीलरशिप लेना है तो आपको लगभग 20 लाख से 22 लाख रूपये तक का निवेश करना पड़ेगा।
- इसमें आपको सिक्योरिटी मनी 5 लाख से 10 लाख तक का लगता है।
- अगर दुकान आपकी खुद की होगी तब ठीक है नहीं तो आपको दुकान और गोदाम का खर्च लगभग 5 लाख से 6 लाख रुपया पड़ेगा ( दुकान का जगह के अनुसार)।
- दुकान के इंटीरियर का खर्च ।
- मजदूर का खर्च ।
- और दुकान में कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर, और बिलिंग सॉफ्टवेर रखेंगे तो उसका खर्च ।
दोस्तों , अगर आपके पास इतना धनराशि नहीं है तो आपको बता दूँ की भारत सरकार द्वारा एक स्कीम निकली गई है जिसका नाम है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, आप इस योजना के तहत बहुत ही कम ब्याज पर बैंक से लोन ले कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है, बस उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना चाहिए ।
Exide Battery डीलरशिप में मुनाफा |Exide Battery Dealership Profit & Margin:
दोस्तों, Exide बैटरी कंपनी के अलग अलग बैटरी पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन डीलर्स मिलता है। वैसे अगर आप Exide Battery Dealership लेते है तो आपका प्रॉफिट आपके कुल बिक्री पे निर्भर करेगा आप जितना ज्यादा सेल करेंगे आपको उतना ही प्रॉफिट होगा।
और कंपनी के तरफ से सेल टारगेट भी दिया जाता है तो यदि आप कंपनी की मासिक बिक्री टारगेट को पूरा करने में सक्षम होते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से बोनस स्कीम मिलेगा । यह सब योजना 8 से 10 महीने काम करने के बाद शुरू होती है। और अगर आप बिक्री लक्ष्य को पूरा करते है तब आपको और भी ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है।
कंपनी के तरफ से आपको मार्केटिंग में भी सहायता मिलती है जिससे की आपके बिक्री में किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाला है। और आपकी कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाएगी ।
Exide Battery डीलरशिप लेने के लिए जरुरी दस्तावेज |Documents Required for Exide Battery Dealership:
- आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड , पैन कार्ड और मतदाता कार्ड |
- निवास प्रमाण पत्र :- बिजली बिल और राशन कार्ड |
- योग्यता प्रमाण पत्र
- फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर
- जीएसटी नंबर |
- करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक |
- आउटलेट व्यापार लाइसेंस |
- किराया समझौता |
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) |
- दुकान समझौता / बिक्री विलेख |
Exide Battery प्रोडक्ट डिटेल्स |Product Details:
दोस्तों, Exide Company सभी तरह के गाड़ियों की बैटरी के साथ साथ इन्वर्टर और जनरेटर की बैटरी बनती है। कंपनी के प्रोडक्ट निचे दी गई है ।
- Automotive Batteries
- Industrial Batteries
- Inverter Batteries
- Industrial UPS Batteries
- Solar Solution
- Genset Batteries
- Submarine Batteries
- Home UPS System
- E-Rickshaw
Exide Battery डीलरशिप की योग्यता |Eligibility Criteria for Exide Battery Dealership:
- एप्लिकेंट का उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
- आवेदक की योग्यता 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए |
- आवेदक पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाइये |
- आवेदक को बैटरी डीलरशिप व्यवसाय के बारे में जानकारी होना चाहिये |
Exide Battery डलशिप के लिए आवेदन कैसे करे ? |How to apply for Exide Battery Dealership:
दोस्तों Exide बैटरी डीलरशिप (Exide Battery Dealership) लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने Territory Sales Officer से संपर्क करना होगा। एक बार जब एरिया सेल्स मैनेजर आपसे कांटेक्ट कर लेगा तब आगे की सारी प्रक्रिया वो आपको समझा देगा और साथ साथ आपके दुकान के सेटअप और आपके बिज़नेस मैनेजमेंट में आपकी सहायता भी करेगा ।
दोस्तों आप Exide बैटरी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर query form भर के अपने एरिया सेल्स मैनेजर का नंबर प्राप्त कर सकते है। वेबसाइट पे जाने के लिए निचे लिंक दिया हुआ है। उसके बाद आगे का स्टेप निचे दिया हुआ है ।
- वेबसाइट लिंक :- www.exideindustries.com/
- आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आप किसी एक enquire categories को चुन ले।
- उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी जानकारी के साथ भर के सबमिट करना होगा ।
- जब आप ये फॉर्म भर कर सबमिट कर देंगे तब आपको 24 घंटे के भीतर एरिया सेल्स मैनेजर के तरफ से फ़ोन आ जाएगी।
- उसके बाद कंपनी आपके लोकेशन और आपके डाक्यूमेंट्स का जांच करेगी, सब कुछ सही रहने पर फिर आगे की परिक्रिया की जाएगी।
और पढ़े : चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? How to get Chai Sutta Bar Franchise ?
और पढ़े : मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? How to get Momo Nation Cafe Franchise?
Exide Battery कंपनी का कांटेक्ट डिटेल्स |Contact Details:
दोस्तों अगर आपको Exide बैटरी डीलरशिप से सम्बंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप सीधा कंपनी के दिए गए पता पर संपर्क कर सकते है। कंपनी का कांटेक्ट डिटेल्स निचे दिया हुआ है ।
KOLKATA-HQ :
Exide House, 59E, Chowringhee Road, Kolkata-700020
Email : exideindustrieslimited@exide.co.in
Phone no. : +91 332302400, 22832118/50/70
Toll free no. : 18001035454
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको Exide Battery Dealership पर यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ना पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारीपूर्ण लेखों के लिए Business Suru Kare पर विजिट करते रहें, और इसे शेयर भी करे, धन्यवाद् । Exide Battery Dealership in Hindi