अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले ? |Amul Milk Distributorship Business

अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले ? |Amul Milk Distributorship Business :

Amul Milk Distributorship, Amul Milk Distributorship Business, Amul Milk Distributorsip in hindi, Amul Milk Distributorship Cost :

दोस्तों ,आज हमलोग बात करेंगे की अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले सकते है ? इसको लेने के लिया हमारे पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिये हैं। हमारे पास कितना लागत होना चाहिये, कितना प्रॉफिट होता है और इसके लिए क्या क्राइटेरिया हैं। अमूल मिल्क डिस्ट्रीब्यूटरशिप अभी के टाइम मैं सब लेना चाहते हैं पर उन्हे इसकी जानकारी नहीं होने के कारन नहीं ले पाते हैं। इसलिये ह्म्म आपको यहाँ पर पूरी जानकारी देंगे, जिससे आपको डिस्ट्रब्यूटरशिप लेने में  कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

Amul Milk Distributorshipअमूल कंपनी डिटेल्स |Amul Company Details :

चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (CEO) :- R.S. Sodhi
वेबसाइट :- https://amul.com/
इंडस्ट्री :- Dairy Product Manufacturing (डेरी प्रोडक्ट मनुफैक्चरिंग)
टाइप :- Privately Held
मुख्यालय :- Anand Gujrat
कंपनी साइज :-   1,00,000+ Employees
फॉउण्डेड :- 14 दिसंबर 1946
रेवेनुए :- ₹386+ बिलियन
प्रोडक्ट्स :- Dairy (डेरी)

अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का क्राइटेरिया |Criteria फॉर Distributorship :

  1. एप्लिकेंट को कम से कम उनका उम्र 21 साल होना चाहिये |
  2. आवेदक की योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए |
  3. एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप बिजनेस के क्षेत्र में ज्ञान होना चाहिए।
  4. उनके पास उचित निवेश और उचित स्थान होना चाहिए।
  5. उनके पास बाजार में खुदरा बिक्री के काम के लिए एक वाहन और कर्मचारी होना चाहिए।
  6. भारत का निवासी होना चाहिए।

इसे भी पढ़े: अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते हैं | How to take Amul Parlour franchise :

इसे भी पढ़े : रूपा फ्रैंचाइज़ी कैसे लें | How to take Rupa Franchise ? 

अमूल दूध उत्पाद विवरण |Amul Milk Product Details :

Amul Milk Distributorship, Amul Milk Distributorship Business, Amul Milk Distributorsip in hindi, Amul Milk Distributorship Cost :

अमूल पाऊच सेगमेंट डिस्ट्रीब्यूटरशिप में इसके पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से दो उत्पाद हैं जैसे दूध और दही।

Amul Milk Distributorship

अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप में लागत |Amul Milk Distributorship Cost :

Amul Milk Distributorship Cost : यदि आप अमूल मिल्क डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं तो आपको न्यूनतम 5 लाख – 6 लाख रुपये की आवश्यकता है और यह आपके क्षेत्र में खपत पर भी निर्भर करता है।

  • सिक्योरिटी डिपोसिट : 2 लाख जिसमें कंपनी आपको 5%-6% प्रदान करती है।
  • इनिशियल स्टॉक : आप इस डिस्ट्रीब्यूटरशिप को कम से कम 50,000 से शुरू कर सकते हैं।
  • वाहन की लागत (पूरी तरह से पैक वाहन): 3-4 लाख |
  • दुकान की लागत / गोदाम की लागत (किराया की लागत आपके स्थान पर निर्भर करती है) |
  • स्टाफ की लागत (न्यूनतम 1-2 होनी चाहिए) |
  • अमूल मिल्क कैरेट (आप अपनी जरूरत के हिसाब से कैरेट खरीद सकते हैं) इसकी कीमत 150 रुपये प्रति कैरेट है।

अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जगह की आवश्यकता |Amul Milk Distributor Business:

Amul Milk Distributorship, Amul Milk Distributorship Business, Amul Milk Distributorsip in hindi, Amul Milk Distributorship Cost :

  • दोस्तों अगर आप अमूल मिल्क डिस्ट्रीब्यूटरशिप बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपके पास न्यूनतम स्थान लगभग 300-400 वर्ग फुट होना चाहिए है।
  • हालाँकि, यदि आप अमूल कंपनी के उत्पाद के साथ अन्य FMCG उत्पादों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको अधिक स्थान की आवश्यकता हो सकती है।
  • आप अपनी दुकान और गोदाम दोनों को अलग या एक ही जगह पर रख सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज |Important Documents for Amul milk Distributorship:

  • आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड।
  • एड्रेस प्रूफ : बिजली बिल / राशन कार्ड।
  • क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट (Qualification certificate)।
  • फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर।
  • करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक।
  • दुकान समझौता और बिक्री विलेख (Shop agreement & sale deed) ।
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) .
  • किराया समझौता (Rent agreement)।
  • जीएसटी नंबर (GST no.)।
  • आउटलेट व्यापार लाइसेंस (Outlet trade license)।
  • फ़ूड लाइसेंस (Food License)।

अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप में मुनाफा |Amul Milk Distributorship Margin :

दोस्तों Amul Milk Distributorship Business में मुनाफा आपके बिक्री पर निर्भर करता हैं। आप जितना ज्यादा से ज्यादा सेल करेंगे और ग्राहकों से व्यवहार अच्छा बना के रखने आपका आपको उतना ही प्रॉफिट होगा। फिर भी आपको बता दे की लगभग आपको Amul Milk Distributor बिज़नेस में प्रति लीटर दूध पे 1 रुपया और दही में 1.25 रुपया का मुनाफा होगा ।

  • प्रति कैरट दूध में 12 रुपये का मुनाफा ।
  • प्रति कैरट दही  में 15 रुपये का मुनाफा ।

और दोस्तों आपको बता दूँ की शुरुवात में आपको कंपनी के तरफ से कोई मासिक टारगेट नहीं दिया जाता है और कंपनी के तरफ से आपको मार्केटिंग में भी सहायता मिलती है जिससे की आपके बिक्री में किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाला है। और आपकी कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाएगी। और इस कंपनी में बहुत सारी योजनाएं हैं जो आपकी बिक्री पर निर्भर करती हैं। लक्ष्य की प्राप्ति से आप अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यह योजना 5-6 महीने बाद शुरू होती है।

और पढ़े : JK Lakshmi सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? |JK Lakshmi cement dealership in hindi

और पढ़े : Amaron Battery Dealership कैसे ले ? |How to apply for Amaron Battery dealership ?

आवेदन कैसे करें? |How to Applying for Amul Milk Distributorship Business:            

अगर आपको अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना है तो निचे दिये गया स्टेप फॉलो करे अगर समझने में कठिनाई होती है तब आप निचे दिये गये वीडियो की मदत से अप्लाई कर सकते है |

  • विजिट: https://amul.com/m/talk-to-us
  • ऊपर दिये गया लिंक पे क्लिक करे |
  • उनसे संपर्क करने के लिए नंबर दिया गया है | तो आप उस नंबर पे कॉल कर के सारी जानकारी ले सकते हैं |
  • शुरू में आप इस नंबर पर संपर्क करेंगे तब अगर कॉल कनेक्ट नहीं हुआ तो थोड़ा सबर करे, कॉल कनेक्ट हो जाएगें । और जब एक बार आपका कंपनी से संपर्क तो आपके क्षेत्र प्रबंधक का कॉल आ जाएगा |
  • फिर आपके क्षेत्र प्रबंधक आपका पूरा सहायता करेंगे आपका बिज़नेस शुरू करने में |

अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप कांटेक्ट डीटिल्स |Amul Milk Distributorship Contact Number:  

Amul milk distributorship contact number : दोस्तों अगर आपको अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप के बारे में और कुछ जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए मेल ईद पे मेल कर सकते है है या डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए निचे दिए गए फोन नो। पर कॉल कर के सारा जानकारी ले सकते है। या फिर आप निचे दिए गए कंपनी के एड्रेस पर संपर्क कर सकते है ।

  • Email :- distribution@amul.coop
  • Phone :- 02268526666

Amul Milk Distributorship

अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का प्रक्रिया |Amul Milk Distributorship Business:      

  • सबसे पहले आपको अप्लाई करना होगा डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिया फिर आपका प्रोफाइल चेक किया जाएगा | उसके बाद आपके पास मेल आएगा |
  • उसके बाद वोलोग के तरफ से सर्वे किया जाएगा |
  • कुछ समये बाद , यदि आप तैयार होंगे तो प्रक्रिया के लिया आगे भेजा जाएगा |
  • फिर आपके एरिया मैनेजर आपकी मदत करेंगे | आपका बिज़नेस बैठाने में और दस्ताबेज तैयार करने में |
  • वो लोग आपको ट्रेनिंग देंगे और सेल्स मैन आपके साथ काम करेगा |
  • यह प्रक्रिया में 5 दिन लग जाएगा |
  • फिर 5-7 दिन में आप अपना अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटरशिप शुरू कर सकते है |

Amul Milk Distributorship, Amul Milk Distributorship Business, Amul Milk Distributorsip in hindi, Amul Milk Distributorship Cost :

हमें उम्मीद है कि आपको  Amul Milk Distributorship पर यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ना पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारीपूर्ण लेखों के लिए Business Suru Kare पर विजिट करते रहें धन्यवाद् । 

Leave a Comment