एमआरएफ टायर डीलरशिप कैसे ले ? |MRF Tyre Dealership in Hindi

एमआरएफ टायर डीलरशिप कैसे ले ? |MRF Tyre Dealership in hindi :

दोस्तों आज के समय में लगभग हर किसी के घर में एक गाड़ी तो होता ही है, जिसमे हर 1 साल में एक बार गाड़ी का टायर बदलना पड़ता ही है, और हर कोई चाहता है की कोई अच्छा टायर लगाए जो सस्ता भी हो और ज़्यदा दिन भी चले। तो मई आपको बता दूँ की एमआरएफ कंपनी  की टायर भी बहुत अच्छी होती है जो बहुत दिन तक चलता भी है । जिसे इंडियन रोड के तरीके से डिज़ाइन किया गया है जिसपे अच्छा परफॉर्म कर सके। MRF Tyre Dealership in hindi

तो दोस्तों अगर आप कोई टायर डीलरशिप बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो मैं आपको बता दूँ की आज के समय में एमआरएफ टायर कंपनी भारत की नंबर वन टायर कंपनी है, जिसपे लोगो का बहुत विश्वास है और लोगो द्वारा एमआरएफ टायर ही सबसे ज्यादा ख़रीदा जाता है। तो अगर आप एमआरएफ टायर डीलरशिप बिज़नेस शुरू करते है तो आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है।

MRF Tyre Dealership in hindi

दोस्तों आप MRF Tyre Dealership hindi में सारा जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े क्युकी आज मै इस आर्टिकल में MRF Tyre Dealership hindi में बताऊंगा की आप कैसे एमआरएफ टायर का डीलरशिप ले कर अपना बिज़नेस कर सकते है। उसके साथ-साथ इसमें कितना investment करना होता है और कितना profit कमा सकते है,और इसके लिए apply  कैसे करे ?

और पढ़े : सीएट टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to take CEAT Tyre dealership?

और पढ़े : अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? How to get Ambuja Cement Dealership?

एमआरएफ टायर कंपनी डिटेल्स |MRF Tyre Company Details:    

Website : https://www.mrftyres.com/
Industries : Motor Vehicle Manufacturing
Chairman and CEO : K. M. Mammen Mappillai
Founded  : 1946
Headquarter  : Chennai, Tamil Nadu
Company Size  : 18,000+ employees
Type : Public  Company
Specialties  : Passenger car tyres, Truck-Bus Tyres, Two Weelers tyres and Off Highway Tyres

MRF का फुल फॉर्म (Madras Rubber Factory ) है, यह एक इंटरनेशनल ब्रांड है जोकि बहुत ही लोकप्रिय है और भारत में सबसे बड़ी टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है (largest Tyre manufacturing company in India). अगर पूरा वर्ल्ड की बात करे तो MRF company टायर मैन्युफैक्चरिंग में 6th नंबर पर है । एमआरएफ कपंनी की स्थापना भारत के चेन्नई शहर में K. M. Mammen Mappilai द्वारा 1946 में की गई थी।

हमें एमआरएफ टायर डीलरशिप क्यों लेनी चाहिए ? |MRF Tyre Dealership in hindi :

  • सबसे पहली बात एमआरएफ टायर भारत का नंबर वन टायर कंपनीहै।
  • यह अपने गुणवत्ता और मजबूती के लिये जाने जाते हैं ।
  • यह सभी गाड़ियों के टायर बनती है ।
  • इसके गृप बहुत अच्छे होती है ।
  • यह सबसे ज्यादा बिकने वाली टायर भी है भारत में और एमआरएफ की टायर लम्बे समय तक भी चलती है।
  • एमआरएफ के टायर अभी के समय में 130 से ज्यादा देशो में बिकती है और जितने भी लोग अभी के समय में एमआरएफ टायर डीलरशिप का बिज़नेस कर रहे वो अभी के समय में अच्छे मुकाम पे है।
  • इसकी डीलरशिप लेके आप महीने के 50 से 60 हज़ार आराम से कमा सकते है ।

एमआरएफ टायर प्रोडक्ट डिटेल्स | MRF Tyre Dealership in hindi :

MRF Tyre Dealership in hindi

दोस्तों, MRF Company सभी तरह के गाड़ियों की टायर बनती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Passenger car, Commercial light vehicle ,SUV, MUV, Light truck, Truck-Bus, Tructors , Two wheeler, , Industrial, bicycle, Off road Tyres, और Aeroplane Tyres  की पूरी श्रंखला शामिल है। एमआरएफ कपंनी टायर बनाने के साथ-साथ Tubes & Flaps, Sports goods , Funskool , Paints & Coats , Pretrends भी बनती है ।

एमआरएफ टायर डीलरशिप लेने की योगयता | Basic Criteria For MRF Tyre Dealership :

MRF Tyre Dealership लेने के लिए कंपनी ने डीलरशिप लेने की कुछ योगयता को राखी है जोकि निचे दी गई है। अगर आपको एमआरएफ टायर की डीलरशिप लेना है तो आपके पास ये साडी योगयता होनी चाहिए। 

  • आवेदक का उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
  • आवेदक कम से कम 10वी पास होना चाहिये |
  • उसके ऊपर कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिये |
  • जो व्यक्ति डीलरशिप लेना चाहते हैं, उनके पास अच्छा पैसा होना चाहिये । जिससे वो अपने काम को अच्छा से चला सके और मुनाफा कमा सके।
  • आवेदक को टायर सेलिंग के बारे में जानकारी होना चाहिये। ( अगर उनके पास जानकारी नहीं हैं तब अपने नज़दीकी एमआरएफ टायर शॉप जा के बात कर सकते हैं)|

एमआरएफ टायर डीलरशिप लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज |Important Documents :      

दोस्तों एमआरएफ टायर डीलरशिप (MRF Tyre Dealership) लेने के लिए जो-जो दस्ताबेज निचे दिये गये हैं वो आपके पास होना आवश्यक हैं अगर ये सब दस्तावेज आपके पास नहीं है तो आपको डीलरशिप लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा । और अगर यह सब दस्ताबेज आपके पास नहीं हैं तब आप सबसे पहले सारा दस्तावेजों को तैयार करवा ले ।

  • आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड , पैन कार्ड और वोटर कार्ड |
  • निवास प्रमाण पत्र :- बिजली का बिल और राशन का कार्ड |
  • फोटोग्राफ, ईमेल, मोबाइल नंबर |
  • जीएसटी नंबर |
  • करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक |
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट |
  • रेंट एग्रीमेंट |

एमआरएफ टायर डीलरशिप लेने के लिए जगह की आवश्यकता | Space Requirement For MRF Tyre Dealership :

MRF Tyre Dealership शुरू करने के लिये आपके पास कम से कम 1000 वर्ग फुट से 1500 वर्ग फुट जगह होना चाहिये, जिसमे की आप एक दुकान , एक गोडाउन, कस्टमर वेटिंग रूम, और पार्किंग एरिया  बना सकते है ।  आप इसके साथ एक्सेसरीज भी बेचना चाहते हो तब आपको अधिक जगह की आवश्कता पड़ेगी।

  • दुकान के लिए आपके पास 100 से 200 वर्ग फुट जगह होना चाहिये |
  • गोडाउन के लिए आपके पास 300 से 500 वर्ग फुट जगह होना चाहिये |
  • व्हील बैलेंसिंग के लिए आपके पास 400 से 500 वर्ग फुट जगह होना चाहिये | 

दोस्तों यहाँ पर मैं आपको एक बात बता देना चाहता हु की व्हील बैलेंसिंग का काम शुरू करने की अनुमति आपको कंपनी तब तक नहीं देती है। जब तक की आप 6 से 8 महीना काम नहीं कर लेते है ।

एमआरएफ टायर डीलरशिप की लागत |MRF Tyre Dealership Cost :  

MRF Tyre Dealership Cost :आइये बात करते है की एमआरएफ टायर की डीलरशिप लेने में कुल कितनी लागत लगती हैं । यदि आप एमआरएफ टायर डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम  28 लाख से 30 लाख रुपये की आवश्यकता है और यह आपके क्षेत्र पर भी निर्भर करता है।

  • यह आप पर निर्भर करता हैं की आप इस डीलरशिप को किस स्तर पे खोलना चाहते हैं |
  • दुकान का भाड़ा / गोडाउन का भाड़ा |
  • आप कैसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करते हैं और आपको अंदर का डिज़ाइन कंपनी के तरफ से मिलेंगे |
  • कंप्यूटर/ लैपटॉप, प्रिंटर, बिलिंग सॉफ्टवेयर और आदि |
  • मजदूरी |
  • गारी का भारा ( अगर जरुरत हुआ तब )|
  • सुरक्षा जमा :- 5 लाख से 10 लाख |

अगर आपके पास इतनी बड़ी धन राशि नहीं है तो आपको बता दे की भारत सरकार द्वारा एक स्कीम चलाई गई है जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है, इसके अंतर्गत आप कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद काम ब्याज पर भारत सरकार द्वारा बैंक से लोन मिल जायेगा और आप अपना व्यापार आसानी से शुरू कर सकते है 

एमआरएफ टायर डीलरशिप मुनाफा | MRF Tyre Dealership Profit Margin :

दोस्तों एमआरएफ टायर डीलरशिप में आपका मुनाफा आपके कुल बिक्री पे निर्भर करता है और आप जिस तरह से अपने ग्राहक को डील करेंगे इस बात पर भी निर्भर करता है। तो आप जितना ज्यादा से ज्यादा सेल करेंगे आप उतना ही ज्यादा मुनाफा कमाएंगे।

दोस्तों, वैसे तो  एमआरएफ कंपनी के अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। तो  मैं यहाँ बता दूँ की अगर आप डीलरशिप लेते है तो आपको 4% से 8% तक प्रॉफिट मार्जिन मिलता है और अगर आप फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको 8% से 12% तक प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। और  कंपनी के तरफ से आपको सेल टारगेट भी  दिया जाएगा अगर आप पूरा कर लेते हैं तब आपको ज्यादा मुनाफा होगा । लेकिन यह स्कीम 6 से 10 महीने हो जाने पर ही शुरू होती हैं |

दोस्तों अगर आप किसी भी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करते है तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है अगर वह कंपनी लगातार प्रॉफिट में चल रही हो तब। तो मैं यह बता दूँ की एमआरएफ टायर कंपनी यहाँ दवा करती है की जो भी इसकी फ्रैंचाइज़ी लेगा वो 2 से 3 साल में अपना कुल निवेश की लागत को पूरी कर लेगा और महीने के लाखो कमा सकता है।

एमआरएफ टायर डीलरशिप के लिया आवेदन कैसे करे | How To Apply For MRF Tyre Dealership ?

दोस्तों एमआरएफ टायर डीलरशिप (MRF Tyre Dealership) लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा। वेबसाइट पे जाने के लिए निचे लिंक दिया हुआ है उस लिंक पे Click करने के बाद आप इसके होमपेज पर पहुँच जायेंगे। उसके बाद आगे का स्टेप निचे दिया हुआ है ।

  • वेबसाइट लिंक :- https://www.mrftyres.com/
  • होमपेज पर आपको निचे  Business Opportunity  का ऑप्शन दिखेगा इस्पे क्लिक करना होगा।MRF Tyre Dealership hindi
  • उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी जानकारी के साथ भर के सबमिट करना होगा ।
  • MRF Tyre Dealership
  • जब आप ये फॉर्म भर कर सेंड कर देंगे तब उनके तरफ से आपको 24 घंटे के भीतर उनकी तरफ से फ़ोन आ जाएगी।
  • उसके बाद कंपनी आपके लोकेशन और आपके डाक्यूमेंट्स का जांच करेगी, सब कुछ सही रहने पर फिर आगे की परिक्रिया की जाएगी।

एमआरएफ टायर डीलरशिप (MRF Tyre Dealership) लेने की सारी जानकारी निचे दी गई वीडियो में भी है अगर आप चाहे तो  इस वीडियो के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

और पढ़े : अल्ट्राटेक सीमेंट का डीलरशिप कैसे ले ? How to take Ultra tech Cement Dealership?

और पढ़े : अमूल दूध का डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले ? How to take Amul Milk Distributorship?

एमआरएफ टायर का कांटेक्ट डिटेल्स | MRF Tyre Contact Details :

MRF Tyre Dealership hindi- दोस्तों अगर आपको डीलरशिप लेने के सम्बंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप कंपनी से सीधा बात कर सकते है, उसके लिए निचे कंपनी का नंबर और पता दिया हुआ है।

Address:- MRF Limited , 124, Greams Road , Chennai – 600006

Phone:- 044-28292777

Fax:- 044-2294154 / 28290562

Email:- mrfmktg@vsnl.com

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको इस आर्टिकल में एमआरएफ टायर्स डीलरशिप MRF Tyre Dealership से जुडी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर आपको यह पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा तो आप इसे शेयर जरूर करे , धन्यवाद् .

Leave a Comment