Momo Nation Cafe फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? ||Momo Nation Cafe Franchise Cost, Investment

Momo Nation Cafe फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? ||Momo Nation Cafe Franchise Cost, Investment, Profit, and Applying process :

Table of Content show

दोस्तों क्या आप भारत में किसी मोमो कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर अच्छा पैसा कमाना चाहते है? तो आपके लिए मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी Momo Nation Cafe Franchise लेना बेहद अच्छा साबित होगा। क्युकी यह एक तेजी से बढ़ती फ़ास्ट फ़ूड फ्रैंचाइज़ी श्रृंखला है। मोमो नेशन कैफ़े भारत में सस्ती कीमत पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली सामग्री के साथ गर्म स्वादिष्ट भोजन परोसती है।

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी सबसे अच्छी इसलिए भी है, किउकी यह कंपनी आपके बिज़नेस सेटअप करने के साथ साथ आपके मार्केटिंग में भी पूरा सहयोग करती है। आप मोमो नेशन कैफ़े की फ्रैंचाइज़ी आसानी से ले सकते है और यह कंपनी प्रॉफिट मार्जिन भी ज्यादा देती है तो आप इसकी फ्रैंचाइज़ी लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

तो आज के इस आर्टिकल में हमलोग बात करेंगे मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी के बारे में, की आप मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है, इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने में कितना लागत लगता है और कितना मुनाफा होता है?मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी / momo nation cafe franchise

दोस्तों, मोमो नेशन कैफ़े अपने आउटलेट्स को कुछ इस तरह डिज़ाइन करता है जिससे की कस्टमर ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो और उन्हें एक शानदार माहौल का अनुभव हो। मोनो नेशन कैफ़े मोमो लवर्स के लिए वैन स्टॉप डेस्टिनेशन बनना चाहता है। मोमो नेशन कैफ़े कंपनी पचास से अधिक प्रकार की वेज और नॉन वेज मोमो, चाइनीज फ़ूड , तंदूरी चाप, ड्राई स्नैक्स, बर्गर, और बहुत कुछ प्रदान करती है।

  • मोमो नेशन कैफ़े फ़ास्ट फ़ूड रेस्टॉरेंट की एक भारतीय श्रृंखला है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, दिल्ली में है।
  • यह कंपनी 2016 में स्थापित हुई थी और अभी मोमो नेशन कैफ़े ने हरियाणा, झारखण्ड, बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्णाटक, जम्मू कश्मीर, तेलंगना, तमिलनाडु, और अन्य आउटलेट्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ।
  • मोमो नेशन कैफ़े कंपनी पिछले 6 सालो से बिज़नेस कर रही है और यह कंपनी ने अपना नेटवर्क के साथ साथ अपने ग्राहकों के दिलो में भी अपनी जगह बनाई है।
  • आज के समय में मोमो नेशन कैफ़े कंपनी भारत में फ़ास्ट फ़ूड रेस्टॉरेंट ब्रांडो में से एक है और अभी यह कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है।
  • इसके लिए यह कंपनी भारत के सभी राज्य में अपना ब्रांच खोलने के लिए अपनी फ्रैंचाइज़ी दे रही है, जिससे की यह कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सके।

और पढ़े : अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

और पढ़े : हल्दीराम  फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

मोमो नेशन कैफ़े कंपनी का डिटेल्स |Momo Nation Cafe Company’s Details :

Website www.momonationcafe.com/
Type Privately Held
Industry Food and Beverage Services
Founded 2016
Headquarters New Delhi , Delhi
Company size 1,001-5,000 employees
Specialties
Multi cuisine, Huge variety, Pocket friendly, Franchising, and less investment

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी को किऊ चुने |Why to chose Momo Nation Cafe:

  • मोमो नेशन कैफ़े से जुड़ना एक बड़ी बात है क्युकी यह एक ऐसी कंपनी है जिसे एक प्रतिष्ठित फर्म द्वारा चलाया जाता जाता है ।
  • आज के समय में इस कंपनी की एक अलग पहचान है ।
  • मोमो नेशन कैफ़े देश में सब प्रशंसनीय और लाभदायक QSR फ्रैंचाइज़ी श्रृंखलाओं में से एक है ।]
  • यह कंपनी स्टीम्ड, पैन फ्राइड और फ्राइड, वेज, नॉन-वेज, और चीज मोमो सहित 12 अलग-अलग फ्लेवर के मोमोज बनती है।
  • मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी के मालिक के अन्य प्रमुख लाभों में से एक यह है की उन्हें कंपनी का पूरा समर्थन मिलता है ।
  • वर्त्तमान के भारतीय बाजार में मोमो नेशन कैफ़े कंपनी एक बेहतरीन ब्रांड नाम है और यह आपको नाम का उपयोग करने और अपनी बिक्री बढ़ने का मौका प्रदान कर रही है । 

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी के फायदे |Momo Nation Cafe franchise benefits:  

  • फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए पहले से कोई अनुभव होने की जरुरत नहीं  है ।
  • कंपनी के तरफ से ट्रेनिंग और व्यावसायिक विकास प्रदान किया जाता है जिसमें एक स्टार्टअप किट भी शामिल है।
  • कंपनी के तरफ से आपको 24×7 सहायता उपलब्ध है ।
  • मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी आउटलेट चलने के लिए आपको ढेर सारे कर्मचारी को रखने की जरुरत नहीं है, आप 3-4 कर्मचारी के साथ आसानी से आउटलेट चला सकते है ।
  • पूरी तरह से FOCO  ( franchise owned company operated)पर आधारित है ।
  • होम डिलीवरी और पार्टी आर्डर बिज़नेस ।

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यकताएं |Momo Nation Cafe franchise requirements:

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जिन चीजों की आवश्यकता होगी वो निचे वन बाई वन दी गई है।

  • 250 वर्ग फुट से 300 वर्ग फुट वाली जगह जो की मुख्य स्थान पर हो।
  • फ्रैंचाइज़ी फी ( जोकि नॉन रिफंडेबल होता है )
  • 3 फेज बिजली सप्लाई और वाटर सप्लाई ।
  • मेन पॉवर सप्लाई जरुरत के हिसाब से ( काम से  काम 2 आदमी ).
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर जो की कंपनी द्वारा ही स्थापित किया जाएगा।

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ आवश्यक यंत्र |Equipment Required :     

  • इलेक्ट्रिक ओवन, फ्रायर, लोया बनाने वाली मशीन, मिक्सर, ग्रिलर ।
  • रेफ्रीजिरेटर, डीप फ्रीजर, स्टीमर, किचन एक्सेसरीज और मसाले ।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर, फॉल सीलिंग, फर्नीचर्स, और डेकोरेटिंग किआ सामान ।
  • POS मशीन, बिलिंग मशीन, कॅश काउंटर, डिस्प्ले कंटेंट्स, इत्यादि ।

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस प्रारूप |Momo Nation Cafe  franchise business Format :

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी के 3 मॉडल है, जिसके बारे में जानकारी निचे दी गई है।

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी momo nation cafe franchise

  1. Take Away /Delivery Outlet /Food Court Model : (फ्रैंचाइज़ी शुल्क 4 लाख रुपया)।
  2. Dine-in Model : (फ्रैंचाइज़ी शुल्क 4 लाख रुपया)।
  3. The Diner Model : (फ्रैंचाइज़ी शुल्क 4 लाख रुपया)।

इसमें बताया गया निवेश राशि आपकी जगह और लोकेशन टू लोकेशन के हिसाब से काम या ज्यादा भी हो सकता है ।

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जगह की आवश्यकता |Momo Nation Cafe franchise space requirement :

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जो जगह की जरूरत होती है वो इस बात पर निर्भर करता है की आप मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी किस स्थान पर खोलना चाहते है और साथ – साथ इस बात पर भी निर्भर करता है की आप मोमो नेशन कैफ़े की कोनसी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है किउकी सभी तरह के मॉडल के लिए अलग-अलग जगह की आवश्यकता होती है, निचे सभी तरह के बिज़नेस मॉडल के लिए आवश्यक जगह के बारे में बताया गया है ।

  • Take Away /Delivery Outlet /Food Court Model : (150sqft – 200 sqft)
  • Dine-in Model : (200sqft-400sqft)
  • The Diner Model : (800sqft-1000sqft)

यहाँ धियान देने वाली बात यह है की , आप जो भी मॉडल चुनते है मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए तो आपको 18% GST का भुगतान करना होगा। फ्रैंचाइज़ी का जो मालिक होगा उन्हें उनकी पूरी निवेश राशि 8-9 महीने में वापस मिल जायेगा। और कंपनी आपसे 6000 रुपया से 10,000 रुपया रॉयल्टी भी लेगी ।

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी लागत |Momo Nation Cafe franchise cost :

अगर आप मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आपको लगभग 10 लाख से 12 लाख रूपये लगेंगे मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए, अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बहुत काम बयाज पर अपने बिज़नेस के लिए बैंक से लोन ले सकते है, बस उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी कागजात होना चाहिए ।

निचे लागत के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है । 

इन्वेस्टमेंट  मूल्य
कुल लागत की जरूरत 10,00,000 रुपया – 12,00,000 रुपया
300 वर्ग फुट जगह के लिए मासिक भाड़ा 30,000 रुपया
4 कर्मचारी की कुल वेतन 40,000 रुपया
अन्य खर्च 5,000 रुपया
रॉयल्टी 8,000 रुपया
कुल मासिक खर्च  63,000 रुपया 

मोमो नेशन कैफे फ्रैंचाइज़ी की प्रॉफिट मार्जिन |Momo Nation Cafe  franchise Profit Margin :

अगर आप कोई भी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस करते है तो आपका प्रॉफिट आपके कुल सेल पे निर्भर करता है, आपका जितना ज्यादा सेल होगा आप उतना ज्यादा ही मुनाफा कमाएंगे। लेकिन अगर आप मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी लेके बिज़नेस शुरू करते है तो महीने के 80,000 रुपया से 1,00,000 रुपया प्रति महीना प्रॉफिट कमाने का उम्मीद रख सकते है । वैसे तो आप इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने में जितना पैसा निवेश कर रहे है वो आपको 8 से 9 महीने की कमाई से चुकता हो जायेगा।

प्रतिदिन ग्राहकों की संख्या 50
प्रति ग्राहक से आर्डर का मूल्य 200 रुपया
कुल निवेश की जरुरत 10,00,000 रुपया
मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी से प्रतिदिन की कमाई 10,000 रुपया
आउटलेट से महीने की कुल कमाई 3,00,000 रुपया
ग्रॉस प्रॉफिट 1,20,000 (3,00,000 का 40% )
कुल प्रोफिट  (1,20,000 – 63,000) = 57,000 रुपया 

मोमो नेशन कैफ़े आउटलेट मेनू |Momo Nation Cafe Outlet Menu :

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी /momo nation cafe franchise

फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट |Momo Nation Cafe Franchise Support :

  • SIT Selection
  • Operation Training.
  • Management Training.
  • On job Training with Kitchen setup.
  • All infrastructure Materials.
  • 24×7 customer online setup.
  • Advertising and Marketing.

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज |Momo Nation Cafe franchise required documents :

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जिन दस्तावेजों की जरुरत होती है वो निचे दी गई है।

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिशन फॉर्म ।
  • ओनर का पेन कार्ड ।
  • ओनर का आधार कार्ड।
  • 3 माह का बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट्स PDF फॉर्मेट में ।
  • दुकान का फोटो ।
  • दुकान का बिजली बिल या दुकान का पंचनामा ।

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी कांटेक्ट डिटेल्स |Momo Nation Cafe  franchise contacts details :

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी से सम्बंधित आपको और भी कोई जानकारी चाहिए तो, निचे दिए हुए कांटेक्ट डिटेल्स से सीधा संपर्क करे।

Corporate Office: 

Raja Subodh Chandra Mullick Road, 24 Shyama Pally Kolkata, West Bengal-700032 India.

Email: franchising@momonationcafe.com

Phone: +91-9205520838 & +91-8130311399

और पढ़े : रूपा अंडरगार्मेंट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

और पढ़े : रेड टेप जूता की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी केलिए अप्लाई कैसे करे |How to apply for Momo Nation Cafe Fanchise :

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी लेने की सारी जानकारी निचे दी गई वीडियो में भी है अगर आप चाहे तो  इस वीडियो के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे।

मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी /momo nation cafe franchise

  • जब आप इस लिंक को खोलेंगे तो आपको फ्रैंचाइज़ी फॉर्म दिखेगा ।
  • अब आप इस फॉर्म को अच्छी तरह भर ले ।
  • उसके बाद आप इसे सक्सेस्स्फुल्ली सबमिट कर दे।
  • अब अगर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी टीम आपके फॉर्म को योग्य मानेगी तब आपको एक सप्ताह के अंदर आपको रिप्लाई करेगी।

Steps to get  Momo Nation Cafe franchise :

  • सबसे पहले आपको फ्रैंचाइज़ी फॉर्म भरना होगा जोकि कंपनी के वेबसाइट पे उपलब्ध है ।
  • उसके बाद आपको कंपनी के एरिया मैनेजर के तरफ से कॉल आएगा। और आपको मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी लेने में दिलचस्पी है तो  उनसे आपको फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में फाइनल डिस्कशन करना होगा ।
  • अब कंपनी के सत्यापन विभाग द्वारा एक सर्वे किया जायेगा, तब तक आप इंतज़ार करेंगे जब तक की आपको मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी मिलने के लिए आपको कोई कन्फर्मेशन लेटर न मिल जाये।
  • कन्फर्मेशन लेटर मिलने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फी का भुगतान करना होगा। भुगतान करने के बी आड़ आपको ट्रांसक्शन आई डी की रसीद भेजनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको (aggrement) अनुबंध अवधी चुनकर अनुबंध फॉर्म में sign-in करना होगा ।
  • अनुबंध (Aggrement) की प्रक्रिया करने के बाद आपको भारत सर्कार दवारा जारी NOC की प्रक्रिया पूरा करना होगा।
  • NOC प्रक्रिया पूरा होने के बाद फ्रेंचाईजर को वाओ मोनो 40% सिक्योरिटी मनी देना होगा । और फिर उसके बाद उनकी टीम आपको 2 महीने का ट्रेनिंग देंगे की आप मोमो फ्रैंचाइज़ी आउटलेट को कैसे सुचारु रूप से चलाये।

ट्रेनिंग की आवश्यकता |Momo Nation Cafe Training Required :

  • नए फ्रैंचाइज़ी को 2 महीने की ट्रेनिंग दिया जायेगा जहा पर उनको कंपनी और उसके विभाग कैसे काम करती  है की जानकारी दी जाएगी ।
  • वर्त्तमान में चल रहे टेक्नोलॉजी से अपडेट रहने के लिए भी आपको प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
  • कंपनी द्वारा ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण और शिक्षुता प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा ताकि यह सुनिक्षित किया जा सके की फ्रैंचाइज़ी अपनी भूमिका अच्छी तरह से जानती है ।
  • मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी के लिए आपका पंजीकरण स्वकृत हो जाने के बाद, आपको एक स्वकृति पत्र (confirmation letter), सभी अधतन विज्ञापन (updated advertising), और प्रचार सामग्री, आपके लिए प्रशिक्षण सामग्री, दिया जायेगा और कंपनी से निरंतर समर्थन प्राप्त होगा ।

हमें उम्मीद है कि आपको Momo Nation Cafe Franchise पर यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ना पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारीपूर्ण लेखों के लिए Business Suru Kare पर विजिट करते रहें और अपने दोस्तों में शेयर भी करे , धन्यवाद् ।

Leave a Comment