ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप कैसे ले ? |Bridgestone Tyre Dealership Apply :
Bridgestone Tyre Dealership in hindi, Bridgestone Tyre Dealership investment, Bridgestone Tyre Dealership Apply :
दोस्तों आज के समय में लगभग हर किसी के घर में एक गाड़ी तो होता ही है, जिसमे हर 1 साल में एक बार गाड़ी का टायर बदलना पड़ता ही है, और हर कोई चाहता है की कोई अच्छा टायर लगाए जो सस्ता भी हो और ज़्यदा दिन भी चले। तो मैं आपको बता दूँ की ब्रिजस्टोन टायर कंपनी की टायर भी बहुत अच्छी होती है जो बहुत दिन तक चलता भी है । जिसे इंडियन रोड के तरीके से डिज़ाइन किया गया है जिसपे अच्छा परफॉर्म कर सके। Bridgestone Tyre Dealership in hindi
तो दोस्तों अगर आप कोई टायर डीलरशिप बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो मैं आपको बता दूँ की आज के समय में ब्रिजस्टोन टायर कंपनी दुनिया में टायरों का सबसे बड़ी निर्माता है , जिसपे लोगो का बहुत विश्वास है और लोगो द्वारा ब्रिजस्टोन टायर ही सबसे ज्यादा ख़रीदा जाता है। तो अगर आप ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप बिज़नेस शुरू करते है तो आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है।
दोस्तों आप Bridgestone Tyre Dealership in hindi में सारा जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े क्युकी आज मै इस आर्टिकल में Bridgestone Tyre Dealership hindi में बताऊंगा की आप कैसे ब्रिजस्टोन टायर का डीलरशिप ले कर अपना बिज़नेस कर सकते है। उसके साथ-साथ इसमें कितना investment करना होता है और कितना profit कमा सकते है,और इसके लिए apply कैसे करे ?
और पढ़े : सीएट टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to take CEAT Tyre dealership?
और पढ़े : अपोलो टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to get Apollo Tyre Dealership?
ब्रिजस्टोन टायर कंपनी डिटेल्स |Bridgestone Tyre Company Details:
Website : | https://www.bridgestone.co.in |
Industries : | Motor Vehicle Manufacturing |
Founder : | Shojiro Ishibashi |
Founded : | 1931 |
Headquarter : | Pune , Maharashtra |
Company Size : | 18,000+ employees |
Type : | Private Company |
Specialties : | Passenger car tyres, SUV & CUV Tyres |
- दोस्तों ब्रिजस्टोन कंपनी एक जापानी इंटरनेशनल ऑटो और ट्रक पार्ट्स के निर्माता है।
- इस कंपनी की स्थापना शोजीरो इशिबासी द्वारा जापान के फुकुओके के कुरुर शहर में सन 1931 में की गई थी।
- आज के समय में ब्रिजस्टोन टायर बहुत ही लोकप्रिय है, कंपनी के पास बहुत बड़ा कस्टमर बेस है और इस कंपनी के प्रोडक्ट्स बहुत सारे देशो में सेल हो रही है ।
हमें ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप क्यों लेनी चाहिए ?| Bridgestone Tyre Dealership :
- सबसे पहली बात ब्रिजस्टोन टायर भारत में बहुत ज्यादा बिकने वाली टायर कंपनी है।
- यह अपने गुणवत्ता और मजबूती के लिये जाने जाते हैं ।
- यह सभी गाड़ियों के टायर बनती है ।
- इसके गृप बहुत अच्छे होती है ।
- और ब्रिजस्टोन की टायर लम्बे समय तक भी चलती है।
- ब्रिजस्टोन के टायर अभी के समय में 130 से ज्यादा देशो में बिकती है और जितने भी लोग अभी के समय में ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप का बिज़नेस कर रहे वो अभी के समय में अच्छे मुकाम पे है।
- इसकी डीलरशिप लेके आप महीने के 50 से 60 हज़ार आराम से कमा सकते है ।
ब्रिजस्टोन टायर प्रोडक्ट डिटेल्स | Bridgestone Tyre Dealership :
Bridgestone Tyre Category : https://www.bridgestone.co.in
दोस्तों, Bridgestone Company सभी तरह के गाड़ियों की टायर नहीं बनती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Passenger car, SUV, MUV, CUV On & Off road Tyres, शामिल है।
ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप लेने की योगयता | Basic Criteria For Bridgestone Tyre Dealership :
Bridgestone Tyre Dealership लेने के लिए कंपनी ने डीलरशिप लेने की कुछ योगयता को राखी है जोकि निचे दी गई है। अगर आपको ब्रिजस्टोन टायर की डीलरशिप लेना है तो आपके पास ये सारी योगयता होनी चाहिए।
- आवेदक का उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
- आवेदक कम से कम 10वी पास होना चाहिये |
- उसके ऊपर कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिये |
- जो व्यक्ति डीलरशिप लेना चाहते हैं, उनके पास अच्छा पैसा होना चाहिये । जिससे वो अपने काम को अच्छा से चला सके और मुनाफा कमा सके।
- आवेदक को टायर सेलिंग के बारे में जानकारी होना चाहिये। ( अगर उनके पास जानकारी नहीं हैं तब अपने नज़दीकी ब्रिजस्टोन टायर शॉप जा के बात कर सकते हैं)|
ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज | Bridgestone Tyre Dealership :
दोस्तों ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप (Bridgestone Tyre Dealership) लेने के लिए जो-जो दस्ताबेज निचे दिये गये हैं वो आपके पास होना आवश्यक हैं अगर ये सब दस्तावेज आपके पास नहीं है तो आपको डीलरशिप लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा । और अगर यह सब दस्ताबेज आपके पास नहीं हैं तब आप सबसे पहले सारा दस्तावेजों को तैयार करवा ले।
- आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड , पैन कार्ड और वोटर कार्ड |
- निवास प्रमाण पत्र :- बिजली का बिल और राशन का कार्ड |
- फोटोग्राफ, ईमेल, मोबाइल नंबर |
- जीएसटी नंबर |
- करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक |
- नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट |
- रेंट एग्रीमेंट |
ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप लेने के लिए जगह की आवश्यकता | Space Requirement For Bridgestone Tyre Dealership :
Bridgestone Tyre Dealership शुरू करने के लिये आपके पास कम से कम 1000 वर्ग फुट से 1200 वर्ग फुट जगह होना चाहिये, जिसमे की आप एक दुकान , एक गोडाउन, कस्टमर वेटिंग रूम, और पार्किंग एरिया बना सकते है । आप इसके साथ एक्सेसरीज भी बेचना चाहते हो तब आपको अधिक जगह की आवश्कता पड़ेगी।
- दुकान के लिए आपके पास 100 से 200 वर्ग फुट जगह होना चाहिये |
- गोडाउन के लिए आपके पास 300 से 500 वर्ग फुट जगह होना चाहिये |
- व्हील बैलेंसिंग के लिए आपके पास 400 से 500 वर्ग फुट जगह होना चाहिये |
दोस्तों यहाँ पर मैं आपको एक बात बता देना चाहता हु की व्हील बैलेंसिंग का काम शुरू करने की अनुमति आपको कंपनी तब तक नहीं देती है। जब तक की आप 6 से 8 महीना काम नहीं कर लेते है ।
ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप की लागत | Bridgestone Tyre Dealership Investment:
Bridgestone Tyre Dealership investment– आइये बात करते है की ब्रिजस्टोन टायर की डीलरशिप लेने में कुल कितनी लागत लगती हैं । दोस्तों कुल लागत (Investment) जो है वो इस बात पे निर्भर करता है की आप कौनसा बिज़नेस मॉडल लेकर कंपनी से जुड़ते है। यदि आप ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 35-40 टायर खरीदना होगा, जिसमे आपको लगभग 5-6 लाख का लागत लगेगा और यदि आप इसका आउटलेट खोलना चाहते है तो आपको 250-300 टायर खरीदना होगा जिसमे की आपको 15 लाख से 16 लाख रुपये लागत की आवश्यकता है ।
- यह आप पर निर्भर करता हैं की आप इस डीलरशिप को किस स्तर पे खोलना चाहते हैं।
- दुकान का भाड़ा / गोडाउन का भाड़ा।
- आप कैसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करते हैं और आपको अंदर का डिज़ाइन कंपनी के तरफ से मिलेंगे ।
- कुछ इक्विपमेंट ( कंप्यूटर/ लैपटॉप, प्रिंटर, बिलिंग सॉफ्टवेयर और आदि) ।
- मजदूरी ( कम से कम 4-5 मजदूर )
- गाडी का भाड़ा ( अगर जरुरत हुआ तब )|
- सुरक्षा जमा :- मिनिमम 2 लाख और मैक्सिमम 5 लाख तक ( कंपनी आपके सुरक्षा जमा पर आपको प्रति वर्ष 4%-5% ब्याज भी देगी )
अगर आपके पास इतनी बड़ी धन राशि नहीं है तो आपको बता दे की भारत सरकार द्वारा एक स्कीम चलाई गई है जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है, इसके अंतर्गत आप कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद काम ब्याज पर भारत सरकार द्वारा बैंक से लोन मिल जायेगा और आप अपना व्यापार आसानी से शुरू कर सकते है
ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप मुनाफा | Bridgestone Tyre Dealership Profit Margin :
- दोस्तों ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप में आपका मुनाफा आपके कुल बिक्री पे निर्भर करता है और आप जिस तरह से अपने ग्राहक को डील करेंगे इस बात पर भी निर्भर करता है।
- तो आप जितना ज्यादा से ज्यादा सेल करेंगे आप उतना ही ज्यादा मुनाफा कमाएंगे।
- वैसे तो ब्रिजस्टोन कंपनी के अलग अलग टायर पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।
- तो मैं यहाँ बता दूँ की अगर आप डीलरशिप लेते है तो आपको 5% से 8% तक प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। और कंपनी के तरफ से आपको सेल टारगेट भी दिया जाएगा अगर आप पूरा कर लेते हैं तब आपको ज्यादा मुनाफा होगा ।
- लेकिन यह स्कीम 6 से 10 महीने हो जाने पर ही शुरू होती हैं |
दोस्तों अगर आप किसी भी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करते है तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है अगर वह कंपनी लगातार प्रॉफिट में चल रही हो तब। तो मैं यह बता दूँ की ब्रिजस्टोन टायर कंपनी यहाँ दवा करती है की जो भी इसकी फ्रैंचाइज़ी लेगा वो 2 साल में अपना कुल निवेश की लागत को पूरी कर लेगा और महीने के लाखो कमा सकता है।
ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप के लिया आवेदन कैसे करे | Bridgestone Tyre Dealership Apply ?
Bridgestone Tyre Dealership Apply : दोस्तों ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा। वेबसाइट पे जाने के लिए निचे लिंक दिया हुआ है उस लिंक पे Click करने के बाद आप इसके होमपेज पर पहुँच जायेंगे। उसके बाद आगे का स्टेप निचे दिया हुआ है ।
- वेबसाइट लिंक :- https://www.bridgestone.co.in
- होमपेज के ऊपर आपको Contact us का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे ।
- उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी जानकारी के साथ भर के सबमिट करना होगा ।
- जब आप ये फॉर्म भर कर submit कर देंगे तब उनके तरफ से आपको 24 घंटे के भीतर उनकी तरफ से फ़ोन आ जाएगी।
- उसके बाद कंपनी आपके लोकेशन और आपके डाक्यूमेंट्स का जांच करेगी, सब कुछ सही रहने पर फिर आगे की परिक्रिया की जाएगी।
ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप Bridgestone Tyre Dealership लेने की सारी जानकारी निचे दी गई वीडियो में भी है अगर आप चाहे तो इस वीडियो के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
और पढ़े : एमआरएफ टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to take MRF Tyre Dealership?
और पढ़े : अमूल दूध का डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले ? How to take Amul Milk Distributorship?
ब्रिजस्टोन टायर का कांटेक्ट डिटेल्स | Bridgestone Tyre Contact Details :
Bridgestone Tyre Dealership in hindi- दोस्तों अगर आपको डीलरशिप लेने के सम्बंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप कंपनी से सीधा बात कर सकते है, उसके लिए निचे कंपनी का नंबर और पता दिया हुआ है।
REGISTERED OFFICE
Office: Bridgestone India Privat Limited
Address: Plot No. A43, Phase-11, MIDC Chakan, Village sawardari, Taluka Khed, Dist. Pune, Maharashatra 410501, India
CIN: U25111PN1996PTC147267
Toll Free Number: 1800-266-8055 (Monday to Saturday, 10 am to 7 am)
Telephone:- 912135-672000/1900 ( Monday to Friday, 8:30 am to 5:30 am)
Fax:- 91-2135-671999
Email:- grievance-officer@bridgestone.co.in
Bridgestone Tyre Dealership in hindi, Bridgestone Tyre Dealership investment, Bridgestone Tyre Dealership Apply : दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको इस आर्टिकल में ब्रिजस्टोन टायर्स डीलरशिप Bridgestone Tyre Dealership से जुडी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर आपको यह पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा तो आप इसे शेयर जरूर करे , धन्यवाद् .