अपोलो टायर डीलरशिप कैसे ले | How to take Apollo Tyre Dealership ?

अपोलो टायर डीलरशिप कैसे ले | How to take Apollo Tyre Dealership ?

Apollo Tyre Dealership in hindi, Apollo tyre dealership cost : आज के समय में लगभग हर घर में एक गाड़ी तो होता ही है जिसमे हर 1 साल में एक बार गाड़ी का टायर बदलना पड़ता ही है । और हर कोई चाहता है की कोई अच्छा टायर लगाए जो सस्ता भी हो और ज़्यदा दिन भी चले। तो अपोलो कंपनी  की टायर भी बहुत अच्छी होती है जो बहुत दिन तक चलता भी है । जिसे इंडियन रोड के तरीके से डिज़ाइन किया गया है जिसपे अच्छा परफॉर्म कर सके।

तो आज मै इस आर्टिकल में बताऊंगा की आप कैसे Apollo Tyre Dealership ले कर अपना बिज़नेस कर सकते है। उसके साथ-साथ इसमें कितना इन्वेस्टमेंट करना होता है और कितना कमा सकते है,और इसके लिए apply  कैसे करे ?

apollo tyre dealership/अपोलो टायर डीलरशिप/

और पढ़े : सीएट टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to take CEAT Tyre dealership?

और पढ़े : अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? How to get Ambuja Cement Dealership?

अपोलो टायर कंपनी डिटेल्स |Apollo Tyre Company details :

Website : https://www.apollotyres.com
Industries : Motor Vehicle Manufacturing
Chairman and CEO : Onkar Singh Kanwar
Founded  : 1972
Headquarter  : Gurgaon , Haryana
Company Size  : 10,000+ employees
Type : Public  Company
Specialties  : Passenger car tyres, Truck-Bus Tyres, Two Weelers tyres and Off Highway Tyres

हमें अपोलो टायर डीलरशिप क्यों लेनी चाहिए |Apollo Tyre Dealership in hindi :

  • सबसे पहली बात अपोलो टायर भारत का चौथा सबसे बड़ा कंपनी है।
  • यह अपने गुणवत्ता और मजबूती के लिये जाने जाते हैं ।
  • यह सभी गाड़ियों के टायर बनाते है ।
  • इसके गृप बहुत अच्छे होती है ।
  • यह सबसे ज्यादा बिकने वाली टायर भी है भारत में और अपोलो की टायर लम्बे समय तक भी चलती है।
  • अपोलो के टायर अभी के समय में 130 से ज्यादा देशो में बिकती है और जितने भी लोग अभी के समय में अपोलो टायर डीलरशिप का बिज़नेस कर रहे वो अभी के समय में अच्छे मुकाम पे है।
  • इसकी डीलरशिप लेके आप महीने के 50 से 60 हज़ार आराम से कमा सकते है ।

अपोलो टायर प्रोडक्ट डिटेल्स | Apollo Tyre product Details:

Apollo tyre dealership /अपोलो टायर डीलरशिप

कंपनी अपने उत्पादों को 2 ग्लोबल ब्रांडो अपोलो और वृडेस्टीन (Apollo and Vredestein) के तहत अपना मार्केटिंग करती है। और इसके प्रोडक्ट 100 से अधिक देशो में उपलब्ध है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Passenger car, SUV, MUV, Light truck, Truck-Bus, Two wheeler, Agriculture, Industrial, bicycle, और Off road Tyres, और रीट्रेडिंग सामग्री और टायर की पूरी श्रंखला शामिल है।

अपोलो टायर डीलरशिप लेने की योगयता | Basic Criteria For Apollo Tyre Dealership :

Apollo Tyre Dealership लेने के लिए कंपनी ने डीलरशिप लेने की कुछ योगयता को राखी है जोकि निचे दी गई है। अगर आपको अपोलो टायर की डीलरशिप लेना है तो आपके पास ये साडी योगयता होनी चाहिए। 

  • आवेदक का उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
  • आवेदक कम से कम 10वी पास होना चाहिये |
  • उसके ऊपर कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिये |
  • जो व्यक्ति लेना चाहते हैं, उनके पास अच्छा पैसा होना चाहिये । जिससे वो अपने काम को अच्छा से चला सके और मुनाफा कमा सके।
  • आवेदक को टायर सेलिंग के बारे में जानकारी होना चाहिये। ( अगर उनके पास जानकारी नहीं हैं तब अपने नज़दीकी अपोलो टायर शॉप जा के बात कर सकते हैं)|

अपोलो टायर डीलरशिप लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज | Documents Required for Apollo Tyre Dealership:     

दोस्तों अपोलो टायर डीलरशिप (Apollo Tyre Dealership) लेने के लिए जो-जो दस्ताबेज निचे दिये गये हैं वो आपके पास होना आवश्यक हैं अगर ये सब दस्तावेज आपके पास नहीं है तो आपको डीलरशिप लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा । और अगर यह सब दस्ताबेज आपके पास नहीं हैं तब आप सबसे पहले सारा दस्तावेजों को तैयार करवा ले ।

  • आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड , पैन कार्ड और वोटर कार्ड |
  • निवास प्रमाण पत्र :- बिजली का बिल और राशन का कार्ड |
  • फोटोग्राफ, ईमेल, मोबाइल नंबर |
  • जीएसटी नंबर |
  • करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक |
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट |
  • रेंट एग्रीमेंट |

अपोलो टायर डीलरशिप लेने के लिए जगह की आवश्यकता | Space Requirement For Apollo Tyre Dealership :

Apollo Tyre Dealership शुरू करने के लिये आपके पास कम से कम 800 वाग फुट से 1200 वर्ग फुट होना चाहिये | आप इसके साथ एक्सेसरीज भी बेचना चाहते हो तब आपको अधिक जगह की आवश्कता पड़ेगी |

  • दुकान के लिये आपके पास 100 से 200 वर्ग फुट जगह होना चाहिये |
  • गोडाउन के आपके पास 300 से 500 वर्ग फुट जगह होना चाहिये |
  • व्हील बैलेंसिंग के लिए आपके पास 400 से 500 वर्ग फुट जगह होना चाहिये | 

दोस्तों यहाँ पर मैं आपको एक बात बता देना चाहता हु की व्हील बैलेंसिंग का काम शुरू करने की अनुमति आपको कंपनी तब तक नहीं देती है। जब तक की आप 6 से 8 महीना काम नहीं कर लेते है ।

अपोलो टायर डीलरशिप लागत | Apollo Tyre Dealership Cost :

Apollo Tyre Dealership Cost : दोस्तों Apollo Tyre Dealership लेने में कुल कितनी लागत लगती हैं, उसपे हमलोग बात करेंगे । यदि आप अपोलो टायर डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम  25 लाख से 30 लाख रुपये की आवश्यकता है और यह आपके क्षेत्र पर भी निर्भर करता है।

  • यह आप पर निर्भर करता हैं की आप इस डीलरशिप को किस स्तर पे खोलना चाहते हैं |
  • दुकान का भाड़ा / गोडाउन का भाड़ा |
  • आप कैसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करते हैं और आपको अंदर का डिज़ाइन कंपनी के तरफ से मिलेंगे |
  • कंप्यूटर/ लैपटॉप, प्रिंटर, बिलिंग सॉफ्टवेयर और आदि |
  • मजदूरी |
  • गारी का भारा ( अगर जरुरत हुआ तब )|
  • सुरक्षा जमा :- 5 लाख से 10 लाख |

अगर आपके पास इतनी बड़ी धन राशि नहीं है तो आपको बता दे की भारत सरकार द्वारा एक स्कीम चलाई गई है जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है, इसके अंतर्गत आप कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद काम ब्याज पर भारत सरकार द्वारा बैंक से लोन मिल जायेगा और आप अपना व्यापार आसानी से शुरू कर सकते है 

अपोलो टायर डीलरशिप मुनाफा | Apollo  Tyre Dealership Profit Margin :

दोस्तों अपोलो टायर डीलरशिप में आपका मुनाफा आपके कुल बिक्री पे निर्भर करता है और आप जिस तरह से अपने ग्राहक को डील करेंगे इस बात पर भी निर्भर करता है। तो आप जितना ज्यादा से ज्यादा सेल करेंगे आप उतना ही ज्यादा मुनाफा कमाएंगे। और आप इस बिज़नेस में आप ज्यादा से ज्यादा 10 % प्रॉफिट मार्जिन तक की उम्मीद रख सकते हैं । कंपनी के तरफ से आपको सेल टारगेट  दिया जाएगा अगर आप पूरा कर लेते हैं तब आपको ज्यादा मुनाफा होगा । लेकिन यह स्कीम 6 से 10 महीने हो जाने पर ही शुरू होती हैं |

दोस्तों अगर आप किसी भी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करते है तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है अगर वह कंपनी लगातार प्रॉफिट में चल रही हो तब। तो मैं यह बता दूँ की अपोलो टायर कंपनी यहाँ दवा करती है की जो भी इसकी फ्रैंचाइज़ी लेगा वो 2 से 3 साल में अपना कुल निवेश की लागत को पूरी कर लेगा और महीने के लाखो कमा सकता है।

अपोलो टायर डीलरशिप के लिया आवेदन कैसे करे | How To Apply For Apollo Tyre Dealership ?

दोस्तों अपोलो टायर डीलरशिप (Apollo Tyre Dealership) लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा। वेबसाइट पे जाने के लिए निचे लिंक दिया हुआ है उस लिंक पे Click करने के बाद आप इसके होमपेज पर पहुँच जायेंगे। उसके बाद आगे का स्टेप निचे दिया हुआ है ।

  • वेबसाइट लिंक :- https://www.apollotyres.com
  • होमपेज पर आपको Business Opportunity  का ऑप्शन दिखेगा इस्पे क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसको अपनी जानकारी के साथ भर के सबमिट करना होगा ।
  • अब उनके तरफ से आपको 24 घंटे के भीतर उनकी तरफ से फ़ोन आ जाएगी।
  • उसके बाद कंपनी आपके लोकेशन और आपके डाक्यूमेंट्स का जांच करेगी, सब कुछ सही रहने पर फिर आगे की परिक्रिया की जाएगी।

अपोलो टायर डीलरशिप (Apollo Tyre Dealership) लेने की सारी जानकारी निचे दी गई वीडियो में भी है अगर आप चाहे तो  इस वीडियो के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

और पढ़े : अल्ट्राटेक सीमेंट का डीलरशिप कैसे ले ? How to take Ultra tech Cement Dealership?

और पढ़े : अमूल दूध का डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले ? How to take Amul Milk Distributorship?

अपोलो टायर का कांटेक्ट डिटेल्स | Apollo Tyre Contact Details :

Regional Headquarters

Apollo Tyres Ltd

7 Institutional Area,

Sector 32- Gurgaon 12001 India.

  • Phone no. +91 1242721000
  • For Emergency Tyre Purchase need – 18001027250
  • For Complaints and Queries – 18002127070
  • Email id : apollodirect@apollotyres.com

Apollo Tyre Dealership in hindi, Apollo Tyre Dealership Cost : दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको इस आर्टिकल में अपोलो टायर्स डीलरशिप Apollo Tyre Dealership से जुडी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर आपको यह पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा तो आप इसे शेयर जरूर करे , धन्यवाद् .

2 thoughts on “अपोलो टायर डीलरशिप कैसे ले | How to take Apollo Tyre Dealership ?”

Leave a Comment