डालमिया सीमेंट डीलरशिप कैसे ले |Dalmia Cement Dealership in hindi

डालमिया सीमेंट डीलरशिप कैसे ले |Dalmia Cement Dealership in hindi :

Table of Content show

नमस्कार दोस्तों, आज हमलोग बात करेंगे की अगर आप सीमेंट का डीलरशिप लेकर बिज़नेस शुरू करना चाहते है, और आप किसी अच्छे सीमेंट कंपनी की खोज कर रहे है तो, आपके लिए डालमिया सीमेंट डीलरशिप (Dalmia Cement Dealership) एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। क्युकी डालमिया सीमेंट आज के समय में बड़े लेवल पर सीमेंट का उत्पादन करती है और इसके सीमेंट का डिमांड भी बहुत ज्यादा है। Dalmia Cement Dealership in hindi.

डालमिया सीमेंट कंपनी हर साल 20 मिलियन टन सीमेंट का निर्माण कर रही है। डालमिया सीमेंट कंपनी का प्रोडक्ट बहुत अच्छा होने के कारन अभी इस कंपनी के पास ग्राहकों की कोई कमी नहीं है और कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है इसलिए यह कंपनी और कंपनी से जुड़े लोगो को बहुत फ़ायदा भी हो रहा है, तो यह एक अच्छा अवसर है डालमिया सीमेंट कंपनी के साथ जुड़ने का और इसका डीलरशिप लेकर महीने का अच्छा मुनफा कमाने का।

Dalmia Cement Dealership in hindi

तो यदि कोई भी व्यक्ति डालमिया सीमेंट डीलरशिप (Dalmia Cement Dealership) लेना चाहता है तो, हम इस आर्टिकल में डालमिया सीमेंट डीलरशिप (Dalmia Cement  Dealership)  के बारे में विस्तार से बतायेंगे, की आप डालमिया सीमेंट का डीलरशिप (Dalmia Cement dealership) कैसे ले सकते है ? डालमिया सीमेंट का डीलरशिप लेने में कितना पैसा निवेश करना पड़ेगा, और कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। और इसका डीलरशिप लेने में किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी और इससे जुडी हर बात जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंतिम तक पढ़े।

डालमिया सीमेंट कंपनी का डिटेल्स | Dalmia Cement Dealership in hindi :

Website www.dalmiacement.com
Type Public Company
Founded 1939
Headquarters New Delhi, Delhi
Industry Wholesale Building Materials
Company size 10,000 + employees
Specialties Dalmia Cement, Dalmia DSP and Konark Cement
 

डालमिया सीमेंट डीलरशिप क्यों लेने चाहिए ? | Dalmia Cement Dealership in hindi : 

  • यह लीडिंग सीमेंट कंपनियों में से एक है। डालमिया सीमेंट भारत के 22 राज्यों में उपलब्ध है और इसका डीलर नेटवर्क 33,000 से ज्यादा है ।
  • डालमिया सीमेंट भारत की विविध टिकाऊ व्यवसायो का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला पोर्टफोलियो है। इस कंपनी की तीन प्रमुख ब्रांड सीमेंट वेरिएंट है : डालमिया सीमेंट , डालमिया डीइसपी, और कोणार्क सीमेंट ।
  • डालमिया सीमेंट कार्यो की एक विस्तृत श्रंखला में रोजगार के अवसर प्रदान करती है ।
  • पूरे देश में इसके 26,000 से ज्यादा रिटेलर और डीलर विक्रेताओं का विशाल वितरण नेटवर्क हैं, जोकि कंपनी के प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट कस्टमर तक पहुंचते है ।
  • यह पूरे देश में फैला हुआ हैं |
  • इनकी डीलरशिप आप बहुत कम पूंजी से शुरु कर सकते हैं |
  • यह अच्छा मुनाफा देता हैं |

और पढ़े :- अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? How To Get UltraTech Cement Dealership ?

और पढ़े : सिएट टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to get CEAT tyre dealership ?

डालमिया सीमेंट के प्रोडक्ट्स | Dalmia Cement Dealership in hindi :

डालमिया सीमेंट कंपनी में बहुत सरे अलग-अलग प्रोडक्ट्स आते है जिसके बारे में पूरा डिटेल्स निचे दिया हुआ है :-

Dalmia Cement Dealership in hindi

डालमिया सीमेंट डीलरशिप लेनी की योग्यता |Basic Criteria for Dalmia Cement Dealership :

  • आवेदक  का उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
  • आवेदक की योग्यता 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए |
  • आवेदक पर कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाइये |
  • आवेदक को सीमेंट व्यवसाय के बारे में जानकारी होना चाहिये |

डालमिया सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज़ |Dalmia Cement Dealership in hindi :

  • आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड , पैन कार्ड और मतदाता कार्ड |
  • निवास प्रमाण पत्र :- बिजली बिल और राशन कार्ड |
  • योग्यता प्रमाण पत्र 
  • फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर
  • जीएसटी नंबर |
  • करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक |
  • आउटलेट व्यापार लाइसेंस |
  • किराया समझौता |
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) |
  • दुकान समझौता / बिक्री विलेख |

 

डालमिया सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक जगह |Required Space for Dalmia Cement Dealership :

यदि आप डालमिया सीमेंट डीलरशिप का व्यापार करना चाहते हैं तो आपके पास एक व्यावसायिक दूकान होनी चाहिये जिसकी जगह लगभग 500 से 600 वर्ग फुट होना चाहिए। और अगर आप डालमिया सीमेंट के साथ – साथ अपने दुकान में और भी कोई बिल्डिंग मैटेरियल्स को सेल करना चाहते है तब आपको और भी बड़े क्षेत्र वाले दुकान की आवश्यकता होगी । 

  • न्यूनतम क्षमता :- 5000 किलोग्राम
  • दुकान :- 100 से 150 वर्ग फुट होना चाहिए ।
  • गोदाम :- 400 से 500 वर्ग फुट होना चाहिए।  

आप दुकान या गोदाम ऐसी जगह पर ले जहा सीमेंट का डिमांड बहुत ज्यादा हो और आप यह भी सुनिश्चित कर ले की आपकी दुकान या गोदाम के आगे पर्याप्त स्थान हो जिससे की माल चढाने और उतरने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।

डालमिया सीमेंट डीलरशिप में लागत |Dalmia Cement Dealership Investment :

यदि आप डालमिया सीमेंट डीलरशिप का व्यापार करना चाहते हैं तो आपको डालमिया सीमेंट डीलरशिप शुरू करने के लिए लगभग 5 लाख से 8 लाख रुपया निवेश करना होगा। और अगर आपके पास इतना धनराशि नहीं है तो आपको बता दूँ की भारत सरकार द्वारा एक स्कीम निकली गई है जिसका नाम है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, आप इस योजना के तहत बहुत ही कम बयाज पर बैंक से लोन ले कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है, बस उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना चाहिए । डालमिया सीमेंट डीलरशिप लेने में जो भी खर्च होता है उसका पूरा डिटेल निचे दिया हुआ है।

  • डीलरशिप सुरक्षा जमा :- आपको 1 से 2 लाख जमा करना होगा | अधिकतम आप 5 लाख जमा कर सकते हैं जिसमें कंपनी आपको लगभग 4-5% प्रतिवर्ष ब्याज देगी |
  • प्रारंभिक स्टॉक खरीद :- शुरु में आपको कम से कम 1 लाख से 1.5 लाख का माल लेना होगा। ( कंपनी शुरू में आपको 100 टन माल लेने के लिए बोलेगा पर आप 300 bags लेके शुरू कर सकते है ) |
  • दुकान आंतरिक और गोदाम :- इसमें आपको 1 से 2 लाख का खर्च आएगा ।
  • लोडिंग और अनलोडिंग के लिए लेबर (पहले महीने का वेतन) :- 21,000 (तीन व्यक्ति के लिए )
  • दुकान और गोदाम की लागत :- दुकान लेने का खर्च आपके दुकान का क्षेत्र या आपकी दुकान के स्थान पर निर्भर करता है।
  • डिलीवरी के लिए वाहन :- यदि आवश्कता हैं |

और पढ़े : अम्बुजा सीमेंट का डीलरशिप कैसे ले ? | How to get Ambuja Cement Dealership?

डालमिया सीमेंट डीलरशिप का प्रॉफिट मार्जिन |Dalmia Cement Dealership Profit Margin :

दोस्तों आपको ये तो पता ही होगा की सीमेंट का दाम और उसपे मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन हर समय एक जैसा नहीं रहता, कम-ज्यादा होते रहता है। वैसे अगर आप डालमिया सीमेंट का डीलरशिप लेते है तो आपका प्रॉफिट आपके कुल बिक्री पे निर्भर करेगा आप जितना ज्यादा सेल करेंगे आपको उतना ही प्रॉफिट होगा । फिर भी आपको बता दे की आपको आपके बिक्री पे 3% से 8% तक का प्रॉफिट होगा और 10 रुपया से 25 रुपया तक का फ़ायदा प्रति सीमेंट बैग पर होगा।

कंपनी के तरफ से आपको मार्केटिंग में भी सहायता मिलती है जिससे की आपके बिक्री में किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाला है। और आपकी कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाएगी ।

यदि आप कंपनी की मासिक बिक्री को पूरा करने में सक्षम होते  हैं तो आपको कंपनी की तरफ से बोनस मिलेगा । यह सब योजना 6 से 8 महीने काम करने के बाद शुरू होती है। अगर आप बिक्री लक्ष्य को पूरा करते है तब आपको 6% लाभ मार्जिन मिल सकता है । आपको कम से कम प्रति माह 5000 किलोग्राम की बिक्री करनी होगी ।

और पढ़े : एम आर एफ टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to get MRF tyre dealership ?

डालमिया सीमेंट डीलरशिप के लिये आवेदन कैसे करे |How to apply for Dalmia Cement Dealership :

अगर आपको Dalmia Cement Dealership लेना है तो आपको सबसे पहले अपने एरिया सेल्स ऑफिसर  (Area sales officer) से संपर्क करना होगा। आप एरिया सेल्स ऑफिसर का नंबर, डालमिया सीमेंट कंपनी के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के प्राप्त कर सकते है।

Toll Free no. : 1800 1033 444

और आप डालमिया सीमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी कंपनी से डीलरशिप के लिए संपर्क कर सकते है। डीलरशिप अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :

  • Website:- www.dalmiacement.com
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करे।
  • डीलरशिप फॉर्म पर सभी जानकारी भरें।
  • फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करें।
  • उसके बाद आपको 24 घंटा के अंदर कंपनी के मैनेजर का कॉल आएगा ।

डालमिया सीमेंट डीलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले, सुनिश्चित कर ले की आपके क्षेत्र में डालमिया सीमेंट डीलरशिप के लिए खाली जगह है। क्युकी ऐसे में आपको डीलरशिप मिलने की उम्मीद काम होगी। और अगर आपके क्षेत्र में डीलरशिप के लिए खली जगह है तब आप आराम से अप्लाई कर सकते है ,उसके बाद जब आपके एरिया सेल्स ऑफिसर से आपकी एक बार बात चित हो जाएगी तब वो आपके सीमेंट डीलरशिप की दुकान को अच्छी तरह से खोलने और उसे मैनेज करने में आपका मदद करेगा।

डालमिया सीमेंट डीलरशिप के लिये संपर्क करे |Dalmia Cement Dealership Contact Number :

अगर आप डालमिया सीमेंट कंपनी से और कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस 18005725242 टोल फ्री नंबर पे कॉल कर सकते है, और निचे इस कंपनी का पूरा पता भी दिया हुआ है ।

Corporate Office:-

Dalmia Bharat Group, 11th & 12th Floor, Hansalaya Bulding, barakhamba Road, New Delhi 110001.

CIN: l14200tn2013plc112346

Regd. Office: Dalmiapuram-621651, Dist. Tiruchirappalli, Tamil Nadu

Phone: 04329-235127, 04329-235128, 04329-235129

Fax no. : 04329-235111

ज्यादा जानकारी के लिए कृपया इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे: Click Here

डालमिया सीमेंट डीलरशिप प्राप्त करने की प्रक्रिया |Dalmia Cement Dealership in hindi:

  • सबसे पहले आपको अपनी स्टोर की तस्वीर और सारा विवरण मैनेजर को भेजनी होगी  |
  • वे आपके क्षेत्र का ठीक से सर्वेक्षण करेंगे, और आपसे चर्चा करेंगे।
  • क्षेत्र प्रबंधक से बैठक के बाद वे तय करेंगे कि वे मंजूर करेंगे या नहीं।
  • अगर आपको मंजूरी मिल जाती है तब आपके और कंपनी  के बिच समझौता होगा |
  • फिर आपके एरिया मैनेजर आपकी मदत करेंगे | आपका बिज़नेस बैठाने में और दस्ताबेज तैयार करने में |
  • वो लोग आपको ट्रेनिंग देंगे और सेल्स मैन आपके साथ काम करेगा |
  • इस प्रक्रिया में 30 दिन लगते हैं।
  • एसीसी सीमेंट डीलरशिप आप 10-15 दिनों के बाद शुरू कर सकते हैं।

 

एफऐक्यू (FAQ):

Q. डालमिया सीमेंट डीलरशिप व्यवसाय एक अच्छा विचार है या नहीं ?

Ans: हर चीज के दो पहलू होते हैं, एक फायदे और कुछ नुकसान। इसलिए अगर आप अपनी दुकान ऐसी जगह खोल रहे हैं जहां सीमेंट की डिमांड बहुत ज्यादा है तो आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं और कमाई भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए सीमेंट की दुकान खोलने से पहले अपने क्षेत्र में सर्वे कर लें।

Q. डालमिया सीमेंट डीलरशिप लाभदायक है या नहीं ?

Ans: हाँ, यह कंपनी प्रति बोरी पर लगभग 20 से 25 रुपये अधिक लाभ प्रदान करती है। वैसे इस बिजनेस में मार्जिन समय-समय पर बदलता रहता है। और अगर आप सीमेंट डीलरशिप बिजनेस से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो हर सीमेंट कंपनी का एक टारगेट और कोई न कोई स्कीम होती है। इसलिए, यदि आप अपना बिक्री लक्ष्य प्राप्त करते हैं तो आप योजनाओं के लिए पात्र होंगे।

 

हमें उम्मीद है कि आपको Dalmia  Cement Dealership पर यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ना पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारीपूर्ण लेखों के लिए Business Suru Kare पर विजिट करते रहें धन्यवाद् ।  

Leave a Comment