वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? Wow Momo Franchise Cost |Wow Momo Franchise in hindi
दोस्तों क्या आप भारत में किसी मोमो कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर अच्छा पैसा कमाना चाहते है? तो आपके लिए वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी wow momo franchise लेना बेहद अच्छा साबित होगा। किउकी यह एक अच्छी फ्रैंचाइज़ी है, भारत में सभी फ़ास्ट-फ़ूड रेस्टॉरेंट ब्रांडो में से वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी सबसे अच्छी है, यह कंपनी आपके बिज़नेस सेटअप करने के साथ साथ आपके मार्केटिंग में भी पूरा सहयोग करती है। आप वाओ मोमो की फ्रैंचाइज़ी आसानी से ले सकते है और यह कंपनी प्रॉफिट मार्जिन भी ज्यादा देती है तो आप इसकी फ्रैंचाइज़ी लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। Wow Momo Franchise in hindi
तो आज के इस आर्टिकल में हमलोग बात करेंगे वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी के बारे में, की आप वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है, इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने में कितना लागत लगता है और कितना मुनाफा होता है?
- वाओ मोमो फ़ास्ट फ़ूड रेस्टॉरेंट की एक भारतीय श्रृंखला है, जिसका मुख्यालय कोलकाता, वेस्ट बंगाल में है।
- वाओ मोमो नेपाल और तिब्बत के वयंजनो में विशेषज्ञता वाले फ़ास्ट फ़ूड रेस्तरां कंपनी है ।
- यह कंपनी 2008 में सागर दरयानी और बिनोद होमगाई के द्वारा कोलकाता में स्थापित हुई थी ।
- वाओ मोमो कंपनी पिछले 13 सालो से बिज़नेस कर रही है और यह कंपनी ने अपना नेटवर्क के साथ साथ अपने ग्राहकों के दिलो में भी अपनी जगह बनाई है
- आज के समय में वाओ मोमो कंपनी भारत में फ़ास्ट फ़ूड रेस्टॉरेंट ब्रांडो में से एक है और अभी यह कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है, इसके लिए यह कंपनी भारत के सभी राज्य में अपना ब्रांच खोलने के लिए अपनी फ्रैंचाइज़ी दे रही है, जिससे की यह कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सके।
- अभी वर्त्तमान में वाओ मोमो कंपनी का विस्तार कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कानपूर, लखनऊ, कोच्ची, भुबनेश्वर, कुट्टक, पूरी, पुणे, और हैदराबाद शहरों में है ।
- अक्टूबर 2018 तक वाओ मोमो की भारत में 350+ आउटलेट्स 17 शहरों में थी।
और पढ़े : मोमो नेशन कैफ़े फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | How to get Momo Nation Cafe franchise ?
और पढ़े : हल्दीराम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | How to get Haldiram franchise ?
वाओ मोमो कंपनी का डिटेल्स |Wow Momo Company’s Details:
Website | https://wowmomos.in/ |
Type | Privately Held |
Industry | Food and Beverage Services |
Founded | 2018 |
---|---|
Headquarters | Kolkata, West Bengal |
Company size | 1,001-5,000 employees |
Specialties |
Fast Food |
वाओ मोमो का इतिहास |Company’s History :
वाओ मोमो के संस्थापक सागर दरयानी और बिनोद कुमार होमगाई है। ये दोनों साथ में ही सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता से अपना ग्रैजुएशन बी कॉम होनोर्स में किया था। और जब ये ग्रैजुएशन के आखिरी साल में थे तब ये MBA या CA करने का सोच रहे थे, लेकिन उन्हें एक अच्छे बिज़नेस स्कूल में अड्मिशन नहीं मिल पाया। इसके बाद उन्होंने एक छोटी फ़ूड रिटेल चैल खोलने के बारे में सोचा और wow! momo का आईडिया आया। इन दोनों के पास न तो पैसे थे और ना ही बिज़नेस करने का अनुभव था फिर भी शुरुवात में घरवालों से सिर्फ 30 हज़ार रूपये लेकर मोमो का बिज़नेस शुरू किया।
बिज़नेस शुरू करने के बाद, बिनोद उत्पादन और गुणवत्ता की देख रेख करते थे और सागर ब्रांड विस्तार, मार्केटिंग और रिटेलिंग का धियान रखते थे । और उसके बाद उनके ही कॉलेज के एक दोस्त जिनका नाम है शाह मिफ़तौर रहमान, उनसे जुड़ गए जोकि बाद में लागत नियंत्रण और वित्त का ध्यान रखा।
सागर जगदीश दरयानी और बिनोद कुमार होमगाई ने अपना पहला आउटलेट सुपरमार्केट चैन स्पेंसर में खोला यहाँ पर उन्होंने ने पहला दिन 2200 रूपये की बिक्री की थी और महीने के 53 हज़ार की बिक्री की। पहला आउटलेट के सक्सेस के बाद उन्होंने कोलकाता के साउथ सिटी मॉल में अपना दूसरा ब्रांच खोला, इसके बाद उनका टर्नओवर 50 हजार रूपये महीना से बढ़कर 9 लाख रूपये हो गया। और साल 2019 तक में इस कंपनी का टर्नओवर 180 करोड़ सालाना था। टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट द्वारा 130 करोड़ के निवेश के बाद, कंपनी का वैल्यूएशन 2019 में 860 करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जिसके कारण मॉल और टेक पार्क जैसे व्यावसायिक स्थानों में फ़ूड आउटलेट खुल गए।
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी के फायदे |wow momo franchise benefits :
- फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए पहले से कोई अनुभव होने की जरुरत नहीं है ।
- कंपनी के तरफ से ट्रेनिंग और व्यावसायिक विकास प्रदान किया जाता है जिसमें एक स्टार्टअप किट भी शामिल है।
- कंपनी के तरफ से आपको 24×7 सहायता उपलब्ध है ।
- वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी आउटलेट चलने के लिए आपको ढेर सारे कर्मचारी को रखने की जरुरत नहीं है, आप 3-4 कर्मचारी के साथ आसानी से आउटलेट चला सकते है ।
- पूरी तरह से FOCO ( franchise owned company operated)पर आधारित है ।
- होम डिलीवरी और पार्टी आर्डर बिज़नेस ।
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यकताएं |Wow momo franchise requirements :
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जिन चीजों की आवश्यकता होगी वो निचे वन बाई वन दी गई है।
- 250 वर्ग फुट से 300 वर्ग फुट वाली जगह जो की मुख्य स्थान पर हो।
- फ्रैंचाइज़ी फी ( जोकि नॉन रिफंडेबल होता है )
- 3 फेज बिजली सप्लाई और वाटर सप्लाई ।
- मेन पॉवर सप्लाई जरुरत के हिसाब से ( काम से काम 2 आदमी ).
- इन्फ्रास्ट्रक्चर जो की कंपनी द्वारा ही स्थापित किया जाएगा।
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस प्रारूप |wow momo franchise business Formate :
वाओ मोमो के चार बिज़नेस फॉर्मेट है, जिसके बारे में जानकारी निचे दी गई है।
- डिस्ट्रीब्यूटरशिप :
- फॉर्म शुल्क – 39,000 ( रिफंडेबल है )
- प्रॉफिट मार्जिन – 35% – 40%
- सिक्योरिटी मनी – 6-8 लाख ( बैंक के बयाज के साथ रिफंडेबल है )
- फ्रैंचाइज़ी :
- फॉर्म शुल्क – 28,999 ( रिफंडेबल है )
- प्रॉफिट मार्जिन – 45% – 50%
- सिक्योरिटी मनी – 4-6 लाख ( बैंक के बयाज के साथ रिफंडेबल है )
- कुविक सर्विस रेस्टॉरेंट :
- फॉर्म शुल्क – 18,999 ( रिफंडेबल है )
- प्रॉफिट मार्जिन – 40% – 50%
- सिक्योरिटी मनी – 2-4 लाख ( बैंक के बयाज के साथ रिफंडेबल है )
- टेक अवे कीओस्क मॉडल :
- फॉर्म शुल्क – 15,999 ( रिफंडेबल है)
- प्रॉफिट मार्जिन – 30% – 35%
- सिक्योरिटी मनी – 1-2 लाख ( बैंक के बयाज के साथ रिफंडेबल है )
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जगह की आवश्यकता |wow momo franchise space requirement :
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जो जगह की जरूरत होती है वो इस बात पर निर्भर करता है की आप वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी किस स्थान पर खोलना चाहते है और साथ – साथ इस बात पर भी निर्भर करता है की आप वाओ मोमो की कोनसी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है किउकी सभी तरह के मॉडल के लिए अलग-अलग जगह की आवश्यकता होती है, निचे सभी तरह के बिज़नेस मॉडल के लिए आवश्यक जगह के बारे में बताया गया है ।
- डिस्ट्रीब्यूटरशिप : डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आपके पास काम से काम 500 वर्ग फुट से 800 वर्ग फुट क्षेत्र होना चाहिए ।
- फ्रैंचाइज़ी : वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको 400 वर्ग फुट से 450 वर्ग फूर क्षेत्र की जरुरत होगी ।
- कुविक सर्विस रेस्टॉरेंट : इसके लिए आपको 250 वर्ग फुट से 300 वर्ग फुट वाली क्षेत्र की आवश्यकता होगी ।
- टेक अवे कीओस्क मॉडल : कीओस्क मॉडल के लिए आपके पास 100 वर्ग फुट से 150 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए ।
यहाँ धियान देने वाली बात यह है की , आप जो भी मॉडल चुनते है वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए तो आपको 18% GST का भुगतान करना होगा। फ्रैंचाइज़ी का जो मालिक होगा उन्हें उनकी पूरी निवेश राशि 8-9 महीने में वापस मिल जायेगा। और कंपनी आपसे 2% रॉयल्टी भी लेगी ।
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी का मूल्य |Wow momo franchise cost :
Wow Momo franchise Cost : अगर आप वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आपको लगभग 8 लाख से 10 लाख रूपये लगेंगे और अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बहुत काम बयाज पर अपने बिज़नेस के लिए बैंक से लोन ले सकते है, बस उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी कागजात होना चाहिए ।
निचे लागत के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है ।
इन्वेस्टमेंट | मूल्य |
कुल लागत की जरूरत | 8,00,000 रुपया – 10,00,000 रुपया |
300 वर्ग फुट जगह के लिए मासिक भाड़ा | 30,000 रुपया |
4 कर्मचारी की कुल वेतन | 40,000 रुपया |
अन्य खर्च | 5,000 रुपया |
कुल मासिक खर्च | 55,000 रुपया |
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी की प्रॉफिट मार्जिन |Wow momo franchise Profit Margin :
अगर आप कोई भी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस करते है तो आपका प्रॉफिट आपके कुल सेल पे निर्भर करता है, आपका जितना ज्यादा सेल होगा आप उतना ज्यादा ही मुनाफा कमाएंगे। लेकिन अगर आप वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी लेके बिज़नेस शुरू करते है तो महीने के 80,000 रुपया से 1,00,000 रुपया प्रति महीना प्रॉफिट कमाने का उम्मीद रख सकते है । वैसे तो आप इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने में जितना पैसा निवेश कर रहे है वो आपको 8 से 9 महीने की कमाई से चुकता हो जायेगा।
प्रतिदिन ग्राहकों की संख्या | 50 |
प्रति ग्राहक से आर्डर का मूल्य | 200 रुपया |
कुल निवेश की जरुरत | 8,00,000 रुपया |
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी से प्रतिदिन की कमाई | 10,000 रुपया |
आउटलेट से महीने की कुल कमाई | 3,00,000 रुपया |
ग्रॉस प्रॉफिट | 1,50,000 (3,00,000 का 50% ) |
कुल प्रोफिट | (1,50,000 – 55,000) = 95,000 रुपया |
कंपनी के तरफ से शुरुवात में वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी को दी जाने वाली स्टार्ट-अप किट |Start-up Kit Provided बी Company:
- इलेक्ट्रिक ओवन, फ्रायर, लोया बनाने वाली मशीन, मिक्सर, ग्रिलर ।
- रेफ्रीजिरेटर, डीप फ्रीजर, स्टीमर, किचन एक्सेसरीज और मसाले ।
- इंफ्रास्ट्रक्चर, फॉल सीलिंग, फर्नीचर्स, और डेकोरेटिंग किआ सामान ।
- POS मशीन, बिलिंग मशीन, कॅश काउंटर, डिस्प्ले कंटेंट्स, इत्यादि ।
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required documents :
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जिन दस्तावेजों की जरुरत होती है वो निचे दी गई है।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिशन फॉर्म ।
- ओनर का पेन कार्ड ।
- ओनर का आधार कार्ड।
- 3 माह का बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट्स PDF फॉर्मेट में ।
- दुकान का फोटो ।
- दुकान का बिजली बिल या दुकान का पंचनामा ।
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी कांटेक्ट डिटेल्स |wow momo contact details :
Wow Momo contact details : वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी से सम्बंधित आपको और भी कोई जानकारी चाहिए तो, निचे दिए हुए एड्रेस पर सीधा संपर्क कर सकते है, या फिर आप दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है ।
Corporate Office:
Raja Subodh Chandra Mullick Road, 24 Shyama Pally Kolkata, West Bengal-700032 India.
Email: support@wowmomos.in & info@wowmomos.in
Phone: +91-748434093 , +91-8481061840
और पढ़े : रूपा अंडरगार्मेंट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?
और पढ़े : रेड टेप जूता की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी केलिए अप्लाई कैसे करे |How to apply for wow momo franchise:
वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे
- Visit: wowmomos.in/apply-now/
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करे ।
- जब आप इस लिंक को खोलेंगे तो आपको फ्रैंचाइज़ी फॉर्म दिखेगा ।
- अब आप इस फॉर्म को अच्छी तरह भर ले ।
- उसके बाद आप इसे सक्सेस्स्फुल्ली सबमिट कर दे।
- अब अगर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी टीम आपके फॉर्म को योग्य मानेगी तब आपको एक सप्ताह के अंदर आपको रिप्लाई करेगी।
Steps to get wow momo franchise:
- सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को प्रिंट करना होगा जोकि आपके Email ID/Whatsapp पे भेजा गया होगा ।
- उसके बाद आप उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छे से भर के, जो भी जरुरी दस्तावेज है उसके साथ में सबको उसी Email ID/Whatsapp पे भेजना होगा ।
- अब कंपनी के सत्यापन विभाग द्वारा एक सर्वे किया जायेगा, तब तक आप इंतज़ार करेंगे जब तक की आपको वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी मिलने के लिए आपको कोई कन्फर्मेशन लेटर न मिल जाये।
- कन्फर्मेशन लेटर मिलने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फी का भुगतान करना होगा। भुगतान करने के बी आड़ आपको ट्रांसक्शन आई डी की रसीद भेजनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको (aggrement) अनुबंध अवधी चुनकर अनुबंध फॉर्म में sign-in करना होगा ।
- अनुबंध (Aggrement) की प्रक्रिया करने के बाद आपको भारत सर्कार दवारा जारी NOC की प्रक्रिया पूरा करना होगा।
- NOC प्रक्रिया पूरा होने के बाद फ्रेंचाईजर को वाओ मोनो 40% सिक्योरिटी मनी देना होगा । और फिर उसके बाद उनकी टीम आपको 2 महीने का ट्रेनिंग देंगे की आप मोमो फ्रैंचाइज़ी आउटलेट को कैसे सुचारु रूप से चलाये।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको इस आर्टिकल में वाओ मोमो फ्रैंचाइज़ी से जुडी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर आपको यह पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा तो आप इसे शेयर जरूर करे , धन्यवाद् .
Wow Momo Franchise in hindi, Wow Momo franchise Cost ,