पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? |How to start Paper Plate business

पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | Paper Plate business in Hindi:

Paper Plate making business, Paper Plate Business in hindi, Paper Plate Business Profit, Paperplate business investment, Paper Plate making machine :

दोस्तों, आज के समय में पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस बहुत ही एक ट्रेंडिंग बिज़नेस है, क्यूंकि मार्किट में पेपर प्लेट का का डिमांड बहुत ही ज्यादा है। आपने देखा होगा की आज कल कोई भी पर्व-तयोहार में खिलान पिलान हो या पूजा में प्रसाद देने हो तो लोग पेपर प्लेट का ही इस्तेमाल करते है। इसके साथ साथ कई जगह पर भी जैसे की फ़ास्ट फ़ूड दुकानों में, चाट गुपचुप छोले या मोमो स्टॉल पर पेपर प्लेट का ही इस्तेमाल होता है। 

Paper Plate Business

  • वैसे तो Paper Plate Business पेपर प्लेट का बिज़नेस एक छोटा वयापार है पर दोस्तों यह बहुत ही मुनाफे वाला बिज़नेस है।
  • और इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यह की आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है।
  • इसके लिए आपको बहुत बड़े जगह की जरुरत नहीं होती है।
  • Paper Plate Business पेपर प्लेट बिज़नेस को शुरू करने में आपको ज्यादा पूंजी लगाने की जरुरत नहीं है।
  • आप काम लागत में ही बड़े आराम से इसे शुरू कर सकते है और ज्यादा मजदूर भी रखने की जरुरत नहीं है ।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमलोग बात करेंगे की आप Paper Plate business पेपर प्लेट का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है, इसमें कितना पूंजी लगता है, कितना जगह का जरुरत होता है, और पेपर प्लेट मशीन की कीमत कितना पड़ता है। दोस्तों ये सारी  जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। Paper Plate Business in hindi

और पढ़े : टाटा 1mg फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? How to get Tata 1mg Franchise?

और पढ़े : चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कैसे ? How to get Chai sutta bar franchise?

पेपर प्लेट बिज़नेस योजना | Paper Plate Business Plan :

  • दोस्तों पेपर प्लेट का बिज़नेस अभी एक बहुत बड़ा वयवसायिक अवसर है, किउंकि जैसा की आप जानते होंगे की अभी पर्यावरण के प्रति लोगो में बहुत जागरूकता है।
  • लोग प्लास्टिक के बजाय पेपर प्लाट को पसंद कर रहे है किउंकि इसे इस्तेमाल करने के बाद सरल तरीके से नस्ट किया जा सकता है जिससे की पर्यावरण में प्रदूषण न फैले।
  • तो दोस्तों अगर आपने यह बिज़नेस करने का सोचा है तो मई बता दूँ की इसे शुरू करना इतना भी मुश्किल नहीं है बस आपको इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा मार्केटिंग में ध्यान होगा।
  • किउंकि आपकी मार्केटिंग में जितना ज्यादा पकड़ होगी आप इस बिज़नेस उतना ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे।
  • आपको पेपर की क्वालिटी से लेकर लोगो की पसंद और माँग को ध्यान में रख कर प्लेट बनाने की जरुरत होगी।
  • सबसे पहले आपको वयापार के लिए कुछ चुनिंदा बाजारों को पकड़ना होगा, जहाँ पर आप अपना पेपर प्लेट सेल करना चाहते है।
  • आपको थोक बाजार के साथ साथ आस पास के होटल, रेस्टॉरेंट, फ़ास्ट फ़ूड स्टाल , कैटरर आदि मार्किट पकड़ने की जरुरत होगी। इससे यह होगा की आपका प्लेट बनने के साथ ही बिकना भी शुरू हो जायेगा और आपका बिज़नेस भी बढ़ने लगेगा। Paper Plate Business in hindi

पेपर प्लेट बिज़नेस के लिए जरूरतें | Requirements in Paper Plate Business :

  1. पेपर प्लेट बनाने की मशीन | Paper Plate Making Machine
  2. रॉ मटेरियल | Raw Material
  3. लैंड स्पेस | Land Space
  4. लाइसेंस | License
  5. इलेक्ट्रिसिटी | Electric connection
  6. मजदूर | Worker
  • Paper plate Making Machine : दोस्तों इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन खरीदनी होगी। आप Paper plate making machine को ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते है या फिर आप ऑनलाइन Indiamart की वेबसाइट से भी खरीद सकते है। दोस्तों आप पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन आटोमेटिक , सेमि आटोमेटिक और मैन्युअल भी आता है तो आप अपने इन्वेस्टमेंट के अनुसार कोई भी मशीन लेने के साथ साथ विभिन्न आकर के प्लेट की Dies को भी खरीदना होगा ।

Paper plate business

  • Raw Material : पेपर प्लेट बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको रॉ मटेरियल के तौर पे प्रिंटेड पेपर रोल खरीदना होगा जोकि आपको 30-40 रुपया प्रति किलो मिल जायेगा।

Paper plate business in hindi

  • Land Space : दोस्तों पेपर प्लेट बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुते बड़े जगह की जरुरत नहीं पड़ती है, इस बिज़नेस को आप चाहे तो अपने घर के किसी (10 X 10) कमरे में  सारा सेटअप करके शुरू कर सकते है। वैसे अगर आप थोड़ा बड़े लेवल पर बिज़नेस को करना चाहते है तब आपको गोदाम के लिए भी जगह की जरुरत होगी तब आप इसे 300 sqft से 500 sqft तक के जगह में शुरू कर सकते है ।
  • License : दोस्तों अगर आप Paper Plate Business को छोटे लेवल पर शुरू करते है तब आप बिना किसी लाइसेंस के इसे कर सकते है लेकिन अगर आप इस बिज़नेस को एक बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है तब आपको अपने बिज़नेस का MSME/Udyam Registration करवाना पड़ेगा और उसके साथ साथ आपको GST License लेना होगा। और यदि आप किसी ब्रांड के नाम से अपना प्रोडक्ट को मार्किट में सप्लाई करना चाहते है तब आपको Trade Mark Registration भी करवाना होगा।
  • Electric connection : दोस्तों Paper Plate making machine को चलने के लिए आपको 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेना होगा ।
  • Worker: आप शुरुवात में 2 या 3 मजदूर रख कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। Paper Plate Business in hindi

पेपर प्लेट बिज़नेस में कुल लागत |Paper Plate Business investment :

Paper Plate making business, Paper Plate Business in hindi, Paper Plate Business Profit, Paperplate business investment :

दोस्तों पेपर प्लेट बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें जो इन्वेस्टमेंट है वो बहुत सारी चीजों पर निर्भर करती है।

  • जैसे की आप इसे कितना बड़ा लेवल पर शुरू करना चाहते है।
  • आप किस टाइप का मशीन खरीदते है – आटोमेटिक, सेमि आटोमेटिक या मैन्युअल।
  • अगर आप मैन्युअल मशीन से इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप इसे 25 से 30 हजार रूपये में शुरू कर सकते है ।
  • अगर आप सेमि ओटोमेटिक मशीन से इस बिज़नेस को शुरू करते है तब इसे 45 से 50 हजार रूपये में शुरू कर सकते है ।
  • और अगर आप इस बिज़नेस को फूल आटोमेटिक मशीन लेकर शुरू करना चाहते है तब आपको 1 लाख रुपया तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।

लेकिन दोस्तों यहाँ एक बात पर ध्यान देने की जरुरत है की अगर आप फूल आटोमेटिक मशीन से Paper Plate Business शुरू करते है तो आपको इन्वेस्टमेंट ज्यादा करना तो पड़ेगा लेकिन आपका प्रोडक्शन काम समय में ज्यादा होगा और आपको मजदूर की आवस्यकता भी काम होगी ।

पेपर प्लेट बिज़नेस में मुनाफा |Paper Plate business Profit:

Paper Plate making business, Paper Plate Business in hindi, Paper Plate Business Profit, Paperplate business investment :

  • दोस्तों Paper Plate Business में इनकम की बात करे तो इसमें इनकम आपके प्रोडक्शन और आपके बिक्री पर निर्भर करता है।
  • वैसे तो यह बिज़नेस एक सदाबहार बिज़नेस है जो की हमेसा डिमांड में रहता है और आप इसे काम लागत में शुरू भी कर सकते है।
  • तो अब चलिए इसमें प्रॉफिट की बात करते है, दोस्तों जैसा की मैंने पहले भी बताया की आप पेपर प्लेट बिज़नेस में ज्यादा प्रॉफिट आपके प्रोडक्शन पर डिपेंड करता है आप प्रतिदिन कितना माल बना रहे है और मार्किट में कितना सेल कर रहे है।
  • दोस्तों अगर आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल पर शुरू करते है तब आप इससे 10% -15% तक का प्रॉफिट कमा सकते है और अगर आप इसे बहे लेवल पर शुरू करते है तब इस बिज़नेस से 20%-25% तक का प्रॉफिट कमा सकते है।
  • अगर महीने की कमाई की बात करे तो, यदि आप शुरुवात में 2.5 – 3 लाख रूपये लगाकर इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप आराम से 35 से 40 हजार रुपया महीना कमा सकते है।

पेपर प्लेट बनाने का तरीका | Paper Plate making process :

Paper Plate making business : दोस्तों पेपर प्लेट बनाने का तरीका काफी सरल है, इसे कोई भी बड़े आसानी से बना सकता है। पेपर प्लेट बनाने का तरीका निचे स्टेप बाई स्टेप दी गई है, आप इसे फॉलो कर के पेपर प्लेट बनाना सिख सकते है ।

  • दोस्तों सबसे पहले आप जो साइज का प्लेट बनाना चाहते है उस साइज का डाई को मशीन में फिट कर ले उसके बाद Paper Plate making machine को चालू कर ले, उसके बाद पेपर को जरुरत के हिसाब से जो साइज का प्लेट बनाना चाहते है उस साइज से थोड़ा बड़ा आकर में काट ले।
  • अब इस कटे हुए पेपर को डाई के निचे जो जगह हे उस पर रखना होगा, अगर आपके बस 2 डाई वाली मशीन है तो आप दोनों तरफ कटे हुए पेपर को एक साथ रखेंगे। एक बार में एक डाई से 11 पेपर बनकर तैयार की जाती जाती तो 2 डाई वाली मशीन होने से एक बार में 22 पेपर प्लेट बनकर तैयार हो जाएगी।
  • अब इसके बाद मशीन के हैंड लिवर को गिरना होगा जिससे की दोनों डाई के निचे रखे गए पेपर पर डाई गिरेगी और प्रेस होकर प्लेट की डिजाइन में प्लेट बनकर तैयार हो जाएगी ।

और पढ़े : वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? How to get Wow Momo Franchise?

और पढ़े : अमूल पार्लर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? How to get Amul Parlour Franchise ? 

पेपर प्लेट बिज़नेस मार्केटिंग | Paper Plate Business Marketing :

Paper Plate making business : दोस्तों आपको अपने पेपर प्लेट बिज़नेस से ज्यादा मुनाफा कमाने और इस बिज़नेस को और भी बड़ा बनाने के लिए आपको इसके मार्केटिंग पर ज्यादा फोकस करना होगा, आपको मार्किट में अपना पहचान बनाना पड़ेगा और दोस्तों पहचान बनाने के लिए आपको प्रचार प्रसार करना पड़ेगा जिसके लिए आप मार्किट में जगह जगह अपना बिज़नेस का पोस्टर या बैनर लगा सकते है और उसके साथ साथ अख़बार में विज्ञापन भी दे सकते है। आप सोशल मिडिया जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर पर ads दे सकते है इससे आपका बिज़नेस का प्रचार प्रसार अच्छा होगा और आपका सेल भी बढ़ जायेगा ।

पेपर प्लेट बिज़नेस का सेटअप कैसे कैसे |How to start Paper Plate making business :

Paper Plate making business :दोस्तों अगर आप चाहते है की पेपर प्लाटे बिज़नेस का सेटअप अच्छे तरीके से कर के इस बिज़नेस को शुरू करे तो, इसके लिए निचे दिए गए वीडियो में भी स्टेप बाई स्टेप सारा जानकारी अच्छे से बताई गई गई तो आप इस वीडियो की सहायता से पेपर प्लेट बिज़नेस से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर के अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है ।

Paper Plate making business, Paper Plate Business in hindi, Paper Plate Business Profit, Paperplate business investment, Paper Plate making machine : दोस्तों अगर आपको Paper Plate Business in hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे। और आपको बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लीक करे https://businesssurukare.com धन्यवाद्।

Leave a Comment