चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? |How to get Chai Sutta Bar Franchise

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? |How to get Chai Sutta Bar Franchise- Cost, Requirements, Profit & Margin and Applying Process:

Table of Content show

How to get Chai Sutta Bar Franchise , Chai Sutta Bar Franchise Cost , Chai Sutta Bar Contact Details , Chai Sutta Bar Franchise in hindi  :

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की आज के समय मे भारत में सभी लोग चाय के शौकीन है, चाहे ठंडा, गर्मी या बरसात हो हर मौसम में लोग चाय पीना बहुत पसंद करते है। आपने कई बार देखा होगा चाय की टापरी पे चाय पिने वाले लोगो की काफी भीड़ लगी होती है, तो दोस्तों आज के समय में अगर आप चाय का बिज़नेस शुरू करते है तो यह आपके लिए काफी फैयदेमन्द साबित होगा।

लेकिन दोस्तों आज के समय में लोग कभी एडवांस हो गए है लोग साफ़ सफाई, ब्रांड और अच्छी क्वालिटी को ज्यादा पसंद करते है। ऐसे में दोस्तों अगर आप किसी पॉपुलर चाय ब्रांड का फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करेंगे तो काफी अच्छा रहेगा। तो चलिए मैं आपको बता दूँ की यदि आप कम निवेश में एक quick-serve restaurant खोलने में इच्छुक है तो आपके लिए चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी चुनने का एक अच्छा विकल्प है ।

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी / chai utta bar franchise

तो आज के इस आर्टिकल में हमलोग बात करेंगे Chai Sutta Bar Franchaise के बारे में, की आप चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते है, इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने में कितना निवेश करना होता है और कितना मुनाफा मिलता है, और किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है और चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया क्या है ?

  • चाय सुट्टा बार कंपनी की स्थापना 2016 में अनुभव दुबे के द्वारा की गई थी।
  • और आज के समय में चाय सुट्टा बार एक प्रशिद्ध कंपनी है।
  • चाय सुट्टा बार कंपनी शुरुवात में चाय और स्नैक्स ग्राहकों को प्रदान करती थी पर जब यह कंपनी धीरे धीरे बड़ी होते गई ये अपने मेन्यू , में 100 से ज्यादा प्रकार की खाने पिने के चीजों को जोड़ा और यह 10 तरह की चाय प्रदान करती है।
  • जिसमे से तुलसी चाय, इलाइची चाय, मसाला चाय, चॉकलेट चाय काफी प्रशिद्ध है।
  • अभी चाय सुट्टा बार कंपनी अपनी फ्रैंचाइज़ी देकर अपने व्यापार को और बड़ा करने के साथ साथ आपको अच्छा पैसा कमाने का मौका दे रहा है।
  • अभी के समय में चाय सुट्टा बार का 400 से ज्यादा आउटलेट्स है। आपको बता दे की चाय सुट्टा बार अभी भारत में झारखण्ड, बिहार, बंगाल , उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महारष्ट्र, जुगरात, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों के 190+ शहरो में उपलब्ध है ।

और पढ़े : मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? How to get Momo Nation Cafe Franchise?

और पढ़े : अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? How to get Amul Parlour Franchise? 

चाय सुट्टा बार कंपनी डिटेल्स |Chai Sutta Bar company details:

Website  www.chaisuttabarindia.com
Type Privately held
Industry Food & Beverages
Founder Anubhaw Dube in 2016
Headquarters Indore, Madhya Pradesh
Specialties Tea, Ambience, and Kulhad
Franchise Outlet CSB, Spread over 190+ cities in 3 countries, is currently operating over 400+ outlets.

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे |Benefits of Chai Sutta Bar Franchise:

  • अगर आप chai sutta bar franchise लेते है तो आपको भारत की एक प्रशिद्ध चाय कंपनी के साथ काम करने का मिलता है, जिसका डिमांड अभी आने वाला समय के और भी कभी ज्यादा होगा।
  • जैसा की चाय सुट्टा बार पहले से ही लोगो के बिच काफी प्रशिद्ध है तो अगर आप इसकी फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको ग्राहकों की कमी नहीं होगी।
  • इस कंपनी में मेन्यू को इस तरह रखा गया है जिससे की खाना बर्बादी होने के चान्सेस न के बराबर है।
  • मेन्यू में कई तरह के चाय और स्नैक्स होने के कारन आप यहाँ पर कई तरह के प्रोडक्ट बेच सकते है और अच्छा फायदा कमा सकते है।
  • Chai Sutta Bar franchise लेकर आप अपने दुकान में इसके प्रोडक्ट्स के अलावा दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट्स भी बेच सकते है ।
  • चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के मार्केटिंग करने का तरीका बहुत ही अत्याधुनिक होने के कारन आपको इसकी मार्केटिंग करने के लिए ज्यादा मसक्कत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
  • जैसा की आपको पता ही होगा की भारत में चाय की डिमांड शुरुवात से ही बहुत ज्यादा रही है, तो अगर आप चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी खोलते है तो आपके लिए यह बिज़नेस में घाटा होने की संभावना बहुत काम है ।

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के मेन्यू डिटेल्स |Chai Sutta Bar Franchise Menu :

Chai Sutta Bar Franchise in hindi : जैसा की अगर आप चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आप अपने स्टोर में कई तरह के खाने पिने का चीज बेच सकते है अभी चाय सुट्टा बार  की मेन्यू में 100 से भी ज्यादा खाने पिने की चीज है और यह कंपनी लगातार अच्छा से अच्छा वयंजन अपने मेन्यू में जोड़ रही है। और अभी के समय में चाय सुट्टा बार की मेन्यू में जो प्रोडक्ट है वो निचे दी गई है ।

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी/ chai sutta bar franchise

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी मॉडल |Chai Sutta Bar Franchise Model :

चाय सुट्टा बार कंपनी 2 तरह की फ्रैंचाइज़ी मॉडल प्रदान करती  है, पहला FOFO (Franchise Owned Franchise Operated) और दूसरा  COCO(Company Owned Company Operated), आप दोनों में से कोई भी मॉडल की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

  • FOFO (Franchise Owned Franchise Operated) : इस मॉडल में कंपनी आपको निर्धारित समय के लिए अप्रतिदेय राशि
    (non refundable amount) के तहत अपने ब्रांड का नाम इस्तेमाल करने देती है। जिसके लिए कंपनी आपसे कुछ पैसे चार्ज करती है और आप इसके कंपनी का नाम इस्तेमाल करके अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और सामान बेच सकते है ।
  • COCO(Company Owned Company Operated) : इस मॉडल की बात करे तो यह एक तरह से कंपनी का ही आउटलेट होता है जोकि पूरी तरह से कंपनी के अधीन काम करता है। इसमें स्टोर खोलने से लेकर स्टोर को कोन चलाएगा और कैसे चलाएगा ये सब कंपनी करती है ।

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी में लागत |Chai Sutta Bar Franchise Cost :

  • दोस्तों अगर आप चाय सुट्टा फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आपको कुल 15 लाख से 20 लाख तक का खर्च लग जायेगा।
  • ये खर्च आपको अलग-अलग जगहों पे अलग लगेगा। इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने में आपको इन्वेस्टमेंट दुकान और गोडाउन लेने में करनी पड़ती है ।
  • इसके साथ साथ कंपनी को फ्रैंचाइज़ी फीस देनी पड़ती है और चाय, कॉफ़ी का मशीन, फ्रीजर, इक्विपमेंट्स, दुकान का इंटीरियर के लिए आपको इन्वेस्टमेंट लगेगा जोकि सब कुछ जोड़कर देखा जाये तो  20 लाख के अंदर सारा चीज हो जायेगा।

Chai Sutta Bar Franchise Cost : अगर आपके पास इतनी बड़ी धन राशि नहीं है तो आपको बता दे की भारत सरकार द्वारा एक स्कीम चलाई गई है जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है, इसके अंतर्गत आप कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद काम ब्याज पर भारत सरकार द्वारा बैंक से लोन मिल जायेगा और आप अपना व्यापार आसानी से शुरू कर सकते है 

  • Chai Sutta Bar Franchise fee : 6 लाख रुपया
  • Shop cost : 3 लाख से 5 लाख रुपया
  • Furniture: 3 लाख रुपया
  • Interior : 2 लाख रुपया
  • Raw materials : 2 लाख रुपया
  • Working capital : 1 लाख से 2 लाख रुपया

दोस्तों इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपको हर साल कंपनी को 2% रॉयल्टी भी देना पड़ेगा।

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी में प्रॉफिट मार्जिन |Profit Margin of Chai Sutta Bar Franchise: 

  • अगर आप चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको बता दे की इस कंपनी के अंदर सरे प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन मिलता है लेकिन एक एवरेज बात करे तो आपको 35% से 40% का प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा।
  • दोस्तों इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपकी जो  कमाई है वो आपके कुल बिक्री पे निर्भर करती है जितना ज्यादा आप सेल करेंगे उतना ज्यादा आप प्रॉफिट कमाएंगे।
  • वैसे तो अगर देखा जाये चाय सुट्टा बार लोगो के बिच बहुत प्रशिद्ध है इसकी ब्रांड वैल्यू बाहत ज्यादा है इसलिए शुरुवात में आपका 35 हजार से 40 हजार रुपया महीना कमाई हो जायेगा और धीरे धीरे यह कमाई बढ़ के 90 हजार से 1 लाख रुपया महीना भी हो जायेगा

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक जगह |Space Requirement for Chai Sutta Bar Franchise:

अगर आपको चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी लेना है तो आपको बता दे की इसके लिए ज्यादा जगह की जरुरत नहीं होती है। इसके लिए आप 100 वर्ग फुट से 400 वर्ग फुट वाले जगह में अपना स्टोर खोल सकते है अब ये आप पे निर्भर करता है की आप कितना बड़ा या छोटा कैफ़े खोलना चाहते है। आपको इसे भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में खोलना चाहिए जहाँ लोगो का आना जाना ज्यादा हो ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके दुकान पे आये।

  • Shop space : 100 sq ft to 400 sq ft 

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक दस्तावेज |Documents Required for Chai Sutta Bar Franchise:

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है, जोकि निचे दी हुई है।

  • ID Proof : Aadhar card, Pan card, Voter card.
  • Address Proof : Ration card, Electric bill.
  • Bank Account passbook
  • GST registration no.
  • Financial documents
  • Lease agreement
  • Other documents- Passport size photo, Phone no. and Email id

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करे |How to apply for  Chai Sutta Bar Franchise:

दोस्तों अगर आप चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे।

  • आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले चाय सुट्टा बार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click here पर  क्लिक करे ।
  • जब आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो जो पेज खुलेगा उसमे आपको फ्रैंचाइज़ी फॉर्म दिखेगा।  चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी chai sutta bar franchise
  • अब आप इस फॉर्म में अपना नाम पता मोबाइल नंबर और जरुरी डिटेल्स को अच्छी तरह से भर ले उसके बाद सबमिट करे।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक थैंक्यू का मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा की अगर आपका नाम फ्रैंचाइज़ी के लिए चुना जायेगा तो कंपनी के फ्रैंचाइज़ी टीम आपसे कांटेक्ट करेगी।
  • इसके बाद आपकी चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी  के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

और पढ़े : वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? How to get wow momo ffranchise?

और पढ़े : टाटा 1mg फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? How to get Tata 1 mg franchise?

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कांटेक्ट डिटेल्स |Chai Sutta Bar Contact Details :

Corporate Office:

405/407, 4th floor, silver arc plaza, Janjeerwala Square, new palasia, Indore, Madhya pradesh 452001, India.

Email : chaisuttabar@gmail.com & business@chaisuttabarindia.com

Phone no. : +91-6262300031

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के तरफ से ट्रेनिंग और सपोर्ट |Chai Sutta Bar franchise Training and Support:

दोस्तों जब आप चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी लेंगे तब कंपनी आपको पहले 6 सप्ताह की ट्रेनिंग देगी और आपको कुछ दिन चाय सुट्टा बार के अंदर काम करना पड़ेगा उसके बाद कंपनी आपको फ्रैंचाइज़ी देगी । इसके बाद कंपनी आपके स्टोर को खोलने में पूरा सपोर्ट करती है जैसे की आपके स्टोर की डेकोरेशन, इंटीरियर के सभी चीजों को सेटअप करने में आपकी मदद करती है, बस इसमें लगने वाला खर्च आपका होता है ।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको इस आर्टिकल में Chai Sutta Bar Franchise in hindi से जुडी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर आपको यह पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा तो आप इसे शेयर जरूर करे , धन्यवाद् .

How to get Chai Sutta Bar Franchise , Chai Sutta Bar Franchise Cost , Chai Sutta Bar Contact Details, Chai Sutta Bar Franchise in hindi

Leave a Comment