Okaya Battery dealership 2023 ओकाया बैटरी डीलरशिप कैसे ले ? Investment, Profit & Requirements

ओकाया बैटरी डीलरशिप कैसे ले ? |Okaya Battery Dealership hindi :

Okaya Dealership, Okaya Battery Dealership Hindi, Okaya Battery dealership cost, Okaya battery dealership profit margin, Okaya battery dealership apply, Okaya battery dealership contact number :

  • दोस्तों आजकल हर लोग नए व्यापार को शुरू करना चाहते है पर नए व्यापार को शुरू करने से पहले यह जरूर सोचना चाहिए की आज के समय में उस व्यापार का मार्किट में बहुत डिमांड हो ताकि व्यापार में वृद्धि हो और ज्यादा से ज्यादा से मुनाफा कमा सके।
  • तो मैं आपको बता दूँ की आज के समय में ऑटोमोबाइल बैटरी का व्यवसाय शुरू करना काफी सही रहेगा।
  • क्यूंकि आज के समय में भारत जैसे देशो में ऑटोमोबाइल उद्योग काफी फलफूल रहा है। और सरकार भी (EV सेक्टर)  इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा डी रही है।

तो दोस्तों अगर आप भी किसी बैटरी ब्रांड की डीलरशिप लेके अपना व्यापार शुरू करना चाहते है, तो मैं आपको बता दूँ की Okaya Battery Dealership लेकर व्यापार करना एक अच्छा विकल्प होगा। क्यूंकि Okaya Battery की डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा है और इस कंपनी के साथ जुड़े हुए सही डीलर लोग इस व्यापार से अच्छा मुनाफा कमा रहे है । Okaya Battery Dealership Hindi

Okaya Battery dealership

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे की कोई भी व्यक्ति Okaya Battery dealership कैसे ले सकता है, कितना इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट मार्जिन होता है,  किन किन दस्तावेजों  की जरुरत पड़ती है और डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करते है। ये सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

और पढ़े : Amaron battery का डीलरशिप कैसे ले ? How to get Amaron dealership?

और पढ़े : जे के टायर का डीलरशिप कैसे ले ? How to get JK Lakshmi Tyre dealership?

ओकाया बैटरी कंपनी डिटेल्स | Okaya Battery Dealership Hindi :

Website www.okayapower.com
Type Privately Held
Founded 2002
Headquarters New Delhi, Delhi
Industry Electrical and Electronic Manufacturing
Company size 5000-10000+ Employees
Specialties Batteries, Automotive Batteries, Inverter Batteries, SMF Batteries, Solar Batteries, and E-Rickshaw Batteries.
  • Okaya battery का मुख्यालय कोलकाता वेस्ट बंगाल में है, इस कंपनी की स्थापना 1947 में की गई थी।
  • आज के समय में Okaya Battery Limited कंपनी भारत में बड़ी बैटरी कम्पन्यियो में से एक है।
  • यह कंपनी Automotive and Industrial lead-acid battery बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है, और पूरी दुनिया में यह चौथी सबसे बड़ी कंपनी है जोकि अभी अपना प्रोडक्ट 50 देशो में एक्सपोर्ट करती है।

Okaya Battery डीलरशिप  क्या  है ?

दोस्तों जितना भी बड़ा बड़ा कंपनियां है वो अपना सेल नेटवर्क को बढ़ाना चाहता है पर कंपनी सभी जगहों पर खुद तो काम नहीं कर सकती हेना तो इसलिए कंपनी अपने नाम से सभी जगहों पर डीलर बनती है जहाँ पर अपने प्रोडक्ट्स और सेविसेस को बेचने के लिए अथॉरिटी देती है, इसे ही डीलरशिप कहते है। इसलिए Okaya Companyभी अपना डीलरशिप लोगो दे रही है ताकि कंपनी और भी बड़ा बन सके।

Okaya Battery डीलरशिप की योग्यता |Eligibility Criteria :

  • एप्लिकेंट का उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
  • आवेदक की योग्यता 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए |
  • आवेदक पर कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाइये |
  • आवेदक को बैटरी डीलरशिप व्यवसाय के बारे में जानकारी होना चाहिये |

Okaya Battery dealership के लिए आवश्यकताएं |Requirements :

  • Investment : जैसा की आप जानते है की कोई भी वयापार को शुरू करने में निवेश करना पड़ता ही है। इसलिए ओकाया बैटरी  डीलरशिप वयापार करने के लिए एक अच्छा निवेश करना बहुत आवश्यक है ।
  • Land Requirement : दोस्तों अगर आप ओकाया बैटरी  डीलरशिप लेना चाहते है तो आपके पास एक उचित जगह होना चाहिए जिसमे आप ऑफिस और गोदाम बना सके ।
  • Document Required : ओकाया बैटरी  डीलरशिप लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज और लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी।
  • Worker : इस वयापार में आपके पास शुरुवात में 2-3 कर्मचारी होना चाहिए।
  • Vehicle : बैटरी की सप्लाई के लिए आपको गाडी की जरुरत पड़ेगी।

Okaya Battery dealership के लिए आवश्यक जगह |Space Requirement :

यदि आप ओकाया बैटरी  डीलरशिप का व्यापार करना चाहते हैं तो आपके पास एक व्यावसायिक दूकान होनी चाहिये जिसकी जगह लगभग 500 से 600 वर्ग फुट होना चाहिए। और अगर आप बैटरी  के साथ – साथ अपने दुकान में और भी कोई बैटरी एक्सेसरीज प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है तब आपको और भी बड़े क्षेत्र वाले दुकान की आवश्यकता होगी । 

  • दुकान के लिए जगह : 100 से 300 वर्ग फुट
  • गोडाउन के लिए जगह : 200 से 300 वर्ग फुट।
  • कुल जगह : 500 से 600 वर्ग फुट ।

दोस्तों, आप अपना दुकान या गोदाम ऐसी जगह पर ले जहा बैटरी का डिमांड बहुत ज्यादा हो और आप यह भी सुनिश्चित कर ले की आपकी दुकान या गोदाम के आगे पर्याप्त स्थान हो जिससे की माल चढाने और उतरने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।

Okaya Battery डीलरशिप के लिए कुल निवेश |Okaya Battery Dealership Cost :

Okaya Battery dealership cost, 

  • दोस्तों अगर आप ओकाया बैटरी  का डीलरशिप लेना है तो आपको शुरुवात में 100 से 150 बैटरी लेकर इस बिज़नेस को शुरू करना होगा जिसके लिए आपको लगभग 20 लाख से 22 लाख रूपये तक का निवेश करना पड़ेगा।
  • और दोस्तों अगर आप ओकाया बैटरी का डिस्ट्रिब्वतारशिप लेना हे तो आपको शुरुवात में 300 बैटरी लेकर इस बिज़नेस को शुरू करना होगा जिसके आपको लगभग 30 लाख से 32 लाख रूपये तक का निवेश करना पड़ेगा।
  • इसमें आपको सिक्योरिटी मनी 5 लाख से 10 लाख तक का लगता है।
  • अगर दुकान आपकी खुद की होगी तब ठीक है नहीं तो आपको दुकान और गोदाम का खर्च लगभग 4 लाख से 5 लाख रुपया पड़ेगा ( दुकान का जगह के अनुसार)।
  • दुकान के इंटीरियर का खर्च ।
  • मजदूर का खर्च ।
  • और दुकान में कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर, और बिलिंग सॉफ्टवेर रखेंगे तो उसका खर्च ।

दोस्तों , अगर आपके पास इतना धनराशि नहीं है तो आपको बता दूँ की भारत सरकार द्वारा एक स्कीम निकली गई है जिसका नाम है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, मुद्रा लोन आप इस योजना के तहत बहुत ही कम ब्याज पर बैंक से लोन ले कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है, बस उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना चाहिए ।

Okaya Battery dealership में मुनाफा | Profit & Margin : 

दोस्तों, ओकाया बैटरी कंपनी के अलग अलग बैटरी पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन डीलर्स मिलता है। वैसे अगर आप Okaya Battery Dealership लेते है तो आपका प्रॉफिट आपके कुल बिक्री पे निर्भर करेगा आप जितना ज्यादा सेल करेंगे आपको उतना ही प्रॉफिट होगा।

बैटरी डीलरशिप बिज़नेस में प्रॉफ़िट्स मार्जिन बहुत सारी चीजों पे डिपेंड करता है | जैसे की आपका मार्किट कितना बड़ा है और आप मंथली कितना सेल करते है। मैंने कुछ प्रॉफ़िट्स एंड मार्जिन की जानकारी दिया हु जिससे जो की बैटरी डीलरशिप बिज़नेस वाले को प्रॉफिट होता है।

  • डिस्ट्रीब्यूटरशिप में आपको 12% मुनाफा और मार्जिन मिलेगा।
  • डीलरशिप में आपको 6% से 7% का मुनाफा और मार्जिन मिलेगा।

मान लीजिए आप डिस्ट्रीब्यूटरशिप चुनते हैं, तो लाभ = 14% – 15%

डीलरशिप के लिए वाम% = 6% - 7%

कुल लाभ = 7%

शुद्ध लाभ = 5% - 7% (न्यूनतम 5% और अधिकतम 7%)

और कंपनी के तरफ से सेल टारगेट भी दिया जाता है तो यदि आप कंपनी की मासिक बिक्री टारगेट को पूरा करने में सक्षम होते  हैं तो आपको कंपनी की तरफ से बोनस स्कीम मिलेगा । यह सब योजना 8 से 10 महीने काम करने के बाद शुरू होती है। और अगर आप बिक्री लक्ष्य को पूरा करते है तब आपको और भी ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है।

कंपनी के तरफ से आपको मार्केटिंग में भी सहायता मिलती है जिससे की आपके बिक्री में किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाला है। और आपकी कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाएगी ।

Okaya Battery dealership लेने के लिए जरुरी दस्तावेज |Documents Required :

  • आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड , पैन कार्ड और मतदाता कार्ड |
  • निवास प्रमाण पत्र :- बिजली बिल और राशन कार्ड |
  • योग्यता प्रमाण पत्र 
  • फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर
  • जीएसटी नंबर |
  • करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक |
  • आउटलेट व्यापार लाइसेंस |
  • किराया समझौता |
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) |
  • दुकान समझौता / बिक्री विलेख |

Okaya Battery dealership प्रोडक्ट डिटेल्स |Product Details:

दोस्तों, Okaya Company सभी तरह के गाड़ियों की बैटरी के साथ साथ इन्वर्टर और सोलर बैटरी भी बनती है। कंपनी के प्रोडक्ट निचे दी गई है ।

Okaya Battery dealership के लिए आवेदन कैसे करे ? |How to apply for Dealership :

दोस्तों ओकाया बैटरी  डीलरशिप Okaya Battery Dealership लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने Territory Sales Officer  से संपर्क करना होगा। एक बार जब एरिया सेल्स मैनेजर आपसे कांटेक्ट कर लेगा तब आगे की सारी प्रक्रिया वो आपको समझा देगा और साथ साथ आपके दुकान के सेटअप और आपके बिज़नेस मैनेजमेंट में आपकी सहायता भी करेगा ।

दोस्तों आप ओकाया बैटरी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर query form भर के अपने एरिया सेल्स मैनेजर का नंबर प्राप्त कर सकते है। वेबसाइट पे जाने के लिए निचे लिंक दिया हुआ है। उसके बाद आगे का स्टेप निचे दिया हुआ है ।

  • वेबसाइट लिंक :- www.okayapower.com/contact-us
  • आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

Okaya Battery dealership

  • उसके बाद आप किसी एक enquire categories को चुन ले।
  • उसके बाद एक कांटेक्ट फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी जानकारी के साथ भर के सबमिट करना होगा ।
  • जब आप ये फॉर्म भर कर सबमिट कर देंगे तब आपको 24 घंटे के भीतर एरिया सेल्स मैनेजर के तरफ से फ़ोन आ जाएगी।
  • उसके बाद कंपनी आपके लोकेशन और आपके डाक्यूमेंट्स का जांच करेगी, सब कुछ सही रहने पर फिर आगे की परिक्रिया की जाएगी।

दोस्तों आप चाहे तो निचे दिए गए वीडियो की सहायता से भी Okaya battery dealership के लिए अप्लाई कर सकते है और इसके डीलरशिप से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

और पढ़े : चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? How to get Chai Sutta Bar Franchise ?

और पढ़े : मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? How to get Momo Nation Cafe Franchise?

Okaya Battery dealership कंपनी का कांटेक्ट डिटेल्स |Contact Details:

Okaya battery dealership contact number : दोस्तों अगर आपको ओकाया बैटरी  डीलरशिप से सम्बंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप सीधा कंपनी के दिए गए पता पर संपर्क कर सकते है। कंपनी का कांटेक्ट डिटेल्स निचे दिया हुआ है ।

Okaya Battery Dealership Hindi

Corporate Office

OKAYA POWER PVT. ltd। D-8, Udyog Nagar, Rohtak,Near Peeragarhi Metro Station, New Delhi- 110041, India.

Email : okayacare@okayapowerltd.com

Phone no. : +91 1147451500, 45112300

Website: www.okayapower.com/

बैटरी डीलरशिप कैसे ले ?

कंपनी पर शोध करें: कंपनी और उसके उत्पादों के बारे में जितना हो सके उतना जानें। कंपनी के मिशन, मूल्यों और लक्ष्य बाजार को समझें।

कंपनी से संपर्क करें: कंपनी से संपर्क करें और डीलर बनने के बारे में पूछताछ करें। आप कंपनी की वेबसाइट पर संपर्क जानकारी पा सकते हैं।

एक आवेदन जमा करें: एक बार जब आप कंपनी के बारे में अधिक जान जाते हैं, तो आप डीलर बनने के लिए एक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन में आपके व्यवसाय के बारे में जानकारी शामिल हो सकती है, जैसे वित्तीय विवरण और व्यवसाय योजना।

आवश्यकताएं पूरी करें: कंपनी की विशिष्ट आवश्यकताएं हो सकती हैं जिन्हें डीलर बनने से पहले पूरा किया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए, कंपनी को एक निश्चित स्तर के निवेश, उत्पादों को स्टोर करने और प्रदर्शित करने के लिए एक निश्चित स्थान या एक निश्चित स्तर के व्यावसायिक अनुभव की आवश्यकता हो सकती है।

पूरा प्रशिक्षण: एक बार आपका आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद, आपको कंपनी के उत्पादों और बिक्री तकनीकों पर प्रशिक्षण पूरा करने की आवश्यकता हो सकती है।

एक समझौते पर हस्ताक्षर करें: एक बार जब आवश्यकताएं पूरी हो जाती हैं और प्रशिक्षण पूरा हो जाता है, तो आपको कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी। यह समझौता आपके डीलरशिप की शर्तों को रेखांकित करेगा, जिसमें बिक्री लक्ष्य, इन्वेंट्री आवश्यकताएं और अन्य जिम्मेदारियां शामिल हैं।

बिक्री शुरू करें: समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद, आप कंपनी के उत्पादों की बिक्री और ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करना शुरू कर सकते हैं। ध्यान रखें कि प्रक्रिया कंपनी और आपके द्वारा आवेदन किए जा रहे स्थान के आधार पर भिन्न हो सकती है, इसलिए कंपनी की वेबसाइट की जांच करना या अधिक जानकारी के लिए सीधे उनसे संपर्क करना सबसे अच्छा है।

Conclusion:

अंत में, OKAYA Battery Dealership उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो उच्च गुणवत्ता वाली बैटरी और उत्कृष्ट सेवा की तलाश में हैं। कंपनी अपने उत्पादों की गुणवत्ता और अपने ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली सुविधा पर गर्व करती है। OKAYA Dealership  के साथ साझेदारी करके, व्यक्ति और व्यवसाय समान रूप से अपनी बैटरी की ज़रूरतों पर समय और पैसा बचा सकते हैं। कुल मिलाकर, OKAYA एक विश्वसनीय और प्रतिष्ठित ब्रांड है जो अपने ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य प्रदान करता है।

FAQ(Frequently Asked  Question):

Q. Okaya Battery dealers बनने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं ?

Ans: Okaya Battery Dealers बनने की आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन आम तौर पर व्यवसाय संचालन, वित्तीय स्थिरता और इन्वेंट्री और मार्केटिंग में निवेश करने की क्षमता में एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड शामिल होता है।

Q: क्या Okaya Battery Dealers बनने की कोई फीस है ?

Ans: Okaya  Battery Dealers बनने की फीस अलग-अलग हो सकती है, लेकिन आम तौर पर इन्वेंट्री के लिए एक बार का निवेश और/या वार्षिक सदस्यता शुल्क शामिल होता है।

Q: ग्राहकों की शिकायतों और मुद्दों को हल करने के लिए डीलरों को क्या समर्थन और सहायता प्रदान की जाती है ?

Ans: Okaya तकनीकी प्रशिक्षण, उत्पाद समर्थन और एक समर्पित ग्राहक सेवा टीम के माध्यम से ग्राहकों की शिकायतों और मुद्दों को हल करने के लिए डीलरों को समर्थन और सहायता प्रदान करता है।

Q: क्या ठीक है अपने डीलरों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है ?

Ans: हां, Okaya अपने डीलरों को उत्पादों, बिक्री तकनीकों और ग्राहक सेवा पर प्रशिक्षण प्रदान करता है।

Q: अधिकृत Okaya  Battery  Dealers  बनने के लिए क्या मापदंड हैं?

Ans: एक अधिकृत Okaya  Battery  Dealers बनने के मानदंड अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन आम तौर पर व्यवसाय संचालन, वित्तीय स्थिरता और इन्वेंट्री और मार्केटिंग में निवेश करने की क्षमता में एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड शामिल होता है। इसके अतिरिक्त, Okaya यह सुनिश्चित करने के लिए पृष्ठभूमि की जाँच और मूल्यांकन कर सकता है कि संभावित डीलर कंपनी के मानकों को पूरा करते हैं।

Q: आवेदन करने के बाद Okaya  Battery Dealership बनने में कितना समय लगता है ?

Ans: आवेदन करने के बाद ठीक बैटरी डीलर बनने की प्रक्रिया भिन्न हो सकती है, लेकिन आम तौर पर इसे पूरा करने में कई सप्ताह से लेकर कई महीने लग जाते हैं।

Q: एक अच्छा Battery Dealersहोने के क्या फायदे हैं ?

Ans: Okaya  Battery  Dealership होने के लाभों में ओका के उत्पादों तक पहुंच, प्रशिक्षण और समर्थन, राजस्व में वृद्धि की संभावना और ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश करने की क्षमता शामिल है।

 

Okaya Dealership, Okaya Battery Dealership Hindi, Okaya Battery dealership cost, Okaya battery dealership profit margin, Okaya battery dealership apply, Okaya battery dealership contact number :

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको Okaya Battery Dealership पर यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ना पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारीपूर्ण लेखों के लिए Business Suru Kare पर विजिट करते रहें, और इसे शेयर भी करे, धन्यवाद् । Okaya Battery Dealership Hindi

Leave a Comment