एसीसी सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? | ACC Cement Dealership in hindi :
How to apply for ACC Cement Dealership, ACC Cement Dealership in hindi , ACC Dealership Cost :
नमस्कार दोस्तों,आज हमलोग बात करेंगे की अगर आप किसी सीमेंट कंपनी का डीलरशिप ले कर बिज़नेस शुरू करना चाहते है। तो आपके लिए ACC Cement Dealership एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। आप इसका डीलरशिप लेकर महीने का अच्छा कमा सकते है। तो यदि कोई भी व्यक्ति ACC सीमेंट डीलरशिप लेना चाहता है तो हम इस आर्टिकल में ACC Cement Dealership के बारे में विस्तार से बतायेंगे, की आप ACC Cement dealership कैसे ले सकते है, इसमें कितना निवेश करना पड़ेगा, कितना प्रॉफिट मार्जिन होगा, कौन- कौन सी चीजों की जरुरत पड़ेगी ये और इससे जुडी हर बाते जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। ACC Cement Dealership in hindi
- आज इंडिया के अन्दर ACC कंपनी का 10,000 से अधिक डीलरों के साथ बहुत बड़ा नेटवर्क है जिससे यह देश के कोने कोने में अपनी cement सप्लाई कर रही है।
- आज यह कंपनी अडानी समूह का हिस्सा है जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रही है।
- यह इंडिया की पहली ऐसी कंपनी जिसको पर्यावरण द्वारा पुरस्कार दिया गया है क्योकि इस कंपनी के संयंत्रों और खानों के अन्दर ऐसे उपाय और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रखा है जिस से इनके संयंत्रों और खानों से पर्यावरण को कोई नुकसान नही होता है
- तो इस कंपनी के साथ बिज़नस करना बहुत लाभदायक बिज़नस हो सकता है|
कंपनी डिटेल्स | ACC Cement Company’s Detail:
Website | http://www.acclimited.com |
Industries | Building Materials |
Company size | 5001-10,000 employees |
Headquarters | Mumbai, Maharashtra |
Type | Public Company |
Founded | 1936 |
एसीसी सीमेंट डीलरशिप क्यों लेने चाहिए ? | Why to choose ACC Cement dealership?
- एसीसी सीमेंट भारत की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक हैं |
- भारत में उद्योग निर्माण में एसीसी सीमेंट का प्रमुख भूमिका हैं |
- एसीसी भारत का तीसरा सबसे बड़ा सीमेंट कंपनी हैं |
- पूरे देश में इसके पास 17 निर्माण इकाईया , 90 से ज्यादा तैयार मिक्स कंक्रीट प्लांट , 6600 से ज्यादा प्रतिभाशाली कर्मचारी हैं |
- पूरे देश में इसके 50,000 से ज्यादा से ज्यादा डीलरों और खुदरा विक्रेताओं का विशाल वितरण नेटवर्क हैं |
- यह पूरे देश में फैला हुआ हैं |
- इनकी डीलरशिप आप बहुत कम पूंजी से शुरु कर सकते हैं |
- यह अच्छा मुनाफा देता हैं |
और पढ़े :- अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? | How To Get UltraTech Cement Dealership ?
और पढ़े : JSW Cement डीलरशिप कैसे ले ? How to get JSW Cement dealership?
एसीसी सीमेंट प्रोडक्ट डिटेल्स |ACC Cement Product Details:
ACC Cement Dealership in hindi : दोस्तों पोर्टलैंड सीमेंट और रेडी मिक्स्ड कंक्रीट में ऐसीसी सीमेंट भारत का पहला नाम है। देश का सबसे भरोसेमंद नामो में से एक क रूप में पहचाना जाने वाला यह एक उपभोक्ता सुपरब्रांड है, जिसके पास नवीन अनुसंधान और उत्पाद विकास का एक अनूठा ट्रैक रिकॉर्ड है। ब्रांड ACC Cement और Ready mixed Concrete में गुणवत्ता और टिकाऊपन की पहचान है- भारत के लोगो के लिए अपने शहरों, कस्बो , और गॉंवो में घर बनाने के साथ साथ बुनियादी ढांचे और उद्दोग के लिए स्थाई संरचना बनाने के लिए ।
दोस्तों एसीसी सीमेंट कंपनी में बहुत सरे अलग-अलग प्रोडक्ट्स है , साडी प्रोडक्ट की जानकारी लेने के लिए आप इसके वेबसाइट पर विजिट कर सकते है https://www.acclimited.com/products
ऐसीसी सीमेंट डीलरशिप की योग्यता |Basic Criteria for ACC Cement Dealership :
- एप्लिकेंट का उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
- आवेदक की योग्यता 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए |
- आवेदक पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाइये |
- आवेदक को सीमेंट व्यवसाय के बारे में जानकारी होना चाहिये |
एसीसी सीमेंट डीलरशिप में लागत |ACC Cement Dealership Cost :
ACC Dealership Cost : यदि आप एसीसी सीमेंट डीलरशिप का व्यापार करना चाहते हैं तो आपको एसीसी सीमेंट डीलरशिप शुरू करने के लिए लगभग 8-10 लाख रुपये की लागत होना चाहिये |
- डीलरशिप सुरक्षा जमा :- आपको 2-3 लाख जमा करना होगा। अधिकतम आप 5 लाख जमा कर सकते हैं जिसमें कंपनी आपको लगभग 4-5% प्रतिवर्ष ब्याज देगी |
- प्रारंभिक स्टॉक खरीद :- शुरु में आपको कम से कम 2 लाख का लेना होगा |
- दुकान आंतरिक और गोदाम :- 1 से 2 लाख |
- लोडिंग और अनलोडिंग के लिए लेबर (पहले महीने का वेतन) :- 30,000 (तीन व्यक्ति)|
- दुकान और गोदाम की लागत :- यह क्षेत्र या आपकी दुकान के स्थान पर निर्भर करता है।
- डिलीवरी के लिए वाहन :- यदि आवश्कता हैं |
एसीसी सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक जगह |Space Requirement :
यदि आप एसीसी सीमेंट डीलरशिप का व्यापार करना चाहते हैं तो आपके पास एक व्यावसायिक दूकान होनी चाहिये जिसकी जगह लगभग 500 से 600 वर्ग फुट होना चाहिए। और अगर आप ACC सीमेंट के साथ – साथ अपने दुकान में और भी कोई बिल्डिंग मैटेरियल्स को सेल करना चाहते है तब आपको और भी बड़े क्षेत्र वाले दुकान की आवश्यकता होगी ।
- न्यूनतम क्षमता :- 5000 किलोगाराम |
- दुकान :- 100 से 150 वर्ग फुट होना चाहिए |
- गोदाम :- 400 से 500 वर्ग फुट होना चाहिए |
आप दुकान या गोदाम ऐसी जगह पर ले जहा सीमेंट का डिमांड बहुत ज्यादा हो और आप यह भी सुनिश्चित कर ले की आपकी दुकान या गोदाम के आगे पर्याप्त स्थान हो जिससे की माल चढाने और उतरने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।
आवश्यक दस्तावेज़ |Documents Required for ACC Cement Dealership:
- आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड , पैन कार्ड और मतदाता कार्ड |
- निवास प्रमाण पत्र :- बिजली बिल और राशन कार्ड |
- योग्यता प्रमाण पत्र
- फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर
- जीएसटी नंबर |
- करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक |
- आउटलेट व्यापार लाइसेंस |
- किराया समझौता |
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) |
- दुकान समझौता / बिक्री विलेख |
एसीसी सीमेंट डीलरशिप में मुनाफा | ACC Cement Dealership Profit :
- दोस्तों आपका लाभ आपके द्वारा की गयी बिक्री पर निर्भर करता है, आप जितना ज्यादा सेल करेंगे आपको मुनाफा भी उतना ज्यादा होगा।
- फिर भी आपको बता दे की आपको आपके बिक्री पे 3% से 6% तक का प्रॉफिट होगा।
- कंपनी के तरफ से आपको मार्केटिंग में भी सहायता मिलती है जिससे की आपके बिक्री में किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाला है। और आपकी कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाएगी ।
यदि आप कंपनी की मासिक बिक्री को पूरा करने में सक्षम होते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से बोनस मिलेगा । यह सब योजना 6 से 8 महीने काम करने के बाद शुरू होती है। अगर आप बिक्री लक्ष्य को पूरा करते है तब आपको 6% लाभ मार्जिन मिल सकता है । आपको कम से कम प्रति माह 5000 किलोग्राम की बिक्री करनी होगी ।
एसीसी सीमेंट डीलरशिप के लिये आवेदन कैसे करे | How to apply for ACC Cement Dealership ?
How to apply for ACC Cement Dealership : अगर आपको ACC Cement Dealership लेना है तो निचे दिये गए स्टेप फॉलो करे अगर समझने में कठिनाई होती है तब आप निचे दिये गये वीडियो की मदत से अप्लाई कर सकते है |
- Website:- https://www.acclimited.com/contact-us
- सबसे पहले ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करे |
- उसके बाद एक कांटेक्ट उस का फॉर्म खुलेगा ।
- अब इस फॉर्म फॉर्म पर सभी जानकारी भरें।
- उसके बाद फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करें।
- आपको 2-3 दिनों के अंदर कंपनी के मैनेजर का कॉल आएगा |
यदि आपको 2 दिनों के भीतर कंपनी के मैनेजर से कोई कॉल नहीं आती है, तो आप इसके टोल फ्री नंबर : 1800 1033 444 पर कॉल कर सकते है या फिर उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है Official website: Click Here
ACC सीमेंट डीलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले, सुनिश्चित कर ले की आपके क्षेत्र में ACC सीमेंट डीलरशिप के लिए खाली जगह है। क्युकी ऐसे में आपको डीलरशिप मिलने की उम्मीद काम होगी। और अगर आपके क्षेत्र में डीलरशिप के लिए खली जगह है तब आप आराम से अप्लाई कर सकते है ,उसके बाद जब आपके एरिया सेल्स ऑफिसर से आपकी एक बार बात चित हो जाएगी तब वो आपके सीमेंट डीलरशिप की दुकान को अच्छी तरह से खोलने और उसे मैनेज करने में आपका मदद करेगा।
और पढ़े : JK लक्ष्मी सीमेंट डीलरशिप कैसे ले | How to get JK lakshmi Cement Dealership?
और पढ़े : JK Tyre डीलरशिप कैसे ले | How to get JK Tyre Dealership?
एसीसी सीमेंट डीलरशिप के लिये संपर्क करे| ACC Cement Dealership Contact Number :
Corporate Office:
Cement House: 121, Maharshi Karve Road Mumbai – 400 020, India
Phone : +91-22-41593 321 / 66654321
Communications: +91-22-41593253 / 66654253
Marketing: +91-22-41593230 / 66654230
सीमेंट आवश्यकताओं के लिए:
- Eastern India :- shailesh.ambastha@acclimited.com
- Northern India :- narinderkumar.dutta@acclimited.com
- Western India :- navin.malhotra1@acclimited.com
- Southern India :- nihar.parida@acclimited.com
एसीसी सीमेंट डीलरशिप प्राप्त करने की प्रक्रिया | ACC Cement Dealership Taking Process :
- सबसे पहले आपको मैनेजर को अपनी स्टोर की तस्वीर घीच और विवरण भेजनी होगी |
- वे आपके क्षेत्र का ठीक से सर्वेक्षण करेंगे, और आपसे चर्चा करेंगे।
- क्षेत्र प्रबंधक से बैठक के बाद वे तय करेंगे कि वे मंजूर करेंगे या नहीं।
- अगर आपको मंजूरी मिल जाती है तब आपके और कमपनी के बिच समझौता होगा |
- फिर आपके एरिया मैनेजर आपकी मदत करेंगे | आपका बिज़नेस बैठाने में और दस्ताबेज तैयार करने में |
- वो लोग आपको ट्रेनिंग देंगे और सेल्स मैन आपके साथ काम करेगा |
- इस प्रक्रिया में 30 दिन लगते हैं।
- एसीसी सीमेंट डीलरशिप आप 10-15 दिनों के बाद शुरू कर सकते हैं।
एफऐक्यू (FAQ):
Q. एसीसी सीमेंट डीलरशिप व्यवसाय एक अच्छा विचार है या नहीं ?
Ans: हर चीज के दो पहलू होते हैं, एक फायदे और कुछ नुकसान। इसलिए अगर आप अपनी दुकान ऐसी जगह खोल रहे हैं जहां सीमेंट की डिमांड बहुत ज्यादा है तो आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं और कमाई भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए सीमेंट की दुकान खोलने से पहले अपने क्षेत्र में सर्वे कर लें।
Q. एसीसी सीमेंट डीलरशिप लाभदायक है या नहीं ?
Ans: हाँ, यह कंपनी प्रति बोरी पर लगभग 20 से 25 रुपये अधिक लाभ प्रदान करती है। वैसे इस बिजनेस में मार्जिन समय-समय पर बदलता रहता है। और अगर आप सीमेंट डीलरशिप बिजनेस से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो हर सीमेंट कंपनी का एक टारगेट और कोई न कोई स्कीम होती है। इसलिए, यदि आप अपना बिक्री लक्ष्य प्राप्त करते हैं तो आप योजनाओं के लिए पात्र होंगे।
How to apply for ACC Cement Dealership, ACC Cement Dealership in hindi, ACC Dealership Cost : हमें उम्मीद है कि आपको ACC Cement Dealership पर यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ना पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारीपूर्ण लेखों के लिए Business Suru Kare पर विजिट करते रहें।