Cotinental Tyre डीलरशिप कैसे ले |Continental Tyre Dealership Apply

Cotinental Tyre डीलरशिप कैसे ले |Continental Tyre Dealership Apply:

Table of Content show

दोस्तों आज के समय में लगभग हर किसी के घर में एक गाड़ी तो होता ही है, जिसमे हर 1 साल में एक बार गाड़ी का टायर बदलना पड़ता ही है, और हर कोई चाहता है की कोई अच्छा टायर लगाए जो सस्ता भी हो और ज़्यदा दिन भी चले। तो मैं आपको बता दूँ की कॉन्टिनेंटल टायर कंपनी  की टायर भी बहुत अच्छी होती है जो बहुत दिन तक चलता भी है। जिसे इंडियन रोड के तरीके से डिज़ाइन किया गया है जिसपे अच्छा परफॉर्म कर सके। Continental Tyre Dealership hindi

तो दोस्तों अगर आप कोई टायर डीलरशिप बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो मैं आपको बता दूँ की आज के समय में कॉन्टिनेंटल टायर कंपनी दुनिया में चौथी सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी है, जिसपे लोगो का बहुत विश्वास है और लोगो द्वारा कॉन्टिनेंटल टायर ही सबसे ज्यादा ख़रीदा जाता है। तो अगर आप कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप बिज़नेस शुरू करते है तो आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है।

Continental Tyre dealership

दोस्तों आप Continental Tyre Dealership hindi में सारा जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े क्युकी आज मै इस आर्टिकल में Continental Tyre Dealership hindi में बताऊंगा की आप कैसे कॉन्टिनेंटल टायर का डीलरशिप ले कर अपना बिज़नेस कर सकते है। उसके साथ-साथ इसमें कितना investment करना होता है और कितना profit कमा सकते है,और इसके लिए apply  कैसे करे ?

और पढ़े : सीएट टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to take CEAT Tyre dealership?

और पढ़े : जे के टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to get J  K Tyre Dealership?

कॉन्टिनेंटल टायर कंपनी डिटेल्स |Continental Tyre Dealership hindi:

Website : www.continental-tyres.in
Industries : Automotive  Tyre
Owner : Schaeffler Group
Founded  : 1871 and 2011 in India
Headquarter  :  Bhopal , Madhya Pradesh
Company Size  : 5001+ employees
Type : Private  Company
Specialties  : Passenger car tyres, SUV , CUV & Van   Tyres

हमें कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप क्यों लेनी चाहिए ? |Continental Tyre Dealership hindi:   

  • सबसे पहली बात कॉन्टिनेंटल टायर भारत में बहुत ज्यादा बिकने वाली टायर कंपनीहै।
  • यह अपने गुणवत्ता और मजबूती के लिये जाने जाते हैं ।
  • यह सभी गाड़ियों के टायर बनती है ।
  • इसके गृप बहुत अच्छे होती है ।
  • कॉन्टिनेंटल की टायर लम्बे समय तक भी चलती है।
  • कॉन्टिनेंटल के टायर अभी के समय में 130 से ज्यादा देशो में बिकती है और जितने भी लोग अभी के समय में कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप का बिज़नेस कर रहे वो अभी के समय में अच्छे मुकाम पे है।
  • इसकी डीलरशिप लेके आप महीने के 50 से 60 हज़ार आराम से कमा सकते है ।

कॉन्टिनेंटल टायर प्रोडक्ट डिटेल्स | Continental Tyre Dealership :

Continental Tyre Highlights: https://www.continental-tyres.in/car

Continental Tyre Dealership

दोस्तों, Continental Company सभी तरह के गाड़ियों की टायर नहीं बनती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Passenger car, SUV, MUV, CUV  & Van Tyres,  शामिल है।

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप लेने की योगयता | Basic Criteria For Continental Tyre Dealership :

Continental Tyre Dealership लेने के लिए कंपनी ने डीलरशिप लेने की कुछ योगयता को राखी है जोकि निचे दी गई है। अगर आपको कॉन्टिनेंटल टायर की डीलरशिप लेना है तो आपके पास ये साडी योगयता होनी चाहिए। 

  • आवेदक का उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
  • आवेदक कम से कम 10वी पास होना चाहिये |
  • उसके ऊपर कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिये |
  • जो व्यक्ति डीलरशिप लेना चाहते हैं, उनके पास अच्छा पैसा होना चाहिये । जिससे वो अपने काम को अच्छा से चला सके और मुनाफा कमा सके।
  • आवेदक को टायर सेलिंग के बारे में जानकारी होना चाहिये। ( अगर उनके पास जानकारी नहीं हैं तब अपने नज़दीकी कॉन्टिनेंटल टायर शॉप जा के बात कर सकते हैं)|

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज | Continental Tyre Dealership :      

दोस्तों कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप (Continental Tyre Dealership) लेने के लिए जो-जो दस्ताबेज निचे दिये गये हैं वो आपके पास होना आवश्यक हैं अगर ये सब दस्तावेज आपके पास नहीं है तो आपको डीलरशिप लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा । और अगर यह सब दस्ताबेज आपके पास नहीं हैं तब आप सबसे पहले सारा दस्तावेजों को तैयार करवा ले ।

  • आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड , पैन कार्ड और वोटर कार्ड |
  • निवास प्रमाण पत्र :- बिजली का बिल और राशन का कार्ड |
  • फोटोग्राफ, ईमेल, मोबाइल नंबर |
  • जीएसटी नंबर |
  • करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक |
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट |
  • रेंट एग्रीमेंट |

और पढ़े : एम आर एफ टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to get MRF Tyre dealership?

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप लेने के लिए जगह की आवश्यकता | Space Requirement For Continental Tyre Dealership :

Continental Tyre Dealership शुरू करने के लिये आपके पास कम से कम 1000 वर्ग फुट से 1200 वर्ग फुट जगह होना चाहिये, जिसमे की आप एक दुकान , एक गोडाउन, कस्टमर वेटिंग रूम, और पार्किंग एरिया  बना सकते है ।  आप इसके साथ एक्सेसरीज भी बेचना चाहते हो तब आपको अधिक जगह की आवश्कता पड़ेगी।

  • दुकान के लिए आपके पास 100 से 200 वर्ग फुट जगह होना चाहिये ।
  • गोडाउन के लिए आपके पास 300 से 500 वर्ग फुट जगह होना चाहिये ।
  • व्हील बैलेंसिंग के लिए आपके पास 400 से 500 वर्ग फुट जगह होना चाहिये। 
  • दोस्तों यहाँ पर मैं आपको एक बात बता देना चाहता हु की व्हील बैलेंसिंग का काम शुरू करने की अनुमति आपको कंपनी तब तक नहीं देती है। जब तक की आप 6 से 8 महीना काम नहीं कर लेते है ।
  • और अगर आप व्हील बैलेंसिंग का भी काम करने का सोच रहे है तो, मैं आपको बता दूँ की आपको इसके लिए 5-6 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा जिसमे आपको एलाइनमेंट मशीन भी आ जायेगा।

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप की लागत Continental Tyre Dealership :

Continental Tyre Dealership investment आइये बात करते है की कॉन्टिनेंटल टायर की डीलरशिप लेने में कुल कितनी लागत लगती हैं । दोस्तों कुल लागत (Investment) जो है वो इस बात पे निर्भर करता है की आप कौनसा बिज़नेस मॉडल लेकर कंपनी से जुड़ते है। यदि आप कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आप 1 लाख से भी शुरू कर सकते है, और यदि आप इसका आउटलेट खोलना चाहते है तो आपको 250-300 टायर खरीदना होगा जिसमे की आपको 15 लाख से 16 लाख रुपये लागत  की आवश्यकता है ।

यदि आप कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम  15 लाख से 16 लाख रुपये की आवश्यकता है और यह आपके क्षेत्र पर भी निर्भर करता है।

  • यह आप पर निर्भर करता हैं की आप इस डीलरशिप को किस स्तर पे खोलना चाहते हैं।
  • दुकान का भाड़ा / गोडाउन का भाड़ा।
  • आप कैसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करते हैं और आपको अंदर का डिज़ाइन कंपनी के तरफ से मिलेंगे ।
  • कुछ इक्विपमेंट ( कंप्यूटर/ लैपटॉप, प्रिंटर, बिलिंग सॉफ्टवेयर और आदि) ।
  • मजदूरी ( कम  से कम 4-5 मजदूर )
  • गाडी का भाड़ा ( अगर जरुरत हुआ तब )
  • सुरक्षा जमा :- मिनिमम 1 लाख तक  ( कंपनी आपके सुरक्षा जमा पर आपको प्रति वर्ष 4%-5% ब्याज भी देगी )

अगर आपके पास इतनी बड़ी धन राशि नहीं है तो आपको बता दे की भारत सरकार द्वारा एक स्कीम चलाई गई है जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है, इसके अंतर्गत आप कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद काम ब्याज पर भारत सरकार द्वारा बैंक से लोन मिल जायेगा और आप अपना व्यापार आसानी से शुरू कर सकते है 

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप मुनाफा Continental Tyre Dealership Profit Margin :

दोस्तों कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप में आपका मुनाफा आपके कुल बिक्री पे निर्भर करता है और आप जिस तरह से अपने ग्राहक को डील करेंगे इस बात पर भी निर्भर करता है। तो आप जितना ज्यादा से ज्यादा सेल करेंगे आप उतना ही ज्यादा मुनाफा कमाएंगे।

दोस्तों, वैसे तो  कॉन्टिनेंटल टायर कंपनी के अलग अलग टायर पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। तो मैं यहाँ बता दूँ की अगर आप डीलरशिप लेते है तो आपको 10% से 15% तक प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। और  कंपनी के तरफ से आपको सेल टारगेट भी  दिया जाएगा अगर आप पूरा कर लेते हैं तब आपको ज्यादा मुनाफा होगा । लेकिन यह स्कीम 6 से 10 महीने हो जाने पर ही शुरू होती हैं |

दोस्तों अगर आप किसी भी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करते है तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है अगर वह कंपनी लगातार प्रॉफिट में चल रही हो तब। तो मैं यह बता दूँ की कॉन्टिनेंटल टायर कंपनी यहाँ दवा करती है की जो भी इसकी फ्रैंचाइज़ी लेगा वो 2 से 3 साल में अपना कुल निवेश की लागत को पूरी कर लेगा और महीने के लाखो कमा सकता है।

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप के लिया आवेदन कैसे करे | How To Apply For Continental Tyre Dealership ?

दोस्तों कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप (Continental Tyre Dealership) लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने Territory Sales Officer  से संपर्क करना होगा। एक बार जब एरिया सेल्स मैनेजर आपसे कांटेक्ट कर लेगा तब आगे की सारी प्रक्रिया वो आपको समझा देगा और साथ साथ आपके दुकान के सेटअप और आपके बिज़नेस मैनेजमेंट में आपकी सहायता भी करेगा ।

दोस्तों आप कॉन्टिनेंटल टायर के ऑफिसियल वेबसाइट से अपने एरिया सेल्स मैनेजर का नंबर प्राप्त कर सकते है। वेबसाइट पे जाने के लिए निचे लिंक दिया हुआ है। उसके बाद आगे का स्टेप निचे दिया हुआ है ।

  • वेबसाइट लिंक :- https://www.continental-tyres.in/car/contact
  • आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी जानकारी के साथ भर के सबमिट करना होगा ।
  • continental tyre dealership
  • जब आप ये फॉर्म भर कर सबमिट कर देंगे तब आपको 24 घंटे के भीतर एरिया सेल्स मैनेजर के तरफ से फ़ोन आ जाएगी।
  • उसके बाद कंपनी आपके लोकेशन और आपके डाक्यूमेंट्स का जांच करेगी, सब कुछ सही रहने पर फिर आगे की परिक्रिया की जाएगी।

और पढ़े : अपोलो टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to take Apollo Tyre Dealership?

और पढ़े : ब्रिजस्टोन टायर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले ? How to take Bridgestone Tyre Distributorship?

कॉन्टिनेंटल टायर का कांटेक्ट डिटेल्स |Continental Tyre Contact Details :

Continental Tyre Dealership- दोस्तों अगर आपको डीलरशिप लेने के सम्बंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप कंपनी से सीधा बात कर सकते है, उसके लिए आप इसके टोल फ्री नंबर 0091 1287186001 पर कॉल कर सकते है।  निचे कंपनी का नंबर और पता दिया हुआ है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको इस आर्टिकल में कॉन्टिनेंटल टायर्स डीलरशिप Continental Tyre Dealership से जुडी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर आपको यह पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा तो आप इसे शेयर जरूर करे , धन्यवाद् .

Leave a Comment