अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? |How To Get Ambuja Cement Dealership

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? |How To Get Ambuja Cement Dealership in hindi:   

Table of Content show

Ambuja cement dealership in hindi, ambuja cement dealership, How to apply for Ambuja Cement Dealership, Ambuja Cement Dealership Contact Number, ambuja cement dealership Cost :

नमस्कार दोस्तों, आज हमलोग बात करेंगे की अगर आप सीमेंट का डीलरशिप लेकर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो, आपके लिए अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप (Ambuja Cement Dealership) एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। क्युकी अम्बुजा सीमेंट आज के समय में बड़े लेवल पर सीमेंट का उत्पादन करती है और इसके सीमेंट का डिमांड भी बहुत ज्यादा है।

  • अम्बुजा सीमेंट कंपनी हर साल 20 मिलियन टन सीमेंट का निर्माण कर रही है।
  • अम्बुजा सीमेंट कंपनी का प्रोडक्ट बहुत अच्छा होने के कारन अभी इस कंपनी के पास ग्राहकों की कोई कमी नहीं है और कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है इसलिए यह कंपनी और कंपनी से जुड़े लोगो को बहुत फ़ायदा भी हो रहा है।
  • तो यह एक अच्छा अवसर है अम्बुजा सीमेंट कंपनी के साथ जुड़ने का और इसका डीलरशिप लेकर महीने का अच्छा मुनफा कमाने का। Ambuja cement dealership in hindi

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप /Ambuja Cement Dealership

तो यदि कोई भी व्यक्ति अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप लेना चाहता है तो, हम इस आर्टिकल में अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप के बारे में विस्तार से बतायेंगे, की आप अम्बुजा सीमेंट का डीलरशिप कैसे ले सकते है? अम्बुजा सीमेंट का डीलरशिप लेने में कितना पैसा निवेश करना पड़ेगा, और कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। और इसका डीलरशिप लेने में किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी और इससे जुडी हर बात जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंतिम तक पढ़े। Ambuja cement dealership in hindi

अम्बुजा सीमेंट कंपनी का डिटेल्स |Company’s Details:

Website www.ambujacement.com/
Type Public Company
Founded 1984
Headquarters Mumbai  Maharashtra
Industry Building Materials
Company size 10,000 + employees
Specialties  Cement, construction, building materials, sustainability, sustainable development, true value, water positive, CSR, home building solutions, and giant strength.

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप क्यों लेने चाहिए ? |Why to choose Ambuja Cement dealership? 

  • अम्बुजा सीमेंट भारत की लीडिंग सीमेंट कंपनियों में से एक है , यह अडानी समूह का सदस्य है
  • अम्बुजा सीमेंट भारत की विविध टिकाऊ व्यवसायो का सबसे बड़ा और सबसेटेजी से बढ़ने वाला पोर्टफोलियो है ।
  • पूरे देश में इसके पास 6 निर्माण इकाईया , 8 से ज्यादा तैयार मिक्स कंक्रीट प्लांट , 6600 से ज्यादा प्रतिभाशाली कर्मचारी हैं |
  • पूरे देश में इसके 26,000 से ज्यादा रिटेलर और डीलर विक्रेताओं का विशाल वितरण नेटवर्क हैं, जोकि कंपनी के प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट कस्टमर तक पहुंचते है ।
  • यह पूरे देश में फैला हुआ हैं |
  • इनकी डीलरशिप आप बहुत कम पूंजी से शुरु कर सकते हैं |
  • यह अच्छा मुनाफा देता हैं |

इसे पढ़े :- अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? How To Get UltraTech Cement Dealership ?

इसे पढ़े : सिएट टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to get CEAT tyre dealership ?

अम्बुजा सीमेंट के प्रोडक्ट्स |Ambuja Cement Products :

अम्बुजा सीमेंट कंपनी में बहुत सरे अलग-अलग प्रोडक्ट्स आते है जिसके बारे में पूरा डिटेल्स निचे दिया हुआ है :-

  1. अम्बुजा सीमेंट : 
  2. अम्बुजा कवच :
  3. अम्बुजा प्लस :
  4. अम्बुजा कूल वाल्स :
  5. अम्बुजा कपोसम :
  6. अम्बुजा बिल्डकेम :
  7. अम्बुजा पावर सेम :
  8. अम्बुजा रेल सेम :
  9. अलको फाइन :

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप (Ambuja Cement Dealership

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप लेनी की योग्यता |Basic Criteria for Ambuja Cement Dealership :

  • एप्लिकेंट का उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
  • आवेदक की योग्यता 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए |
  • आवेदक पर कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाइये |
  • आवेदक को सीमेंट व्यवसाय के बारे में जानकारी होना चाहिये |

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज़ |Documents Required for Ambuja Cement Dealership :

  • आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड , पैन कार्ड और मतदाता कार्ड |
  • निवास प्रमाण पत्र :- बिजली बिल और राशन कार्ड |
  • योग्यता प्रमाण पत्र 
  • फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर
  • जीएसटी नंबर |
  • करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक |
  • आउटलेट व्यापार लाइसेंस |
  • किराया समझौता |
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) |
  • दुकान समझौता / बिक्री विलेख |

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक जगह |Required Space for Ambuja Cement Dealership :-

यदि आप अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप का व्यापार करना चाहते हैं तो आपके पास एक व्यावसायिक दूकान होनी चाहिये जिसकी जगह लगभग 500 से 600 वर्ग फुट होना चाहिए। और अगर आप अम्बुजा सीमेंट के साथ – साथ अपने दुकान में और भी कोई बिल्डिंग मैटेरियल्स को सेल करना चाहते है तब आपको और भी बड़े क्षेत्र वाले दुकान की आवश्यकता होगी । 

  • न्यूनतम क्षमता :- 5000 किलोग्राम
  • दुकान :- 100 से 150 वर्ग फुट होना चाहिए ।
  • गोदाम :- 400 से 500 वर्ग फुट होना चाहिए।  

आप दुकान या गोदाम ऐसी जगह पर ले जहा सीमेंट का डिमांड बहुत ज्यादा हो और आप यह भी सुनिश्चित कर ले की आपकी दुकान या गोदाम के आगे पर्याप्त स्थान हो जिससे की माल चढाने और उतरने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप में लागत |Ambuja Cement Dealership Cost :

Ambuja cement dealership Cost : यदि आप अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप का व्यापार करना चाहते हैं तो आपको अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप शुरू करने के लिए लगभग 5 लाख से 8 लाख रुपया निवेश करना होगा। और अगर आपके पास इतना धनराशि नहीं है तो आपको बता दूँ की भारत सरकार द्वारा एक स्कीम निकली गई है जिसका नाम है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, आप इस योजना के तहत बहुत ही कम बयाज पर बैंक से लोन ले कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है, बस उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना चाहिए । अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप लेने में जो भी खर्च होता है उसका पूरा डिटेल निचे दिया हुआ है।

  • डीलरशिप सुरक्षा जमा :- आपको 1 से 2 लाख जमा करना होगा | अधिकतम आप 5 लाख जमा कर सकते हैं जिसमें कंपनी आपको लगभग 4-5% प्रतिवर्ष ब्याज देगी |
  • प्रारंभिक स्टॉक खरीद :- शुरु में आपको कम से कम 1 लाख से 1.5 लाख का माल लेना होगा। ( कंपनी शुरू में आपको 100 टन माल लेने के लिए बोलेगा पर आप 300 bags लेके शुरू कर सकते है ) |
  • दुकान आंतरिक और गोदाम :- इसमें आपको 1 से 2 लाख का खर्च आएगा ।
  • लोडिंग और अनलोडिंग के लिए लेबर (पहले महीने का वेतन) :- 21,000 (तीन व्यक्ति के लिए )
  • दुकान और गोदाम की लागत :- दुकान लेने का खर्च आपके दुकान का क्षेत्र या आपकी दुकान के स्थान पर निर्भर करता है।
  • डिलीवरी के लिए वाहन :- यदि आवश्कता हैं |

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप का प्रॉफिट मार्जिन |Ambuja Cement Dealership Profit Margin :

  • दोस्तों आपको ये तो पता ही होगा की सीमेंट का दाम और उसपे मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन हर समय एक जैसा नहीं रहता, कम-ज्यादा होते रहता है।
  • वैसे अगर आप अम्बुजा सीमेंट का डीलरशिप लेते है तो आपका प्रॉफिट आपके कुल बिक्री पे निर्भर करेगा आप जितना ज्यादा सेल करेंगे आपको उतना ही प्रॉफिट होगा ।
  • फिर भी आपको बता दे की आपको आपके बिक्री पे 3% से 8% तक का प्रॉफिट होगा और 10 रुपया से 25 रुपया तक का फ़ायदा प्रति सीमेंट बैग पर होगा
  • कंपनी के तरफ से आपको मार्केटिंग में भी सहायता मिलती है जिससे की आपके बिक्री में किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाला है। और आपकी कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाएगी ।

यदि आप कंपनी की मासिक बिक्री को पूरा करने में सक्षम होते  हैं तो आपको कंपनी की तरफ से बोनस मिलेगा । यह सब योजना 6 से 8 महीने काम करने के बाद शुरू होती है। अगर आप बिक्री लक्ष्य को पूरा करते है तब आपको 6% लाभ मार्जिन मिल सकता है । आपको कम से कम प्रति माह 5000 किलोग्राम की बिक्री करनी होगी ।

यह भी पढ़े : एम आर एफ टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to get MRF tyre dealership ?

यह भी पढ़े : JK लक्ष्मी सीमेंट डीलरशिप कैसे ले? How to get JK Laxmi cement dealership?  

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप के लिये आवेदन कैसे करे | How to apply for Ambuja Cement Dealership ?

How to apply for Ambuja Cement Dealership : अगर आपको Ambuja Cement Dealership लेना है तो आपको सबसे पहले अपने एरिया सेल्स ऑफिसर  (Area sales officer) से संपर्क करना होगा। आप एरिया सेल्स ऑफिसर का नंबर, अम्बुजा सीमेंट कंपनी के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के प्राप्त कर सकते है।

West & South region:

Ambuja House Parimal Cross Roads Ellis Bridge Ahmedabad – 380006

+91-7926400785 / +91-7926400752 / +91-7926564951

North :

Ambuja Cements Limited 228 Udyog Vihaar Phase 1 Gurgaon- 122016

+91-1244531100

East :

Indicon Viva 6th floor, 53A Leela Roy Sarani Kolkata- 700019

+91-3344033900

आप निचे दिये गये वीडियो की सहायता से भी अम्बुजा सीमेंट का डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है। इस वीडियो में अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप लेने की पूरी जानकारी दी गई है ।

और आप अम्बुजा सीमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी कंपनी से डीलरशिप के लिए संपर्क कर सकते है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Website:- Click Here 
  • सबसे पहले ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करे, उसके बाद एक डीलरशिप/ डिस्ट्रीब्यूटरशिप का फॉर्म खुलेगा।

Ambuja Cement dealership in hindi

  • अब इस डीलरशिप फॉर्म पर सभी जानकारी भरें।
  • उसके बाद फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करें।
  • आपको 24 घंटा के अंदर कंपनी के मैनेजर का कॉल आएगा ।

दोस्तों अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले, आप यह सुनिश्चित कर ले की आपके क्षेत्र में अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप के लिए खाली जगह है। क्युकी ऐसे में आपको डीलरशिप मिलने की उम्मीद काम होगी। और अगर आपके क्षेत्र में डीलरशिप के लिए खली जगह है तब आप आराम से अप्लाई कर सकते है ,उसके बाद जब आपके एरिया सेल्स ऑफिसर से आपकी एक बार बात चित हो जाएगी तब वो आपके सीमेंट डीलरशिप की दुकान को अच्छी तरह से खोलने और उसे मैनेज करने में आपका मदद करेगा।

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप के लिये संपर्क करे |Ambuja Cement Dealership Contact Number :

अगर आप अम्बुजा सीमेंट कंपनी से और कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस 8002103311 टोल फ्री नंबर पे कॉल कर सकते है, और निचे इस कंपनी का पता भी दिया हुआ है ।

Corporate:-

Elegant Business Park, Off Andheri Kurla Road,

MIDC Cross Road “B”, Andheri (East)

Mumbai, Maharashtra 400059, India.

Phone no. 022-40667000

Registered :

Ambujanagar, Taluka- kodinar, District.  Gir Somnath, Gujarat

CIN Number: L26942Gj1981PLC004717

Ambuja Cement Dealership in hindi

अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप प्राप्त करने की प्रक्रिया |Ambuja Cement Dealership Taking Process :

  • सबसे पहले आपको मैनेजर को अपनी स्टोर की तस्वीर घीच और विवरण भेजनी होगी  |
  • वे आपके क्षेत्र का ठीक से सर्वेक्षण करेंगे, और आपसे चर्चा करेंगे।
  • क्षेत्र प्रबंधक से बैठक के बाद वे तय करेंगे कि वे मंजूर करेंगे या नहीं।
  • अगर आपको मंजूरी मिल जाती है तब आपके और कंपनी  के बिच समझौता होगा |
  • फिर आपके एरिया मैनेजर आपकी मदत करेंगे | आपका बिज़नेस बैठाने में और दस्ताबेज तैयार करने में |
  • वो लोग आपको ट्रेनिंग देंगे और सेल्स मैन आपके साथ काम करेगा |
  • इस प्रक्रिया में 30 दिन लगते हैं।
  • एसीसी सीमेंट डीलरशिप आप 10-15 दिनों के बाद शुरू कर सकते हैं।

एफऐक्यू (FAQ):

Q. अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप व्यवसाय एक अच्छा विचार है या नहीं ?

Ans: हर चीज के दो पहलू होते हैं, एक फायदे और कुछ नुकसान। इसलिए अगर आप अपनी दुकान ऐसी जगह खोल रहे हैं जहां सीमेंट की डिमांड बहुत ज्यादा है तो आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं और कमाई भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए सीमेंट की दुकान खोलने से पहले अपने क्षेत्र में सर्वे कर लें।

Q. अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप लाभदायक है या नहीं ?

Ans: हाँ, यह कंपनी प्रति बोरी पर लगभग 20 से 25 रुपये अधिक लाभ प्रदान करती है। वैसे इस बिजनेस में मार्जिन समय-समय पर बदलता रहता है। और अगर आप सीमेंट डीलरशिप बिजनेस से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो हर सीमेंट कंपनी का एक टारगेट और कोई न कोई स्कीम होती है। इसलिए, यदि आप अपना बिक्री लक्ष्य प्राप्त करते हैं तो आप योजनाओं के लिए पात्र होंगे।

Ambuja cement dealership in hindi, ambuja cement dealership, How to apply for Ambuja Cement Dealership, Ambuja Cement Dealership Contact Number, ambuja cement dealership Cost :   हमें उम्मीद है कि आपको Ambuja Cement Dealership पर यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ना पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारीपूर्ण लेखों के लिए Business Suru Kare पर विजिट करते रहें धन्यवाद् । 

Leave a Comment