बकरी पालन बिज़नेस शुरू करे |How to start Goat farming business in hindi :

बकरी पालन बिज़नेस शुरू करे |How to start Goat farming business in hindi :

Table of Content show

Goat farming, Goat farming business, goat farming business in hindi, How to start Goat farming, Goat farming training.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे की आप बकरी पालन बिज़नेस कैसे शुरू करें, इसमें कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, कितना कमाई होती है, कितना जगह की जरुरत होती है। और इस बिज़नेस में किन किन बातो का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंतिम तक पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके और आपको इस बिज़नेस को शुरू करने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

Goat farming business

Goat farming, Goat farming business, goat farming business in hindi, How to start Goat farming, Goat farming training

दोस्तों भारत में बकरी पालन का व्यापार कई सदियों से चल रहा है। इससे न केवल मुख्य स्तर पर खाद्य उत्पादन बढ़ता है, बल्कि कई साल से किसानों को आय के साथ बेहतर संस्था की सुविधा भी प्रदान करता है। दोस्तों यह एक ऐसा बिज़नेस हे जिसमे आपको बस शुरुवात में पूंजी लगा कर इस बिज़नेस को शुरू कर लेते है तब एक दो साल में यह बिज़नेस दुगना बड़ा हो जाता है और इसे आप काम इन्वेस्टमेंट में भी आसानी से शुरू कर सकते है।

दोस्तों जैसे की आप जाने ही होंगे की आज के समय में मार्किट में मिट का डिमांड बहुत ज्यादा है जिससे की आप अंदाजा लगा सकते है की इस बिज़नेस में नुकसान की उम्मीद बहुत कम है हलाकि इस बिज़नेस से मुनाफा आपको तुरंत नहीं होती है काम से काम 1 साल इंतजार करना होगा उसके बाद आप एक ही बार में अच्छा पैसा कमा लेंगे। बकरी पालन

इसे भी पढ़े: पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? |How to start Paper Plate business

इसे भी पढ़े: चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? |How to get Chai Sutta Bar Franchise

बकरी पालन बिज़नेस की महत्वपूर्ण जानकारी| Goat farming business in hindi :

  • दोस्तों अगर आप Goat farming का बिज़नेस शुरू करने चाहते है तो आपको इसके लिए एक ऐसे लोकेशन को चुनना चाहिए जो शहर के शोर शराबो से से दूर जहाँ पेड़ पौधों की हरियाली हो हरे भरे घास के मैदान हो ताकि कोई भी मौसम में बकरी अपने आप को आसानी से ढाल सके और बीमार काम पड़े।
  • Goat farming के बिज़नेस को शुरू करने में आपको कम से कम 1 से 2 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ जायेगा। लेकिन अगर आपको इसे बहुत बड़े लेवल परफ शुरू करना है तो आपको और भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ जायेगा। अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं  है और आप लोन लेना चाहते है तो मैं आपको बता दूँ की सरकार आपको बकरी पालन बिज़नेस ( Goat farming business ) के लिए 1 लाख रूपये के लोन पर 25% से 35 % तक का लोन सब्सिडी देती है।
  • दोस्तों इस बिज़नेस में प्रॉफिट की बात करे तो आप इस बिज़नेस को जितने बड़े लेवल पर शुरू करेंगे उतना ही ज्यादा प्रॉफिट कमाएंगे, यानि की आप जितना ज्यादा इन्वेस्टमेंट करके अपने फार्म को सुचारु रूप से चलाएंगे आपकी कमाई भी उतना ज्यादा होगी।
  • और एक महत्वपूर्ण बात दोस्तों, की आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो आप कुछ सरकारी योजनाओ के तहत बकरी पालन की ट्रेनिंग ले सकते है उसके बाद आप इन्वेस्टमेंट कर के अपना फार्म शुरू करेंगे तो इसमें होने वाले चुनोतियो का सामना आप आसानी से कर सकेंगे।

बकरी पालन बिज़नेस क्यूँ शुरू करे | Goat farming business in hindi :

दोस्तों बकरी पालन के बिज़नेस (Goat farming business) के बहुत सरे फायदे है जिसके चलते आपको यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है जैसे की

  • Goat farming business को आप कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते है।
  • इस बिज़नेस में आपको ज्यादा मेनपॉवर की जरुरत नहीं होती है ।
  • कम पैसा खर्च करके इस बिज़नेस से अच्छा कमाई कर सकते है।
  • बकरी पालन से दूध, मांस और खाल का भी बिज़नेस कर सकते है।
  • इस बिज़नेस के मार्केटिंग में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है किउंकि इसककी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है।
  • आज के समय में बहुत सी ऐसी दवाइयां है जो की बकरी के दूध से बनाई जाती है जिससे की इसकी दूध की मांग हमेशा होगी तो आप बकरी के दूध से भी पैसा कमा सकते है।
  • सरकार के तरफ से भी Goat farming business में सहायता मिलती है जैसे की लोन सब्सिडी, ट्रेनिंग और टीकाकरण।
  • जब एक बार बकरियां बच्चा देना शुरू कर देगी तब एक से दो साल बाद यह बिज़नेस दुगना बड़ा हो जायेगा।

बकरी पालन बिज़नेस  कैसे शुरू करे | How to start Goat farming :

Goat farming, Goat farming business, goat farming business in hindi, How to start Goat farming, Goat farming training.

दोस्तों Goat farming business एक अच्छा बिज़नेस है और बहुत लोग इसे शुरू भी करना चाहते है पर सही जानकारी न होने के कारन वो इस बिज़नेस को शुरू करने से डरते है। तो चाहिए शुरू से समझते है की Goat farming के बिज़नेस को कैसे शुरू किया जा सकता है ताकि आपको पूरी तरह सही जानकारी मिल जाये जिससे की आप उन्हें फॉलो करके बकरी पालन का बिज़नेस शुरू करते है हो तो इस बिज़नेस का सारा सेटअप करने में आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। तो दोस्तों निचे (Goat farming business) बकरी पालन बिज़नेस को शुरू करने के कुछ टिप्स दिए हे उन्हें फॉलो करे।

Goat farming business

  • दोस्तों Goat farming के लिए सबसे पहले सही स्थान का चयन करना जरुरी है जैसे की ज्यादा भीड़-भाड़, पोलुशन और शोर-शराबा वाले जगह से हट कर कही ऐसे जगह को चुने जहाँ थोड़ा सांत और खली जगह हो, हरा भरा मैदान हो, पानी और बिजली की अच्छी व्यवस्था हो ताकि बकरियों कको खाने पिने रहने में कोई परेशानी न हो और बीमार काम पड़े।
  • एक अच्छी जगह चुन लेने के बाद आपको बकरियों को रहने के लिए घर या शेड बनवाना होगा ताकि सर्दी, गर्मी, और बारिश से सुरक्षा मिल सके। तो दोस्तों शेड बनाने के लिए आप चाहे तो जमीं से कुछ फुट ऊपर बना सकते है या फिर सीधा जमीं पर पर भी बना सकते है।
  • ये आपके पर निर्भर करता है की आप कितना इन्वेस्टमेंट करना चाहते है पर एक बात बताना चाहूंगा की अगर आप शेड जमीं से थोड़ा ऊपर बनाएंगे तो ज्यादा अच्छा होगा जिससे की बारिश के दिनों में गन्दगी काम होगी और शेड आपका साफ़ सुथरा रहेगा और यदि आप सीधा जमीन से सटा कर शेड बनाते है तो बकरियों के बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता है।
  • उसके बाद बकरियों के खाने के लिए आपको एक लम्बा नाद बनवाना होगा जिसमे सभी बकरिया एक साथ एक ही समय पर अच्छी तरह से खाना खा सके।
  • शेड और नाद बनाने के बाद अब आपको अच्छे नस्ल की बकरी फार्म में रखना होगा जिससे की वो सभी मौसम में अच्छी तरह से रह सके और जल्दी से अपने आप को आपके फार्म की वातावरण में ढाल ले, किउंकि दोस्तों भारत में अलग अलग वातावरण में विभिन्न नस्ल की बकरी पाली जाती है।
  • तो अगर आप ऐसे नस्ल की बकरी चुन लेते है जो आपके फार्म के वतरण में ढल न सके तब बार बार बकरी बीमार पड़ती रहेगी या फिर बकरी मर भी सकती है और आपको इससे काफी नुकसान होगा। और दोस्तों एक बात का धियान भी रखना होगा की आप जो नस्ल की Goat farming करना चाहते है उसका डिमांड भी मार्किट में ज्यादा होना चाहिए।
  • अच्छी नस्ल के बकरियों का चयन करने के बाद, बकरियों को अपने फार्म में लाने से पहले उनका टीकाकरण जरूर करवा ले ताकि वो बीमार काम पड़े और उससे आपको कोई इन्फेक्शन का खतरा न हो ।
  • उसके बाद बकरियों के खाने पिने और साफ़ सफाई का ध्यान अच्छे से रखना होगा , उसके बाद आप Goat farming business बकरी पालन बिज़नेस को सुकवहरु रूप से शुरू करके अच्छे से चला सकते है।

दोस्तों अगर आपको अभी भी ( Goat farming business ) बकरी पालन बिज़नेस के सन्दर्भ में कोई जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए वीडियो को पूरा देखे इस वीडियो में बकरी पालन के विषय में पूरी जानकरी अच्छी तरह से बताई गई है। तो आप इस वीडियो को पूरा देखे ।

बकरी की कोनसी नस्ल रखना अच्छा होगा | Goat farming business in hindi :

  • दोस्तों अपने फार्म में अच्छे नस्ल की बकरी का चयन करके रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप ऐसा नहीं करते है, आप कोई भी नस्ल की बकरी खरीद कर फार्म में रख लेते है और वो बकरी आपके फार्म वाले जगह के वातावरण के अनुकूल अगर नहीं हुई तो सभी बकरियां बार बार बीमार होती रहेगी और मर जाएगी जिससे की आपको बहुत नुकसान हो जायेगा।
  • तो मै आपको बता दूँ की आज के समय में पुरे भारत देश में बकरियों की 20 से भी ज्यादा नस्ले अलग अलग राज्य में पाली जाती है जो की एक खास वातावरण के लिए ही suitable अनुकूलित है जैसे की उत्तर प्रदेश में बर्बरी और जमुनापारी, पश्चिम बंगाल में ब्लैक बंगाल और राजस्थान में सिरोही, बीतल और सोताज नस्ल की बकरिया पाली जाती है।
  • तो बकरी खरीदने समय सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना जरुरी है की आप जिस जगह में रहते है वहां का वातावरण कैसा है उस जगह के वातारवण का जायजा कर ले तभी आप इस निर्कर्ष पे पहुँच पाएंगे की आपको कोण कोण सी नस्ल की बकरिया पाल सकते है।
  • निचे भारत के कुछ प्रमुख नस्ल की बकरियों के नाम दिए गए है।

Goat farming business in hindi

बकरियों को खाने में क्या देना होगा | Goat farming business :

दोस्तों अब बात करते है की अगर आप बकरी पालन बिज़नेस शुरू करते है तो आपको बकरियों को खाने में क्या क्या खिलाना होगा। तो दोस्तों बकरियों की अच्छी सेहत और अच्छी ग्रोथ के लिए अच्छा खाना खिलाना बहुत जरुरी है।

  • बकरियों को सुबह में भूसा, चोकर, मुंगकुट्टा और चने का खोल मिक्स कर के दे सकते है।
  • उसके बाद दोपहर के समय खुला घास का मैदान में घर चरने के लिए छोड़ दे या फार्म पर ही हरी भरी घास खाने के लिए दे सकते है।
  • उसके बाद आप बकरियों के खाने में बकरियों का दाना भी दे सकते है उससे बकरियों में अच्छी ग्रोथ आएगी।
  • और एक बात का ध्यान रखना जरुरी है की आप बकरियों को ज्यादा खाना नहीं खिलाये नहीं तो बकरियों का पेट जल्दी ख़राब हो जाता है।
  • दोस्तों बकरियों के अच्छे पाचन के लिए बकरियों के खाने में पाचन चूर्ण भी मिलकर दे सकते है।
  • और बकरियों के खाने के साथ साथ अच्छी मात्रा में पानी भी पिलाना बहुत जरुरी है ।

Goat farming business / Goat farming training

बकरी पालन बिज़नेस के लिए आवश्यक जगह |Goat farming business :

दोस्तों Goat farming business में जगह की आवस्यकता इस बात पे निर्भर करती है की आप इस बिज़नेस को एक छोटे स्तर पे शुरू करना चाहते है या फिर बड़े लेवल पे शुरू करना चाहते है ।

  • तो अगर आप शुरुवात में छोटे स्तर पे इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 800 से 1000 वर्ग फुट जगह की जरुरत होगी जिसमे की आप बकरियों को रहने के लिए शेड या कमरा बनवाएंगे, खाने के लिए नाद बनवाएंगे और घूमने के लिए कुछ जगह खली रखेंगे।
  • और अगर आप इस बिज़नेस को एक बड़े लेवल पे शुरू करना चाहते है तो आप 2000 वर्ग फुट जगह में या फिर इससे भी ज्यादा जगह में अपने फार्म को बनवा सकते है

बकरी पालन बिज़नेस में कुल लागत| Investment in Goat farming business :

Investment in Goat farming business : दोस्तों बिज़नेस कोई भी हो उसमे सबसे मुख्या बात जो होती है वो है की कितना लागत लग जायेगा उस बिज़नेस को शुरू करने में, तो चलिए Goat farming business में होने वाले इन्वेस्टमेंट को समझते है।

  • तो दोस्तों सबसे पहली बात की आप अपने फार्म को कितना बड़ा रखना चाहते है, और अगर इसके लिए आवश्यक जमीन आपकी खुद की है तो इसका पैसा बच जायेगा नहीं तो अगर आप जमीन खरीदते है या फिर किसी से रेंट पे लेते है तो उसमे, आपके तरफ जो भी जमीन का भाव होगा उसके हिसाब से पैसा लग जायेगा।
  • उसके बाद फार्म में शेड और नाद बनवाना होगा जिसमे की 15 से 20 हजार रुपया खर्च आएगा।
  • उसके बाद आपको बकरी और ब्रीडर बकरा खरीदना होगा, जिसमे की अगर आप शुरुवात में 20 बकरी खरीदते है तो आपको 1 बकरी का 6000 रूपये के हिसाब से 1,20,000 रूपये खर्च आएगा और उसके साथ साथ एक या दो ब्रीडर बकरा भी खरीदना होगा इसके लिए 10 से 20 हजार रूपये का खर्च आएगा।
  • अब उसके बाद बकरियों के चारा, दवाई और टीकाकरण में खर्च लगभग 10,000 रूपये लग जायेगा ।
  • बकरी पालन बिज़नेस शुरू करने में कुल लागत  1,20,000 + 20,000 + 10,000 = 1,50,000 रूपये 

    तो दोस्तों अगर आप बकरी पालन बिज़नेस करना चाहते है तो आपको डेढ़ लाख रूपये 1.5 लाख का लागत लग जायेगा अगर जमीन आपका खुद का हो तब, नहीं तो इस बिज़नेस को शुरू करने में और भो ज्यादा लागत लग जायेगा।

बकरी पालन बिज़नेस से कमाई | Earning from Goat farming business : 

Goat farming business profit : दोस्तों बकरी पालन बिज़नेस में होने वाली कमाई आपको शुरुवात में पता नहीं चलेगी, लेकिन कुछ समय के बाद जब बकरिया बच्चा देने लग जाएगी तब आप बकरी के दूध से भी कमाई कर सकते है और फिर जब बकरियों के बच्चे बड़े हो जायेंगे तब उन्हें मार्किट ने सेल करके अच्छा कमाई कर सकते है।

  • अगर आप अपने फार्म में 15 बकरी रखते है तो मैं आपको बता दूँ की 1 बकरी 1 साल में 2 बार बच्चा देती है और  एक बार में 2 बच्चा देती है।
  • तब इस हिसाब से 1 साल में 15 बकरियों से 60 बच्चे प्राप्त हो जायेंगे उसके बाद जब बच्चे 25 से 35 किलोग्राम के हो जायेंगे तब वो बाजार में बेचने लायक हो जायेंगे।
  • दोस्तों आपकी 1 बकरी 15 से 20 हजार में बिकेगी तो आप हिसाब लगा सकते है की अगर आप एक साल में 50 बकरी भी बेचते है तो  7,50,000 से  10,00,000 लाख की कमाई आराम से हो जाएगी ।
  • और बकरी की दूध को सेल करने के लिए आप कोई डेरी फार्म को सेट कर के वह सप्लाई करते है तो वह से भी आपको अलग कमाई हो जाएगी।

बकरी पालन में कौन कौन सी समस्या आती है | Goat farming business :

  • दोस्तों Goat farming business में कुछ समस्याएं भी आती है जैसे की मौसम बदलने के साथ बकरियां बीमार भी पड़ जाती है।
  • कभी कभी ऐसा भी होता है की बकरियों के झुण्ड में जो बलसाली बकरी होती है वो दूसरे बकरियों से लड़ने लगती है तो ऐसे में आपको दिन रखना होगा नहीं ऐसा भी होता है की वो एक दूसरे का जान ले लेती है।
  • अगर आपका फार्म ऐसा जगह है जहाँ बहुत खली जगह या आसपास जंगल है तो फार्म में कुत्ता, शीयर या कोई जंगली जानवर के घुसने का डर होता है।
दोस्तों निचे, बकरियों में होने वाली कुछ बीमारियां और उनसे उपचार दी गई है। 
  • Goat Pox : दोस्तों यह एक बहुत खतरनाक बीमारी है जिससे की बकरी की जान भी जा सकती है तो इस बीमारी से बचने के लिए सभी बकरियों को हर साल टीकाकरण जरूर करवायें ।
  • Goat Plague (PPR) : दोस्तों  PPR बकरियों में होने वाली एक खतरनाक बीमारी है जिसके रोकथाम के लिए जब बकरी 4 महीने की होती है तब ही वैक्सीन दिया जाता है और फिर उसके बाद हर 4 साल में एक बार वैक्सीन देना पड़ता है।
  • Aafra : आफरा रोग ऐसा बीमारी है जिसमे की बकरी का पेट फूल जाता है, पेट में दर्द होने लगता है जिससे की बकरी खाना नहीं कहती है जुगाली भी नहीं करती है और उन्हें साँस लेने में भी दिक्कत होती है।
  • Pneumonia : दोस्तों जब मौसम में तेजी से बदलाव होता है तब बकरियों को सर्दी जुकाम हो जाता है जोकि बाद में निमोनिआ जैसे रोग हो जाता है। इस बीमारी में बकरी को बहुत खासी आती है नाक बहने लगता है और साँस लेने में तकलीफ होती है।
  • (FMD) Khurpaka or Muhpaka : यह बीमारी बकरियों के मुँह और खुर में हो जाती है जिससे की उन्हें खाने पिने और चलने फिरने में बहुत दिक्कत होती है, और तेज बुखार भी हो जाता है। तो इसके लिए बकरी के कुर को डेटोल से साफ़ करते रहे और डॉक्टर से संपर्क जरूर करे।
  • Dairrhoea : दोस्तों इस बीमारी को दस्त भी कहा जाता है, इस बीमारी में बकरी पतला पॉटी करने लग जाती है और बकरी बहुत कमजोर जो जाती है, तो ऐसी स्थिति में बकरी को नेबलॉन पाउडर देना पड़ेगा।

बकरी पालन बिज़नेस की मार्केटिंग | Goat farming business :

दोस्तों बकरी पालन का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे की इसकी मार्केटिंग में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है जब एक बार लोगो को पता चल जायेगा की आपका फार्म कहा तब ग्राहक खुद चल कर आपके पास आर्डर लेने आएगा ।

  • वैसे तो बकरी पालन बिज़नेस से आप दूध, मांस, खाल, और ऊन का भी वयापार कर सकते है जिसके लिए आपको अलग-अलग जगहों पर मार्केटिंग करनी होगी।
  • दोस्तों आप बकरियों को बकरी बाजार में लेजाकर सीधा बेच सकते है, या फिर मीट शॉप और मंडी में बेच सकते है ।
  • बकरी के दूध के लिए आप डेरी फार्म में दूध बेच सकते है।
  • दोस्तों दुर्गा पूजा, होली और ईद के समय बकरियों की डिमांड काफी ज्यादा रहती है तो अगर आप इस समय पूरी तयारी करके इसकी मार्केटिओंग करते है तो इस बिज़नेस से अधिक कमाई कर सकते है ।

इसे भी पढ़े : वाओ मोमो की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | Wow Momo Franchise ?

इसे भी पढ़े : टाटा 1mg फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | How to take  Tata 1mg franchise ?  

बकरी पालन बिज़नेस के लिए सरकारी योजना | Goat farming business in hindi :

Goat farming, Goat farming business, goat farming business in hindi, How to start Goat farming, Goat farming training.

दोस्तों अगर आप Goat farming business शुरू करना चाहते है तो मैं आपको बता दूँ की अभी के समय में कृषि और पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के तरफ से दी जाने वाली कुछ योजनाऐं है जिनका आप फ़ायदा ले सकते है। जैसे की आपको Nation Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) नाबार्ड की तरफ से आर्थिक सहायता मिलती है, तो आप नाबार्ड में बकरी पालन के विषय में आवेदन देकर लोन और सब्सिडी प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा हरियाणा सरकार ने भी मुख्यमंत्री भेड़ पालक उठान योजना को शुरू किया है , राजस्थान में कामधेनु डेरी योजना और भामाशाह पशु बिमा योजना इत्यादि , योजनाओ का फ़ायदा ले सकते है।

बकरी पालन बिज़नेस के लिए आवश्यक बातें | Goat farming business in hindi :

दोस्तों अगर आपने बकरी पालन बिज़नेस करने का सोच लिया हे तो कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है, जो की निचे दी हुई है।

  • बकरी पालन शुरू करने से पहले आप इसकी अच्छी तरह से ट्रेनिंग ले लें, जिससे की आप आधुनिक तरीको से कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सके। और बकरी पालन में आने वाले समस्याओं का समाधान आप आसानी तरीके से कर सके।
  • अच्छा ट्रेनिंग लेने के बाद बकरी पालन के लिए आपको एक अच्छा जगह चुनना बहुत जरुरी है।
  • उसके बाद बकरियों के अच्छे नस्ल को चुने, जिसका बाजारों में डिमांड बहुत ज्यादा हो और वो दूध भी ज्यादा देती हो, और ग्रोथ भी अच्छा हो।
  • दोस्तों आपको शुरुवात में 10 बकरी और 1 बकरा से इस बिज़नेस को शुरू करना अच्छा होगा किउंकि, शुरुवात में अगर आप जितना ज्यादा बकरी ले लेते है तब आपको उतना ज्यादा ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और शुरुवात में ज्यादा बकरियों मानतें करना बहुत मुश्किल हो जाता है ।
  • सभी बकरियों का अच्छा से ध्यान रखना बहुत जरुरी है, उसे सही समय पर खाना पीना देना होगा।
  • अगर कोई बकरी बहुत शांत बैठी है या अस्वस्थ दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले ।
  • अगर कोई बकरी बीमार पद जाती है तो उसे अन्य बकरियों से अलग रखना होगा ।
  • सभी बकरियों को समय समय पर वैक्सीन दिलवाना होगा ।

FAQ

Q. बकरी की औसत आयु कितनी होती है?

Ans: भारत देश में विभिन्न नस्ल की बकरी पाई जाती ही जिनकी आयु भी विभिन्न है, अगर औसत आयु  की बात करे तो 10-15 वर्ष होती है।

Q. कोनसी नस्ल की बकरी फार्म में रखना चाहिए ?

Ans: कौनसी नस्ल की बकरी फार्म रखना चाहिए, ये निर्भर करता है की आप किस प्रदेश से है किउंकि अलग अलग नस्ल की बकरियां अलग अलग जलवायु में ही अनुकूलित है। पर कुछ ऐसे नस्ल की बकरी भी है जो सभी तरह की जलवायु में आसानी से ढल जाती है, जैसे की बर्बरी, ब्लैक बंगाल, सिरोही, और जमुनापारी इत्यादि .

Q. बकरी पालन बिज़नेस में कितना कमाई होती है ?

Ans: बकरी पालन बिज़नेस में कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आप कितना बकरी से इस बिज़नेस को शुरू करते है और साल भर में कितना बकरी बेचते है। अगर आपकी 1 बकरी 15 से 20 हजार में बिकेगी तो आप हिसाब लगा सकते है की अगर आप एक साल में 50 बकरी भी बेचते है तो  7,50,000 से  10,00,000 लाख की कमाई आराम से हो जाएगी ।

Q. बकरी पालन बिज़नेस शुरू करने में कितना खर्च होता है ?

Ans: अगर आप बकरी पालन बिज़नेस करना चाहते है तो आपको डेढ़ लाख रूपये 1.5 लाख का लागत लग जायेगा अगर जमीन आपका खुद का हो तब, नहीं तो इस बिज़नेस को शुरू करने में और भो ज्यादा लागत लग जायेगा।

Goat farming, Goat farming business, goat farming business in hindi, How to start Goat farming , Goat farming training. Goat farming business profit.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको Okaya Battery Dealership पर यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ना पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारीपूर्ण लेखों के लिए Business Suru Kare पर विजिट करते रहें, और इसे शेयर भी करे, धन्यवाद् ।

Leave a Comment