अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते हैं | How to take Amul Parlour franchise :

अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते हैं | How to take Amul Parlour franchise :

Table of Content show

Amul Parlour Franchise in hindi : दोस्तों, अगर आप अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे है तो इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने का निर्णय बहुत सही साबित होगा, क्योकि अमूल कंपनी भारत की प्रसिद्ध और कामयाब कंपनियों में से एक है, और इस कंपनी के द्वारा कई तरह के खाने के उत्पाद बाजार में बेचे जाते है जिसकी  मांग बज़ार में बहुत ज्यादा हैं और यह एक भरोसेमंद कंपनी भी है। अमूल कंपनी अपना फ्रैंचाइज़ी देकर अपने वयापार को और बढ़ाने में लगे होने के साथ साथ लोगो को अच्छा पैसा कमाने का मौका दे रहा है। 

तो आइये इस लेख में हमलोग जानेगे की अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी कैसे लेते हैं? इसको लेने के लिये हमारे पास क्या-क्या दस्ताबेज (documents) होनी चाहिए और इसे लेने में कितना लगत और मुनाफा होता है? Amul Franchise 

अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी / amul parlour franchise

  • अमूल कंपनी की शुरुआत गुजरात राज्य में हुई थी।
  • अमूल कंपनी के फाउंडर का नाम त्रिभुवनदास  पटेल हैं इन्होने अमूल का स्थापना 1946 में किया था।
  • अमूल अपने दुग्ध उत्पाद के लिए प्रसिद्ध हैं और अभी के समय में यह भारत में नंबर 1 दूध उत्पादक कंपनी भी है।
  • अमूल कंपनी ने बहुत कम समय के अंदर ही भारत में डेरी के वयापार में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया था और आज के समय में ये कंपनी भारत में कई तरह के डेरी उत्पादों और FMCG को बेचती है।
  • अमूल कंपनी को ढेरों पुरस्कार प्राप्त हुए  हैं, जैसे की  :- World Dairy Innovation Awards, Finalist in World Beverage Innovation Awards, Srishti Good Green Governance award, etc.

और पढ़े : हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले |How to take Haldiram franchise ?

और पढ़े : रूपा अंडरगार्मेंट्स की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले |How to take Rupa undergarments franchise?

अमूल कंपनी की जानकारी | Company Details :

CEO :- Dr. R S Sodhi
Founder : Tribhuvandas Patel
Founded : 1946
Headquarter : Anand, Gujrat
Type : State Government Cooperative society
website:  www.amul.com/

अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी क्यों लेना चाहिये | Why to Choose Amul franchise :

  • यह एक भरोसेमंद कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट की मांग बज़ार में बहुत ज्यादा हैं। अमूल प्रोडक्ट्स की मांग हमेशा ही बाज़ारो में बानी रहती है, इसके अलावा अमूल कंपनी फ्रैंचाइज़ी के जरिये अपने उत्पादों को देश के हर कोने तक पहुंचने में भी लगी हुई है, ताकि अमूल कंपनी अपने बनाये गए उत्पादों को ज्यादा लोगो तक पंहुचा सके।
  • अमूल कंपनी दावा करता है की, अगर आप अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आप कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। अमूल कंपनी के अनुसार आप इसकी फ्रैंचाइज़ी लेकर आराम से महीने का 50 से 60 हज़ार कमा सकते हैं, लेकिन आपकी कमाई इस बात पे भी निर्भर करती है की आपने किस स्थान पर अमूल कंपनी की फ्रैंचाइज़ी खोली है।
  • अमूल कंपनी ये भी दावा करती है की, अगर आप उनकी फ्रैंचाइज़ी लेते है तो किसी भी व्यक्ति की किसी भी रॉयल्टी का भुगतान या अमूल के साथ कोई राजस्व साझा नहीं करना होगा।

अमूल कंपनी के उत्पाद |Products of Amul franchise:

अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी /amul parlour franchise

मूल कंपनी के कई उत्पाद लोगो द्वारा काफी अधिक इस्तेमाल किया जाता है। अमूल कंपनी के बहुत सारे प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध है। अमूल कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले कुछ प्रोडक्ट्स के नाम निचे दिये गए है :-

  • मक्खन |
  • दूध |
  • पनीर |
  • दूध का पाउडर |
  • घी |
  • दही |
  • चॉकलेट |
  • आइसक्रीम |
  • बेकरी प्रोडक्ट्स |

अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी लेने के मानदंड |Amul Parlour franchise taking Criteria:

  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
  • आवेदक कम से कम 10वी पास होना चाहिये |
  • आवेदक के पास उचित लागत होना चाहिये |
  • आवेदक के पास उचित जगह होना चाहिये |

अमूल फ्रैंचाइज़ी के प्रकार |Types of Amul Franchise :

Amul Franchise के अंतर्गत अमूल कंपनी किसी भी व्यक्ति को अपनी कंपनी का नाम इस्तेमाल करने का अनुमति देती है और उसके बदले में कंपनी उस व्यक्ति से पैसे लेती है।अमूल कंपनी में दो तरह की फ्रैंचाइज़ी हैं,

  1. अमूल प्रीफेयर्ड आउटलेट/ अमूल रेलवे पार्लर/ अमूल क्योस्क
  2. दूसरा अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर  

कोई भी व्यक्ति अमूल कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले सकता है, बस उसके लिए अमूल कंपनी ने फ्रैंचाइज़ी दने के लिए कुछ नियम बनाये है, जिसके आधार पर ही ये कंपनी अपनी फ्रैंचाइज़ी देती है। तो आइये एक एक कर दोनों फ्रैंचाइज़ी के लेने के नियमो को जानते है।

1.अमूल प्रीफेयर्ड आउटलेट/ अमूल रेलवे पार्लर/ अमूल कियोस्क : 

  • अमूल पार्लर खोलने का स्थान (Location for opening Amul  parlour): इस फ्रैंचाइज़ी को आप ऐसे जगहों पर खोल सकते है जहां पर अच्छी मात्रा में लोगो का आना जाना रहता हो। जैसे की स्कूल, शैक्षणिक संस्थान, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों के आस पास या बाजार में, ऐसे स्थानों पर अमूल पार्लर की फ्रैंचाइज़ी खोलना अच्छा होगा क्युकी इस जगहों पर भीड़-भाड़ बहुत  होती है। अमूल कंपनी भी इन्ही जगहों पर अपनी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी खोलने की सलाह देती है।
  • अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए कितना बड़ा दुकान होना चाहिए (Space Requirement): अगर आप अमूल पार्लर की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको इस फ्रैंचाइज़ी को खोलने के लिए एक दुकान की जरुरत पड़ेगी। दुकान अगर आपका खुद का है तो ज्यादा अच्छा है नहीं तो आपको एक दुकान किराये पर लेना होगा और उस दुकान का जो क्षत्रफल है वो काम से काम 100 वर्ग फुट से लेकर 150 वर्ग फुट तक होना चाहिए। इसलिए दुकान किराये पर लेते समय आप ये बात का धियान रखे की उस दुकान का एरिया अमूल कंपनी द्वारा निर्धारित किये गए एरिया के जितना ही हो।
  • कितना निवेष करना होगा (Investment): अमूल की इस फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको केवल 2 लाख रूपये निवेष करना होगा । 2 लाख रूपये में से आपको 25 हजार रुपया गैर वापसी ब्रांड सुरक्षा के तोर पर आपसे अमूल कंपनी द्वारा लिया जाता है। और उसके बाद दुकान के रेनोवेशन करवाने और उपकरण को खरीदने पर आपका 1 लाख 75 हजार रुपये तक का खर्च होगा । इस प्रकार से अमूल की इस फ्रैंचाइज़ी को लेने में आपको कुल 2 लाख रूपये के आस पास खर्च आता है।
  • मुनाफा और कमिशन (Profits & Margin): वैसे तो अमूल आउटलेट / अमूल पार्लर या कियोस्क के द्वारा बेचे जाने वाले अमूल के प्रोडक्ट्स पर अलग अलग तरह के कमिशन मिलता है जैसे की अगर आप पाउच मिल्क बेचते है तो आपको 2.5% का कमिशन मिलता है , मिल्क प्रोडक्ट पर आपको 10% का कमिशन मिलेगा और इसके साथ साथ अमूल कंपनी की आइसक्रीम बेचते है तो आपको इस पर 20% का प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा।

2.अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर :

  • आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर एक तरह का दुकान होता है जिसमे बहुत प्रकार के आइसक्रीम की बिक्री होती है।
  • इस तरह के पार्लर में, कोई भी व्यक्ति अपने पसंद की आइसक्रीम को कप या कोन (cup या cone) में खरीद का उसे उसी दुकान में बैठ कर खा सकता है।
  • आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर में आइसक्रीम के अलावा शेक्स, पिज़्ज़ा, सैंडविच, बर्गर, हॉट चॉकलेट ड्रिंक, और कॉफ़ी की बिक्री होती है।
  • अमूल आइस स्कूपिंग पार्लर वैसे जगह में खोला जाता है जहाँ बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ हो जैसे की रेलवे स्टेशन, मार्केट्स, स्कूल-कॉलेज या हॉस्पिटल के नजदीक।
  • अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर को खोलने के लिए काम से काम 300 से 350 वर्ग फुट जगह की जरुरत होती है ।
  • अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर खोलने के लिए आपको 6 लाख के आस पास कुल लागत लगता है । जिसमे की आपका 50 हजार रुपया सिक्योरिटी डिपॉजिट्स के तोर पे लगता है और ये डिपॉजिट्स नॉन-रिफंडेबल होता है ।

अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी लागत |Amul Parlour franchise Cost :

Amul Franchise Cost :

  • यदि आप अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको बता दूँ की अगर आप अमूल प्रीफेयर्ड आउटलेट खोलते है तो आपको 2 लाख रूपये का लागत लगेगा।
  • और अगर आप अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर खोलते है तो आपको 5-6 लाख रूपये का लागत लगेग। 

अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी के लिए जगह की जरुरत |Required Space :

  • अगर आप अमूल प्रीफेयर्ड आउटलेट खोलना चाहते है तो आपको 100 वर्ग फुट से 150 वर्ग फुट जगह की जरुरत होगी ।
  • और यदि आप अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर खोलना चाहते है तो आपको 300 वर्ग फुट से लेकर 350 वर्ग फुट जगह की जरुरत होगी।

अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज |Important documents :

Amul Parlour Franchise लेने के आपको मुख्य रूप से 3 तरह के दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है जो की निचे दी गई हुई है ।

*व्यक्तिगत दस्तावेज:

  • आई डी प्रूफ: आधार कार्ड , पेन कार्ड , वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ।
  • एड्रेस प्रूफ : इलेक्ट्रिसिटी बिल / राशन कार्ड ।
  • फोटोग्राफ, ईमेल आईडी , फ़ोन नंबर ।
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट ( दशवी और बारहवीं )
*संपत्ति दस्तावेज :
  • सभी संपत्ति दस्तावेज।
  • लीज एग्रीमेंट।
  • सेल डीड।
  • एन ओ सी (N.O.C.)
*बिज़नेस दस्तावेज :
  • जी ऐस टी नंबर (GST no.)
  • रजिस्ट्रेशन नंबर।
  • फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स।

और पढ़े : टाटा 1mg फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | How to take Tata 1mg Franchise ?

और पढ़े : अमूल दूध का डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले | How to take Amul Milk Distributordhip?

अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करे |How to apply for the Amul Parlour franchise :  

निचे दी गई इस वीडियो में अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी लेने की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई गई है । तो आप इस वीडियो के माधयम से भी अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी लेने की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप अमूल के कस्टमर केयर से सीधा संपर्क कर सकते है, संपर्क करने की जानकारी निचे दी गई है ।

अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी / amul parlour franchise

Amul Parlour Franchise in hindi :आशा करता हूँ  की आपको इस पोस्ट से Amul Parlour Franchise के बारे में पूरी जानकरी मिल गयी होगी तो अगर आपको अच्छा लगा तो आप मेरे इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर करे, धन्यवाद् ।

1 thought on “अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते हैं | How to take Amul Parlour franchise :”

Leave a Comment