2023 McDonald’s Franchise in India | मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

2023 McDonald’s Franchise in India | मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

McDonald’s franchise in India, McDonald’s franchise, McDonald’s franchise cost, McDonald’s franchise contact number, McDonald’s franchise menu, McDonald’s franchise apply in India, McDonald’s franchise in hindi. 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे की आप इंडिया में McDonald’s franchise कैसे ले सकते है ? इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने में कितना निवेश (investment) करना होगा, इस बिज़नेस में कितना मुनाफा (Profit) होगा, कितनी जगह (Space) की जरुरत होगी, किन किन दस्तावेजों (Documents) की जरुरत पड़ेगी, और मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया (Procedure) क्या है ?

McDonald's Franchise

इसे भी पढ़े : चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | How to take chai sutta bar franchise ?

इसे भी पढ़े : Ekart लोजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | How to take ekart logistics franchise ?

McDonald’s कंपनी के बारे में :

दोस्तों, मैकडोनल्ड का फ्रैंचाइजी व्यवसाय दुनिया भर में अपनी एकल और सफल बिजनेस मॉडल के लिए जाना जाता है। मैक्डोनाल्ड्स वर्ल्ड की सबसे बड़ी और सबसे सफल फ़ास्ट-फ़ूड चैन में से एक है। इस कंपनी की स्थापना 1940 में Richard और Maurice McDonald के द्वारा San Bernardino, California में की थी। उन्होंने शुरुवात में Drive-in Barbecue restaurant का संचालन किया, लेकिन 1948 में उन्होंने assembly-line सेवा की शैली का उपयोग करके और बर्गर, फ्राइज और पेय के सिमित मेनू की पेशकश करते हुए एक Fast-Food restaurant के रूप में पुनः ब्रांडेड किया।

McDonald’s फ्रैंचाइज़ी क्या है ?

  • फ्रैंचाइजी सिस्टम के अंतर्गत, मैकडोनल्ड कम्पनी अपने ब्रांड को अन्य लोगों के द्वारा संचालित आउटलेटों में लाइसेंस के माध्यम से बेचती है।
  • इस प्रक्रिया में, आउटलेट के मालिक को मैकडोनल्ड के ब्रांड और उसके उत्पादों के लिए लाइसेंस दिया जाता है।
  • इसके अलावा, उन्हें कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराई गई ट्रेनिंग और समर्थन सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं।
  • भारत में मैकडोनल्ड के कई आउटलेट हैं। ये शहरों के बड़े और छोटे विभागों में स्थित हैं। इनमें से कुछ आउटलेट फ्रैंचाइजी स्थानों पर स्थित हैं जबकि कुछ कंपनी द्वारा संचालित हैं।
  • जो अपना अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन शुरुआती पूंजी कम होने के कारण खुद का ब्रांड नहीं बना पाते हैं। इसलिए, मैकडोनल्ड फ्रैंचाइजी सिस्टम उनके लिए एक अच्छा विकल्प होता है।

McDonald’s Franchise in India :

  • भारत में मैकडोनल्ड का फ्रैंचाइजी सिस्टम काफी लोकप्रिय है। मैकडोनल्ड भारत में 1996 में पहली बार प्रवेश किया था। उस समय से लेकर, यह भारत में एक सफल फ्रैंचाइजी सिस्टम के रूप में काम कर रहा है। और अभी 100 से अधिक शहरों में 600 से अधिक रेस्तरां के साथ देश की सबसे बड़ी quick service restaurant chain बन गई है ।
  • मैक्डोनाल्ड्स इंडिया, मैक्डोनाल्ड्स कॉर्पोरेशन और दो भारतीय व्यवसाय, Amit jatia और Vikram Bakshi के बिच एक संयुक्त उद्यम है ।
  • पश्चिम और दक्षिण भारत में मैक्डोनाल्ड्स के सभी रेस्तरां Hardcastle Restaurant private limited के दायरे में संचालित होते है। Hardcastle एकमात्र इकाई है जिसके पास मास्टर फ्रैंचाइज़ी अधिकार है जो इसे पश्चिम और दक्षिण भारत में मैक्डोनाल्ड्स रेस्तौरां संचालित करने के लिए अधिकृत करते है और पश्चिम और दक्षिण भारत में मैक्डोनाल्ड्स रेस्तौरां के प्रस्तावों के बारे में सभी प्रसन्न Hardcastle के दायरे में है।
  • उत्तर और पूर्वी भारत में मैक्डोनाल्ड्स के सभी रेस्तौरां केवल Connaught Palaza Restaurant Private limited के दायरे में संचालित होते है। CPRL के अलावा कोई अन्य इकाई उत्तर और पूर्वी भारत में मैक्डोनाल्ड्स रेस्तौरां संचालित करने के लिए अधिकृत नहीं है और उत्तर और पूर्वी भारत में मैक्डोनाल्ड्स रेस्तौरां के प्रस्तावों के बारे में सभी प्रसन्न CPRL के दायरे में है।
  • मैकडोनल्ड अपने फ्रैंचाइजी मालिकों को एक समर्थन टीम की सुविधा भी प्रदान करता है। इस समर्थन टीम में मार्केटिंग, प्रशिक्षण, आपूर्ति श्रृंखला और बैक ऑफिस के समस्त विषयों पर विशेषज्ञ होते हैं। इससे फ्रैंचाइजी मालिकों को बेहतर समर्थन मिलता है और उन्हें ब्रांड के साथ संबंधित सभी समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद मिलती है।
  • भारत में मैकडोनल्ड का फ्रैंचाइजी सिस्टम सफल होने का कारण है कि यह अपने उत्पादों और सेवाओं में लोगों के रुचि को ध्यान में रखता है। मैकडोनल्ड के उत्पाद भारतीय लोगों के स्वाद के अनुसार बनाए जाते हैं। इसके अलावा, वहां की मांग के अनुसार नए उत्पाद भी लांच किए जाते हैं।

इसे भी पढ़े : बकरी पालन बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Goat farming business

McDonald’s Franchise products :

McDonald’s franchise in India, McDonald’s franchise, McDonald’s franchise cost, McDonald’s franchise contact number, McDonald’s franchise menu, McDonald’s franchise apply in India, McDonald’s franchise in hindi.

दोस्तों मैक्डोनाल्ड्स में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स तो बहुत है पर भारत में मैक्डोनाल्ड्स के द्वारा बेचे जाने वाला प्रोडक्ट्स में फ्रेंच फ्राइज , चिकेन बर्गर , सॉफ्ट ड्रिंक, डेजर्ट सलाद, शाकाहारी बर्गर, कॉफ़ी, मिल्क शेक जैसा प्रोडक्ट शामिल है।

McDonald’s franchise menu की पूरी जानकारी के लिए विजिट करे Click Here.

McDonald's franchise

अगर पुरे वर्ल्ड की बात करे तो मैक्डोनाल्ड्स मुख्या रूप से हैम्बर्गर, विभिन्न प्रकार के चिकेन सैंडविच, और फ्रेंच फ्राइज, सॉफ्ट ड्रिंक, स्नैक्स के साथ साथ मिठाई भी बेचता है। दोस्तों पुर्तगाल एकमात्र ऐसा देश है जहाँ मैक्डोनाल्ड्स सूप प्रदान करता है यह मानक मेनू से हटकर स्थानीय चीजों को शामिल करना इसकी एक खास विसेसता है जिसके लिए यह श्रृंखला विशेष रूप से जनि जाती है ।

McDonald’s फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक जगह :

मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जितना भी जगह का जरुरत होता है वो डिपेंड करता है की किस प्रकार का का रेस्टोरेंट खोलना चाहते है। वैसे आमतौर पर मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जिन जिन चीजों के लिए जगह चाहिए वो निचे दिया हुआ है ।

  • Restaurant space : दोस्तों ट्रेडिशनल मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट के लिए कम से कम 1,800 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होगी, और ड्राइव थरु रेस्टोरेंट के लिए लगभग 1,500 वर्ग फुट जगह की आश्यकता है ।
  • Parking : आपको अपने ग्राहकों के लिए पर्याप्त पार्किंग की आवश्यकता होगी, जो रेस्टोरेंट के आकर और स्थानीय जोनिंग नियमो पर निर्भर करेगा ।
  • Visibility and accessibility : आपका मैक्डोनाल्ड्स रेस्टोरेंट गुड विजिबिलिटी और ग्राहकों के लिए आसान पहुंच के साथ हाई यातायात वाली सड़क पर होना चाहिए ।
  • Zoning : कमर्शियल उपयोग के लिए स्थान को ज़ोन किया जाना चाहिए और आपको यह चेक करने के लिए स्थानीय अधिकारियो से जाँच करनी चाहिए की स्थान, सभी आवश्यक जोनिंग और बिल्डिंग कोड आवश्यकताओं को पूरा करता है ।
  • Equipment and supplies : रेस्टोरेंट कप चलने के लिए आपके पास किचन , डाइनिंग एरिया और टॉयलेट सुविधाओं सहित जरुरी उपकरण और सामान होना चाहिए ।

McDonald’s Franchise cost | कुल लागत :

दोस्तों मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जो इन्वेस्टमेंट लगत हैं वो बहुत सारी चीजों पे निर्भर करता है जैसे की आपकी लोकेशन कहाँ है और कितना बड़ा रेस्टोरेंट खोलना चाहते है। वैसे तो दोस्तों मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जो इन्वेस्टमेंट लगता है वो थोड़ा ज्यादा है।

गूगल और मैक्डोनाल्ड्स इंडिया के वेबसाइट पे जो भी जानकारी है उसके अनुसार मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी खोलने में कुल इन्वेस्टमेंट 10 करोड़ से 15 करोड़ तक लगेगा । इस इन्वेस्टमेंट राशि में Equipment cost, Signage, और initial inventory , Training cost शामिल है। और दोस्तों अगर इन्वेस्टमेंट की ज्यादा जानकारी चाहते है तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट Click Here पर विजिट कर सकते है। निचे कुछ इन्वेस्टमेंट के बारे में दिया हुआ है जोकि जब आप मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी खोलेंगे तब आपको लगेगा।

  • Initial franchise fee: यह शुल्क जब आप पहली बार फ्रैंचाइज़ी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे तभी मैक्डोनाल्ड्स कंपनी को देना होगा । फ्रैंचाइज़ी फीस 25 लाख रपये से लेकर 30 लाख रूपये तक हो सकती है।
  • Development costs: ये आपके फ्रैंचाइज़ी स्टोर के लिए स्थान विकसित करने से जुडी लागत है, जैसे कंस्ट्रक्शन और इक्विपमेंट का लागत। इसकी कीमत 20 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक हो सकती है।
  • Ongoing royalties: मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी के रूप में , आपको कंपनी को चल रही रॉयल्टी का भुगतान करना होगा। यह रॉयल्टी आपकी बिक्री का प्रतिशत होती है और यह 4% से 6% तक हो सकता है।
  • Advertising fee: आपको एक राष्ट्रीय विज्ञापन फण्ड में योगदान करने की भी आवश्यकता होगी जो मैक्डोनाल्ड्स ब्रांड को बढ़ावा देने में मदद करता है। सगुलक आमतौर पर आपकी बिक्री का लगभग 3% होता है ।
  • Training and support: आपको मैक्डोनाल्ड्स के तरफ से प्रदान किये जाने वाले ट्रेनिंग और सहायता के लिए भुगतान करना होगा जिसमे चल रहे ट्रेनिंग, साइट विजिट और अन्य सहायता शामिल है ।

McDonald’s Franchise profit margin | मुनाफा :

  • दोस्तों मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी के लिए मुनाफा कई बातो पर निर्भर करता है जैसे की लोकेशन, रेस्टोरेंट का साइज, और मालिक का वयवसाय कौशल। हलाकि आमतौर पर बाला जाये तो मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी सही व्यक्ति के लिए एक लाभदायक व्यवसाय उद्यम हो सकता है ।
  • मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी के लिए प्रॉफिट मार्जिन लोकेशन के आधार पर अलग अलग हो सकता है पर यह आमतौर पर 20% से 25% तक होता है । इसका मतलब यह है की प्रत्येक 100000 रूपये रेवेन्यू के लिए फ्रैंचाइज़ी मालिक 20000 रूपये से 25000 रूपये के लाह की उम्मीद कर सकता है ।
  • साथ ही, यह ध्यान रखे की मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी शुरू करने से फाइनेंसियल सक्सेस सुनिश्चित नहीं होती है , इसलिए फ्रैंचाइज़ी लेने का कोई भी निर्णय, लागत और मुनाफे के करीबी अध्यन के साथ साथ वयक्ति की बिज़नेस एबिलिटी के यथार्थवादी आकलन पर आधारित होना चाहिए ।

McDonald’s Franchise apply in India :

McDonald’s franchise in India, McDonald’s franchise, McDonald’s franchise cost, McDonald’s franchise contact number, McDonald’s franchise menu, McDonald’s franchise apply in India, McDonald’s franchise in hindi.

दोस्तों इंडिया में मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी लेनी के लिए आपको कुछ आवश्यकताओं को पूरा करने और कुछ प्रोसेस से गुजरने की जरुरत पड़ेगी। तो निचे कुछ कुछ स्टेप्स दिए गए है आप उसे फॉलो करे ।

  • मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी के लिए आपके पास certain level of net worth and liquidity होना चाहिए ।
  • मैक्डोनाल्ड्स कंपनी वैसे लोगो को फ्रैंचाइज़ी प्रोवाइड करती है जिसको पहले से रेस्टोरेंट चलाने का या रिटेल इंडस्ट्री का अनुभव हो ।
  • उसके बाद आपको एक आवेदन भरना होगा और रिव्यु के लिए मैक्डोनाल्ड्स में जमा करना होगा । इसमें आपकी वित्तीय स्थिति और वयवसायिक अनुभव के बारे में जानकारी प्रदान करना शामिल होगा ।
  • यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपको मैकडॉनल्ड्स के ट्रेनिंग सेंटर में भाग लेने की आवस्यकता होगी ।
  • ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आपको मैक्डोनाल्ड्स के साथ फ्रैंचाइज़ी समझौता पर हस्ताक्षर करना होगा।
  • आपको अपने फ्रैंचाइज़ी के लिए एक स्थान खोजना होगा, और फिर मैक्डोनाल्ड्स के स्टैंडर्स के अनुसार विकसित करना होगा।

दोस्तों आप चाहे तो McDonald’s franchise लेने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी निचे दिए गए वीडियो से प्राप्त कर सकते है ।

दोस्तों यह जानकारी सामान्य है और यह गारंटी नहीं देती है की आप भारत में मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी लागत प्रपात करने में सक्षम होंगे। यह मैकडॉनल्ड्स की आधिकारिक सुचना का भी प्रतिनिधितव नहीं करता है। यदि आप भारत में मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी खोलना चाहते है तो आपको अधिक जानकारी प्राप्त करनेके लिए मैक्डोनाल्ड्स इंडिया वेबसाइट या मैक्डोनाल्ड्स इंडिया हेड ऑफिस से संपर्क करना होगा ।

Note : दोस्तों वर्त्तमान में मैक्डोनाल्ड्स भारत में अपने रेस्तरां के सञ्चालन के लिए फ्रैंचाइज़ी का अवसर प्रदान नहीं करती है । इसलिए अगर आप भारत में मैक्डोनाल्ड्स की फ्रैंचाइज़ी खोलना चाहते है तो मैक्डोनाल्ड्स इंडिया की वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।

इसे भी पढ़े : टाटा 1mg का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | how to take Tata 1mg franchise ?

इसे भी पढ़े : वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | how to take Wow Momo franchise ?

McDonalds Franchise contact number :

McDonald’s franchise in India, McDonald’s franchise, McDonald’s franchise cost, McDonald’s franchise contact number, McDonald’s franchise menu, McDonald’s franchise apply in India, McDonald’s franchise in hindi.

दोस्तों अगर आप भारत में मैकडॉनल्ड्स की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आप भारत में मैक्डोनाल्ड्स मास्टर फ्रैंचाइज़ी से संपर्क कर सकते है। संपर्क करने के लिए निचे पता और फोन नंबर दिया हुआ है ।

McDonald's franchise

Conclusion :

मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी सही कौशल और संसाधनों वाले व्यक्तियों के लिए एक लाभदायक व्यवसायिक अवसर हो सकता है। हालाँकि यह एक महत्वपूर्ण निवेश है और फ्रैंचाइज़ी बनने के लिए सख्त दिशानिर्देश और आवश्यकताएं पूरी की जनि चाहिए । भारत में मैक्डोनाल्ड्स फ्रैंचाइज़ी में निवेश करने का निर्णय लेने से पहले व्यक्ति के लिए पूरी तरह से शोध करना और लागत , जिम्मेदारियों और प्रतिबद्धताओं को समझना महत्वपूर्ण है ।

McDonald’s franchise in India, McDonald’s franchise, McDonald’s franchise cost, McDonald’s franchise contact number, McDonald’s franchise menu, McDonald’s franchise apply in India, McDonald’s franchise in hindi.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको McDonald’s franchise पर यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ना पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारीपूर्ण लेखों के लिए Business Suru Kare पर विजिट करते रहें, और इसे शेयर भी करे, धन्यवाद् ।

Leave a Comment