रेम्को सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? |How to Apply for Ramco Cement Dealership :
नमस्कार दोस्तों, आज हमलोग बात करेंगे की अगर आप सीमेंट का डीलरशिप लेकर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो, आपके लिए Ramco cement डीलरशिप (Ramco Cement Dealership) एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। क्युकी Ramco cement आज के समय में बड़े लेवल पर सीमेंट का उत्पादन करती है और इसके सीमेंट का डिमांड भी बहुत ज्यादा है।
Ramco Cement Limited, दक्षिण भारत के एक प्रसिद्ध वयापारिक समूह, रेम्को समूह की प्रमुख कंपनी है, जिसका मुख्यालय (Headquarter) चेन्नई में है। यह कंपनी हर साल 30 मिलियन टन सीमेंट का निर्माण कर रही है। Ramco cement कंपनी का प्रोडक्ट बहुत अच्छा होने के कारन अभी इस कंपनी के पास ग्राहकों की कोई कमी नहीं है और कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है इसलिए यह कंपनी और कंपनी से जुड़े लोगो को बहुत फ़ायदा भी हो रहा है, तो यह एक अच्छा अवसर है रेम्को सीमेंट कंपनी के साथ जुड़ने का और इसका डीलरशिप लेकर महीने का अच्छा मुनफा कमाने का।
तो आज इस आर्टिकल में Ramco Cement Dealership के बारे में विस्तार से जानेंगे, की कोई भी रेम्को सीमेंट का डीलरशिप (Ramco cement dealership) कैसे ले सकता है, कितना पैसा निवेश (Investment) करना पड़ेगा, और कितना मुनाफा (Profit & Margin) मिलता है। और इसका डीलरशिप लेने में किन किन दस्तावेजों (Documents) की जरुरत पड़ेगी और इससे जुडी हर बात जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंतिम तक पढ़े।
रेम्को सीमेंट कंपनी का डिटेल्स |Ramco Cement Company’s Details:
Website | www.ramcocements.in |
Type | Privately Held |
Founded | 1961 |
Headquarters | Chennai , Tamilnadu |
Industries | Wholesale Building Materials |
Company size | 1,000 + employees |
Specialties | Ramco Supergrade, Ramco sulphate Resisting Cement, Ramco Super Fast, Ramco Super Plaster |
रेम्को सीमेंट डीलरशिप क्यों लेने चाहिए ? |Why to choose Ramco Cement dealership?
- रेम्को सीमेंट भारत की लीडिंग सीमेंट कंपनियों में से एक है , यह अडानी समूह का सदस्य है
- रेम्को सीमेंट भारत की विविध टिकाऊ व्यवसायो का सबसे बड़ा और सबसेटेजी से बढ़ने वाला पोर्टफोलियो है।
- पूरे देश में इसके पास 6 निर्माण इकाईया , 8 से ज्यादा तैयार मिक्स कंक्रीट प्लांट , 6600 से ज्यादा प्रतिभाशाली कर्मचारी हैं |
- पूरे देश में इसके 26,000 से ज्यादा रिटेलर और डीलर विक्रेताओं का विशाल वितरण नेटवर्क हैं, जोकि कंपनी के प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट कस्टमर तक पहुंचते है ।
- यह पूरे देश में फैला हुआ हैं |
- इनकी डीलरशिप आप बहुत कम पूंजी से शुरु कर सकते हैं |
- यह अच्छा मुनाफा देता हैं |
और पढ़े :- अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? How To Get UltraTech Cement Dealership ?
और पढ़े : सिएट टायर डीलरशिप कैसे ले ? How to get CEAT tyre dealership ?
Ramco Cement के प्रोडक्ट्स |Ramco Cement Products :
Ramco cement कंपनी में बहुत सरे अलग-अलग प्रोडक्ट्स आते है जिसके बारे में पूरा डिटेल्स निचे दिया हुआ है :-
Product Details: https://www.ramcocements.in/offering/cement
Ramco Cement डीलरशिप लेनी की योग्यता |Basic Criteria for Ramco Cement Dealership:
- एप्लिकेंट का उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिये |
- आवेदक की योग्यता 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए |
- आवेदक पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाइये |
- आवेदक को सीमेंट व्यवसाय के बारे में जानकारी होना चाहिये |
रेम्को सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज़ |Documents Required for Ramco Cement Dealership :
- आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड , पैन कार्ड और मतदाता कार्ड |
- निवास प्रमाण पत्र :- बिजली बिल और राशन कार्ड |
- योग्यता प्रमाण पत्र
- फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर
- जीएसटी नंबर |
- करंट बैंक अकाउंट और चेक बुक |
- आउटलेट व्यापार लाइसेंस |
- किराया समझौता |
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) |
- दुकान समझौता / बिक्री विलेख |
रेम्को सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक जगह |Required Space for Ramco Cement Dealership :
यदि आप Ramco cement Dealership का व्यापार करना चाहते हैं तो आपके पास एक व्यावसायिक दूकान होनी चाहिये जिसकी जगह लगभग 500 से 600 वर्ग फुट होना चाहिए। और अगर आप रेम्को सीमेंट के साथ – साथ अपने दुकान में और भी कोई बिल्डिंग मैटेरियल्स को सेल करना चाहते है तब आपको और भी बड़े क्षेत्र वाले दुकान की आवश्यकता होगी ।
- न्यूनतम क्षमता :- 5000 किलोग्राम ।
- दुकान :- 100 से 150 वर्ग फुट होना चाहिए ।
- गोदाम :- 400 से 500 वर्ग फुट होना चाहिए।
आप दुकान या गोदाम ऐसी जगह पर ले जहा सीमेंट का डिमांड बहुत ज्यादा हो और आप यह भी सुनिश्चित कर ले की आपकी दुकान या गोदाम के आगे पर्याप्त स्थान हो जिससे की माल चढाने और उतरने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।
रेम्को सीमेंट डीलरशिप में लागत |Ramco Cement Dealership Investment :
यदि आप Ramco cement Dealership का व्यापार करना चाहते हैं तो आपको शुरुवात में लगभग 5 लाख से 8 लाख रुपया निवेश करना होगा। और अगर आपके पास इतना धनराशि नहीं है तो आपको बता दूँ की भारत सरकार द्वारा एक स्कीम निकली गई है जिसका नाम है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, आप इस योजना के तहत बहुत ही कम बयाज पर बैंक से लोन ले कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है, बस उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना चाहिए । Ramco cement Dealership लेने में जो भी खर्च होता है उसका पूरा डिटेल निचे दिया हुआ है।
- डीलरशिप सुरक्षा जमा :- आपको 1 से 2 लाख जमा करना होगा | अधिकतम आप 5 लाख जमा कर सकते हैं जिसमें कंपनी आपको लगभग 4-5% प्रतिवर्ष ब्याज देगी |
- प्रारंभिक स्टॉक खरीद :- शुरु में आपको कम से कम 1 लाख से 1.5 लाख का माल लेना होगा। ( कंपनी शुरू में आपको 100 टन माल लेने के लिए बोलेगा पर आप 300 bags लेके शुरू कर सकते है ) |
- दुकान आंतरिक और गोदाम :- इसमें आपको 1 से 2 लाख का खर्च आएगा ।
- लोडिंग और अनलोडिंग के लिए लेबर (पहले महीने का वेतन) :- 21,000 (तीन व्यक्ति के लिए )
- दुकान और गोदाम की लागत :- दुकान लेने का खर्च आपके दुकान का क्षेत्र या आपकी दुकान के स्थान पर निर्भर करता है।
- डिलीवरी के लिए वाहन :- यदि आवश्कता हैं |
रेम्को सीमेंट डीलरशिप का प्रॉफिट मार्जिन |Ramco Cement Dealership Profit Margin :
दोस्तों आपको ये तो पता ही होगा की सीमेंट का दाम और उसपे मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन हर समय एक जैसा नहीं रहता, कम-ज्यादा होते रहता है। वैसे अगर आप रेम्को सीमेंट का डीलरशिप लेते है तो आपका प्रॉफिट आपके कुल बिक्री पे निर्भर करेगा आप जितना ज्यादा सेल करेंगे आपको उतना ही प्रॉफिट होगा । फिर भी आपको बता दे की आपको आपके बिक्री पे 3% से 8% तक का प्रॉफिट होगा और 10 रुपया से 25 रुपया तक का फ़ायदा प्रति सीमेंट बैग पर होगा।
कंपनी के तरफ से आपको मार्केटिंग में भी सहायता मिलती है जिससे की आपके बिक्री में किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाला है। और आपकी कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाएगी ।
यदि आप कंपनी की मासिक बिक्री को पूरा करने में सक्षम होते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से बोनस मिलेगा । यह सब योजना 6 से 8 महीने काम करने के बाद शुरू होती है। अगर आप बिक्री लक्ष्य को पूरा करते है तब आपको 6% लाभ मार्जिन मिल सकता है । आपको कम से कम प्रति माह 5000 किलोग्राम की बिक्री करनी होगी ।
और पढ़े : जेके लक्ष्मी सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? How to get JK Lakshmi Cement dealership ?
और पढ़े : डालमिया सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ? How to get Dalmia Cement dealership ?
रेम्को सीमेंट डीलरशिप के लिये आवेदन कैसे करे |How to apply for Ramco Cement Dealership ?
अगर आपको Ramco Cement Dealership लेना है तो आपको सबसे पहले अपने एरिया सेल्स ऑफिसर (Area sales officer) से संपर्क करना होगा। आप एरिया सेल्स ऑफिसर का नंबर, Ramco cement कंपनी के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 044-28478666 पर कॉल कर के प्राप्त कर सकते है।
या फिर आप Ramco cement के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी कंपनी से डीलरशिप के लिए संपर्क कर सकते है। उसके लिए निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ।
- Website:- Click Here
- ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे, हर राज्य डीलरशिप के लिए Emails and Phone number दिया हुआ है।
- आप Ramco Cement Dealership के लिए कंपनी को Mail या Whatsapp कर सकते है।
- आपको 24 घंटा के अंदर कंपनी के मैनेजर का कॉल आएगा ।
Ramco cement Dealership के लिए आवेदन करने से पहले, सुनिश्चित कर ले की आपके क्षेत्र में डीलरशिप के लिए खाली जगह है। क्युकी ऐसे में आपको डीलरशिप मिलने की उम्मीद काम होगी। और अगर आपके क्षेत्र में डीलरशिप के लिए खली जगह है तब आप आराम से अप्लाई कर सकते है ,उसके बाद जब आपके एरिया सेल्स ऑफिसर से आपकी एक बार बात चित हो जाएगी तब वो आपके सीमेंट डीलरशिप की दुकान को अच्छी तरह से खोलने और उसे मैनेज करने में आपका मदद करेगा।
Ramco Cement डीलरशिप के लिये संपर्क करे |Ramco Cement Dealership Contact Number :
अगर आप Ramco cement कंपनी से और कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस 8002103311 टोल फ्री नंबर पे कॉल कर सकते है, और निचे इस कंपनी का पता भी दिया हुआ है ।
Corporate:-
The Ramco Cements Limited (Formerly Madras Cements Ltd)
Auras Corporate Centre
98-A Dr. Radhakrishnan Salai
Mylapore, Chennai- 600004
Phone no. : 044-28478666, 044-28478656
Email: rrkn@ramcocements.co.in
Fax: 044-2878676
Whatsapp: 9150023245
Ramco Cement डीलरशिप प्राप्त करने की प्रक्रिया |Ramco Cement Dealership Taking Process :
- सबसे पहले आपको मैनेजर को अपनी स्टोर की तस्वीर घीच और विवरण भेजनी होगी |
- वे आपके क्षेत्र का ठीक से सर्वेक्षण करेंगे, और आपसे चर्चा करेंगे।
- क्षेत्र प्रबंधक से बैठक के बाद वे तय करेंगे कि वे मंजूर करेंगे या नहीं।
- अगर आपको मंजूरी मिल जाती है तब आपके और कंपनी के बिच समझौता होगा |
- फिर आपके एरिया मैनेजर आपकी मदत करेंगे | आपका बिज़नेस बैठाने में और दस्ताबेज तैयार करने में |
- वो लोग आपको ट्रेनिंग देंगे और सेल्स मैन आपके साथ काम करेगा |
- इस प्रक्रिया में 30 दिन लगते हैं।
- एसीसी सीमेंट डीलरशिप आप 10-15 दिनों के बाद शुरू कर सकते हैं।
एफऐक्यू (FAQ):
Q. Ramco cement डीलरशिप व्यवसाय एक अच्छा विचार है या नहीं ?
Ans: हर चीज के दो पहलू होते हैं, एक फायदे और कुछ नुकसान। इसलिए अगर आप अपनी दुकान ऐसी जगह खोल रहे हैं जहां सीमेंट की डिमांड बहुत ज्यादा है तो आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं और कमाई भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए सीमेंट की दुकान खोलने से पहले अपने क्षेत्र में सर्वे कर लें।
Q. Ramco cement डीलरशिप लाभदायक है या नहीं ?
Ans: हाँ, यह कंपनी प्रति बोरी पर लगभग 10 से 25 रुपये अधिक लाभ प्रदान करती है। वैसे इस बिजनेस में मार्जिन समय-समय पर बदलता रहता है। और अगर आप सीमेंट डीलरशिप बिजनेस से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो हर सीमेंट कंपनी का एक टारगेट और कोई न कोई स्कीम होती है। इसलिए, यदि आप अपना बिक्री लक्ष्य प्राप्त करते हैं तो आप योजनाओं के लिए पात्र होंगे।
Q. Ramco Cement डीलरशिप लेने के लिए कितना पैसा निवेश करना होता है?
Ans. यदि आप Ramco cement Dealership का व्यापार करना चाहते हैं तो आपको शुरुवात में लगभग 5 लाख से 8 लाख रुपया निवेश करना होगा।
हमें उम्मीद है कि आपको Ramco cement Dealership पर यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ना पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारीपूर्ण लेखों के लिए Business Suru Kare पर विजिट करते रहें धन्यवाद् ।